मुजफ्फरपुर:
उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2006 से अब तक हुए शिक्षक नियोजन की जांच
के सिलसिले में शनिवार को निगरानी टीम बीआरए बिहार विवि पहुंची. टीम में
कुल पांच सदस्य शामिल थे. वे अपने साथ खगड़िया में नियोजित शिक्षकों की
सूची भी लाये थे. टीम करीब दो घंटे तक विवि में रही.
- ऊर्दु एबं बग्ला शिक्षकों का रिजल्ट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 16.06.2015 को उपलब्ध
- चांदन में कई शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- तीन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- एफआइआर की तैयारी में निगरानी, नपेंगे रेकॉर्ड नहीं देने वाले मुखिया-प्रमुख : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक पर चलेगा स्पीडी ट्रायल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शुरुआत में सभी सदस्य रजिस्ट्रेशन सेक्शन पहुंचे व अभ्यर्थियों के
बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए संचिकाओं की मांग की, लेकिन
कर्मचारियों ने इससे संबंधित संचिका देने से इनकार कर दिया. उनका तर्क था
कि जब तक परीक्षा नियंत्रक इस संबंध में आदेश जारी नहीं करते, वह संचिका
नहीं दिखा सकते.
टीम के सदस्यों ने इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से संपर्क
किया. उनसे बात करने के बाद टीम डिग्री सेक्शन पहुंची व सूची के आधार पर
कॉलेजों के टीआर निकलवा कर बारी-बारी से जांच की. जांच के संबंध में पूछे
जाने पर टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि सूबे के तमाम जिलों के उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में
शिक्षक नियोजन की जांच होनी है. बीते चार जून को इस मामले में निगरानी आइजी
ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव के साथ बैठक कर जांच में सहयोग
की मांग की थी. उनके निर्देश पर ही विवि प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक डॉ
पंकज कुमार को निगरानी की जांच में मदद के लिए आधिकारिक रू प से अधिकृत
किया गया है. टीम नियोजित शिक्षकों के विवि से जारी डिग्रियों की सत्यता की
जांच करेगी.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details