; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

फर्जी शिक्षकों को ढूंढ रही निगरानी की निगाहें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमुई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बहाल शिक्षकों को निगरानी की निगाहें ढूंढ रही हैं। 11 जून से उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। जमुई से निगरानी की चार टीमें विभिन्न विश्व विद्यालयों के लिए रवाना हो गई है जो वहां स्नातक तथा स्नाकोत्तर प्रमाण पत्रों की जांच करेगी। ये टीम तिलकामांझी विश्व विद्यालय भागलपुर, भीम राव अम्बेडकर मुजफ्फरपुर, कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छपरा, बीपी मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा गई है। जहां जिला परिषद जमुई, नगर परिषद जमुई तथा नगर पंचायत झाझा नियोजन इकाई के तहत बहाल 78 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कर अपनी रिपोर्ट बनाएगी।

विश्वविद्यालय की खाक छान रही निगरानी टीम
निगरानी टीम में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। निगरानी की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार झा कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी काशी पासवान की टीम टीएनबी भागलपुर तथा बीपी मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा गई है। वहीं मजहर आलम प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भीम राव अम्बेदकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर गए हैं।
78 प्लस टू शिक्षकों को हो रही जांच
11 जून से 18 जून तक प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत 78 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें जिला परिषद के 55, नगर परिषद के 14 तथा नगर पंचायत झाझा के चार शिक्षक शामिल हैं। 15 जून को उक्त शिक्षकों के मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए निगरानी की टीम पटना जाएगी।
39 बिंदुओं पर हो रही निगरानी की जांच
निगरानी टीम द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच 39 बिंदुओं पर की जा रही है। टीम द्वारा इन्हीं 39 बिंदुओं के आधार पर नियोजित शिक्षकों से जानकारी एकत्र कराई जा रही है जिसका डाटा बेस तैयार डीईओ आफिस में कराया जा रहा है। जिसमें नाम, पता, नियोजन इकाई, मैट्रिक, इंटर स्नातक, प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारी मांगी गई है।
जांच से सहमे हैं नियोजित शिक्षक
निगरानी की जांच शुरु होने के साथ ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। शिक्षकों के बीच संशय की स्थिति बनी है। शिक्षकों से कभी 39 कालम तो कभी 83 कालम का फारमेट भराया जा रहा है। जिस कारण शिक्षक परेशान हैं।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news