गोपालगंज :
जिले के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वैसे शिक्षक जो बिना सूचना
के विद्यालय से तीन माह से गायब हैं, उनकी बरखास्तगी तय है. इसको लेकर
शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 64 है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
- घट रही शिक्षकों की संख्या : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर गाज गिरनी तय, निगरानी की टीम जिले में कल धमकेगी
- शिक्षक नियुक्ति संबंधी जानकारी मांगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दो माह में शिक्षकों की नियुक्ति : सीएम - बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- ट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
डीएम ने डीइओ को ऐसे शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने
का आदेश दिया है. इसको लेकर डीइओ ने सभी प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव, सभी
पंचायत नियोजन इकाई के सचिव व सभी बीइओ को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश
दिया है. किसी भी लापरवाही की जवाबदेही संबंधित बीइओ की होगी. बीइओ
कार्रवाई की सूचना डीइओ को देना सुनिश्चित करें, ताकि इसकी जानकारी डीएम को
दी जा सके.
बिना सूचना के स्कूल से गायब रहनेवाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई
शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे शिक्षकों को
चिह्न्ति कर बरखास्त करने का आदेश दिया है. इस आदेश से गैरहाजिर रहनेवाले
शिक्षकों में खलबली मच गयी है.
बीइओ को भी इस आशय का आदेश दे दिया गया है.
क्या है नियमावली
पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)नियमावली 2012 एवं नगर
प्रारंभिक शिक्षा (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 के नियम 17 में
स्पष्ट है कि जो शिक्षक 90 दिनों तक अपने-अपने विद्यालयों से अनुपस्थित
रहते हैं, उन्हें उक्त नियमावली के तहत नियम 15 (छह) के प्रावधानों के तहत
स्पष्टीकरण पूछते हुए अनुशासनिक कार्रवाई कर सेवा मुक्त करने की कार्रवाई
की जा सकती है.
कुचायकोट : डीइओ अशोक कुमार ने शनिवार को प्रखंड के कई विद्यालयों की
जांच की. इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय, गोपालपुर परसौनी के प्रधानाध्यापक
अनुपस्थित पाये गये. कार्यालय में ताला बंद था. शिक्षिका सोनी राय बिना
सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित पायी गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि रिचा मिश्र विद्यालय नहीं आती हैं. ग्रामीणों
ने प्रधानाध्यापक द्वारा उनकी हाजिरी बनाने का आरोप लगाया. राधाकृष्ण
संस्कृत उच्च विद्यालय, अमवा बथना में छह शिक्षक अनुपस्थित मिले. नवसृजित
प्राथमिक विद्यालय, किनवारी टोला बंद पाया गया.
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, राजाराम नरहवा में एक शिक्षक अनुपस्थित
पाये गये. अपग्रेड उच्च विद्यालय, छतरपट्टी में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये
गये. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, कुरमी टोले में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले.
अपग्रेड उच्च विद्यालय, पुरखास में प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक
अनुपस्थित मिले. जयंती कुमारी शिक्षिका लंबे समय से अनुपस्थित मिलीं. डीइओ
ने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग
की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीएम के आदेश के आलोक में विभागीय निर्देश व नियमावली के तहत सारे
कार्य किये जायेंगे. लगातार बिना सूचना के 90 दिनों से अनुपस्थित
शिक्षकों को बरखास्त करने के लिये संबंधित नियोजन इकाइयों को पत्र दिया जा
रहा है. इसमें किसी भी तरह की अनियमितताएं बरदास्त नहीं की जायेगी.
अशोक कुमार, डीइओ
गैरहाजिर शिक्षकों में हड़कंप
डीइओ द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई से बिना सूचना के 90 दिनों से
अपने-अपने विद्यालयों से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों में हड़कंप है. विभाग
द्वारा अपनायी जा रही सख्त कार्रवाई से उनकी नौकरी जानी तय मानी जा रही
है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details