पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में जीत दर्ज कर राज्य की सत्ता तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बुधवार को सत्ता में आने के बाद नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन की मांग पूरा करने का वादा किया है.
इस चुनाव में महागठंबधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "बड़े लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की समान काम के बदले समान वेतन की मांग रही है, उसको हम लोग पूरा करेंगे." उन्होंने कहा कि दो दिनों के बाद महागठबंधन का इन सभी कामों को लेकर ब्लू प्रिंट भी आ जाएगा.
इधर, चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर नियोजित शिक्षकों की मांग पूरा करने का वादा किया गया है. ट्वीट कर लिखा गया है, "नीतीश ने नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन क्यों नहीं दिया? हक मांगने पर शिक्षकों पर लाठी क्यों बरसाई? आरजेडी गठबंधन सरकार आने पर शिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाएगा."
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने बाद पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करने का वादा किया है.