Random-Post

शिक्षा विभाग का कमाल, 5 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, 6 हुए बहाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पूर्णिया। सर्वोच्च न्यायालय ने 34,540 प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में प्रथम चरण में 34,474 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी लेकिन 66 की नियुक्ति शेष बची थी। उसी की नियुक्ति के लिए कौंसिलिंग का आयोजन किया गया था। लेकिन 66 में 19 जून को मात्र 5 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने जिला स्कूल के प्रशाल में पहुंचे। लेकिन विभाग ने बहाली 6 शिक्षकों की कर दी।



काउसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 20 जून को नियोजन पत्र दिया जाना था। नियोजन पत्र का वितरण लॉटरी के माध्यम से दंडाधिकारी की मौजूदगी में होनी थी। परन्तु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नही होने के फलस्वरुप नियोजन पत्र वितरित नही हो पाई। बाद में दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति बाद 22 जून को लॉटरी के माध्यम से नियोजन पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा वितरित किया गया।
इस सबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी हारुण ने बताया कि एक महिला अभ्यर्थी जो काफी दूर से आने के कारण काउंसिलिंग में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नही हो पायी दूसरे दिन 20 जून को पहुंची थी। महिला व दूर से आने के कारण सहानुभूति पूर्वक उक्त महिला का काउंसिलिंग में शामिल करते हुए बहाल किया गया है।
बहाल हुए शिक्षक
उर्दू कोटी
1.मो.रहबरे इस्लाम(58) -प्रा.वि.देवीनगर (के.नगर प्रखंड)
2.मो.फैयाज आलम(100)- म.वि.कमलाकुंड (म.वि.कमलाकुंड ,भवानीपुर)
3.शिव कुमार झा (370)-मध्य विद्यालय जियनगंज,कसबा
4.सुकेशी कुमारी (436)-म.वि.किलपाड़ा,बैसा,
5.वीणा कुमारी (600)-म.वि.हरिराही,बी.कोठी
6. बीरेन्द्र कुमार शास्त्री (670)-म.वि.कचनहर, जलालगढ़

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles