Random-Post

10+2 में 2006 से अब तक विभिन्न चरणों में 452 शिक्षक नियोजित, 158 शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी

नवादा (नगर): नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच में बड़ी सच्चई उभर कर सामने आयी है. जिला परिषद व नगर निगम नियोजन इकाइयों द्वारा 10+2 के 452 शिक्षकों का नियोजन किया गया था. जो वर्ष 2006 से अब तक विभिन्न चरणों में हुआ था. इनमें से 279 नियोजित शिक्षकों को ही मानदेय का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. 15 शिक्षकों का नियोजन पिछले माह हुआ है. जबकि, शेष 158 नियोजित शिक्षकों का कोई पता नहीं है.


इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी डीइओ एसके मंडल ने कहा कि शिक्षक किस कारण से नौकरी छोड़ कर चले गये हैं इसका कोई प्रमाण नहीं है. सूत्रों की माने, तो यह बात सामने आ रही है कि शायद शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के डर से ही 158 शिक्षक नौकरी छोड़ दिये होंगे.
23 को समाप्त होगी समयावधि
हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया की रफ्तार धीमी है. हाइकोर्ट द्वारा दिये गये समय की अवधि 23 जून को समाप्त हो जायेगी. जिले में अबतक केवल इंटर विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का ही प्रमाणपत्र निगरानी विभाग को पूरी सूची के साथ सौंपा गया है.
अधिकारियों के अनुसार 20 जून तक हाइ स्कूल के नियोजित शिक्षकों की सूची निगरानी विभाग को सौंप दी जायेगी. इसके बावजूद 187 पंचायत नियोजन इकाइयों व 14 प्रखंड नियोजन इकाइयों मे बहाल शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है. हाइ स्कूल के शिक्षकों की सूची जमा हो जाने के बाद मुख्य रूप से प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयों पर 2006 से अब तक बहाल शिक्षकों के आवेदन पत्र व रोस्टर जमा करने का दबाव बनाया जायेगा.
प्रखंडों मे बीडीओ व बीइओ को सभी नियोजन इकाइयों से आवेदन के साथ संलग्न प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी लेने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, अब तक बहुत हीं कम पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाइयों ने दस्तावेज जमा किये हैं. इसमें भी पूरी सूची नहीं आधी अधूरी हीं रिकार्ड उपलब्ध हो पाया है.
जांच में किया जा रहा सहयोग
निगरानी विभाग को जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है. राज्य स्तर से बार-बार फॉरमेट बदलने के कारण एक हीं सूची को कई बार बनाना पड़ा है. इंटर के शिक्षकों की सूची जमा हो गयी है. 20 जून तक हाई स्कूल की सूची में जमा कर देंगे इसके बाद पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाइयों से आवेदन पत्र के साथ ही तत्कालीन रोस्टर मांगा जायेगा. सूची प्राप्त करने का जिला बीडीओ व बीइओ को सौंपा गया है. यदि तय समय में नियोजित शिक्षकों का आवेदन पत्र एवं रोस्टर प्राप्त नहीं हुआ तो डीएम साहब को इसकी जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई करायी जायेगी.
एसके मंडल, प्रभारी डीइओ सह जांच नोडल पदाधिकारी

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles