Random-Post

17 फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जदिया. शिक्षक नियोजन के तहत फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र संलग्‍न कर आवेदन करने वाले 17 अभ्यर्थियों के विरुद्ध जदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीइओ ने जांच के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत नियोजन इकाई के सचिव अशोक झा ने फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सचिव द्वारा आवेदन में कहा गया  है कि इन अभ्यर्थियों द्वारा नियोजन के लिए समर्पित आवेदन के साथ संलग्‍न प्रमाणपत्र जांचोपरांत फर्जी पाये गये हैं. फर्जी प्रमाणपत्र संलगA करने वाले अभ्यर्थियों में छातापुर प्रखंड के बैरिया निवासी रूबी कुमारी, नूतन कुमारी, घिवहा निवासी विद्यानंद पासवान, रूबी  कुमारी, कटही की पूनम कुमारी, मेनका कुमारी, चरणै की मीरा कुमारी, मोहम्मदगंज निवासी चंदन कुमारी के साथ-साथमधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत औरही एकपरहा निवासी गुलाब कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गतसिरसिया कला निवासी कुंदन कुमारी, सहरसा जिले के सोरबाजार निवासी मनीषा कुमारी, किरण भारती, किसनपुर थाना क्षेत्र की विनीता कुमारी तथा खगड़िया जिले के रक्सौल निवासी ललित ठाकुर शामिल हैं. सचिव ने इन अभ्यर्थियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Recent Articles