डुमरा :
नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की
कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बता दें कि वर्ष 2006 से अब तक नियोजित तमाम
शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. हाइ कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार निगरानी विभाग से नियोजन
की जांच करा रही है. इस कार्रवाई से अवैध रूप से बहाल शिक्षकों में हड़कंप
मच गया है. विभिन्न प्रखंडों से यह सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि जांच के
बाद कार्रवाई के भय से कई नियोजित शिक्षक स्कूल आना छोड़ दिये हैं.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
- दस शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- ऊर्दु एबं बग्ला शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 16.06.2015 को उपलब्ध
- चांदन में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- तीन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- एफआइआर की तैयारी में निगरानी, नपेंगे रेकॉर्ड नहीं देने वाले मुखिया-प्रमुख : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जांच में करें पूरा सहयोग
इधर, निगरानी विभाग के अधिकारियों को जांच में सहयोग के लिए डीइओ
सुरेश प्रसाद ने टीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इनमें क्रमश:
नानपुर बीइओ राकेश कुमार सिन्हा, परसौनी बीइओ सर्वेश दत्त मिश्र व डीपीओ
विद्यानंद सिंह शामिल हैं. डीइओ ने उक्त तीनों अधिकारियों को निगरानी के
इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक के साथ सहयोग करने को निर्देश दिया है.
226 को सौंपा अभिलेख
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पदस्थापित 226 नियोजित उच्चतर माध्यमिक
शिक्षकों का अभिलेख विभाग ने निगरानी को सौंपा है. इसमें डुमरा नगर पंचायत
के 21, नगर परिषद, सीतामढ़ी के 22, नगर पंचायत बेलसंड के एक, नपं बैरगनिया
के पांच, नपं पुपरी के 11 व जिला परिषद के 166 नियोजित शिक्षक शामिल हैं.
बताया गया है कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के बाद अब माध्यमिक शिक्षकों के
अभिलेख को सूचिबद्ध किया जा रहा है. फिर, प्रखंड व पंचायत शिक्षकों के
अभिलेख को सूचीबद्ध किया जा रहा है.
39 बिंदुओं पर होगी जांच
प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में नियोजित शिक्षकों के नाम, पता व
नियोजन इकाई के नाम के साथ नियोजन वर्ष के आधार पर मैट्रिक, इंटर, स्नातक,
स्नातकोत्तर, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, बीटी, डीएड, सीपीएड, बीएड
के विवरण , उत्तीर्ण होने का वर्ष व अनुभव की पूरी विवरण निगरानी को उपलब्ध
कराया गया.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details