Advertisement

अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अगर अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा हुवा है तो सरकार प्रशिक्षित शिक्षको के साथ भी तो न्याय नहीं कर पायी ....सभी संघो के नेता ध्यान दे ......2400 ग्रेड पे का वेतन बैंड 7510 होता है और उसमे 2400 ग्रेड पे जोड़ने पर उसका मूल वेतन 9910 होता है और तब उस पर 113 प्रतिसत डी ए जोड़कर कुल वेतन निर्धारण होता है। 2400 ग्रेड पे वालो का ग्रामीण क्षेत्र का h r a 490 रूपया होता है कुल जोड़ने पर 21,598 रूपया होता है ।
और सभी नेता देख ले की वो इस समय सिर्फ 16118 पर राजी है अतः 21598-16188=5410 रूपये का नुकसान प्रति माह ।
इस तरह न हमको केंद्रीय वेतनमान मिल रहा है न ही राज्य सरकार के कर्मी का अतः मुझ जैसे नादान शिक्षक को जरा ये बताये की आप इस पर सातवे वेतन आयोग की सिफारिसे कैसे लागू करा लेंगे ?? हमारे साथ धोखा होने वाला है कृपया अगली बैठक में आर के महाजन से इस बात को जोरदार तरीके से उठाये अन्यथा घर के न घाट के ....
कृपया ये बात सभी संघ के नेताओ को बताये अधिक से अधिक शेयर करके। आप सबका सुझाव आमंत्रित है ।
राजन राय उ.म.वि. पेनुलाखास, गोपालगंज

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates