Random-Post

शिक्षक अभ्यर्थियों ने फूंका नियोजन इकाई का पुतला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बेगूसराय सदर : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ के कार्यकर्ताओं ने माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया आरंभ नहीं करने पर गुरुवार को कैंटीन चौक पर जिला नियोजन इकाई का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व कर रहे टीइटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि मेधा सूची प्रकाशन के एक माह बाद भी बेगूसराय के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया आरंभ नहीं की गई है। जिसके कारण अभ्यर्थी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबारों में फरियाद लगा रहे हैं।
परंतु, बार-बार के आश्वसनों के बाद भी अब तक बहाली नहीं की गई है। इससे से क्षुब्ध होकर आज अभ्यर्थियों ने जिला परिषद नियोजन इकाई का पुतला दहन किया। इससे पूर्व अभ्यर्थियों ने हड़ताली मोड़ से नियोजन इकाई का अर्थी जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कैंटीन चौक पहुंचकर पुतला दहन किया। इस अवसर पर संघ के प्रवक्ता हिटलर कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का बहाना बनाते हुए नियोजन इकाई बहाली प्रक्रिया को अधर में लटका रही है। उन्होंने इकाई पर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। मौके पर प्रशांत कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, शंभू कुमार, मंतोष कुमार, अमर कुमार मुखिया, सज्जन, प्रभाकर, निधि प्रिया, राजीव, वीणा कुमारी आदि मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles