ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।
- निगरानी जांच से अपने को बचाने में लगे मुखिया व सचिव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लगायी महापंचायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- विवि पहुंची निगरानी टीम, टीआर खंगाला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- नियुक्ति की कई फाइलें गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
इसलिए अनट्रेंड का न्यूनतम वेतन अब 11076 रुपए हो जाएगा, जो अभी 9000 है। बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के साथ शिक्षक संघों की इस संबंध में विस्तार से वार्ता हुई। प्रधान सचिव ने संघ के प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी और इस पर उनलोगों की प्रतिक्रिया जानी। पर शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनलोगों को 9300-34800 का ही वेतनमान चाहिए। संघ नेताओं की अगली वार्ता मुख्य सचिव के साथ होगी। कुछ संघ के प्रतिनिधियों से गुरुवार को भी वार्ता होगी। इसके बाद इस प्रस्ताव को लागू करने पर अंतिम निर्णय होगा। नया वेतनमान एक जुलाई के प्रभाव से मिलेगा।
नियोजन इकाई के बाहर तबादला नहीं
शिक्षा विभाग ने संघ के प्रतिनिधियों को साफ कर दिया कि नियोजन इकाई से बाहर तबादले का लाभ नियोजित शिक्षकों को अभी नहीं दिया जाएगा है। अभी सिर्फ वित्तीय मामलों पर निर्णय हो रहा है। गैर वित्तीय मांगों पर बाद में कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव केशव कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कह दिया है कि 9300-34800 से कम का वेतनमान मान्य नहीं होगा।
अनट्रेंड को ग्रेड पे नहीं, ट्रेंड के लिए तीन तरह का ग्रेड पे
प्राथमिक को ग्रेड पे 2000, मध्य और माध्यमिक को 2400 व उच्च माध्यमिक शिक्षक को 2800 ग्रेड पे मिलेगा। वरीयता का लाभ भी। 2006 में बहाल शिक्षकों को दो इंक्रीमेंट, 2010 में बहाल को एक इंक्रीमेंट अलग से मिलेगा।
