Random-Post

मैं 1 करोड़ नौकरी का वादा थोड़े न कर रहा...तेजस्वी यादव ने BJP पर कसा तंज, नीतीश को लेकर पूछे सवाल

 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के चुनावी दांव के बाद राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने भी शनिवार को राजद का घोषणा-पत्र जारी किया।

राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद ने इस घोषणा-पत्र को 'हमारा प्रण', 'संकल्‍प बदलाव का' नाम दिया है, जिसमें 10 लाख नौकरियों का वादा किया गया है। दस लाख नौकरी देने के वादे पर उठ रहे सवालों पर घोषणा-पत्र जारी करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह एक करोड़ नौकरी का वादा नहीं करेंगे। 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं 10 लाख नौकरियों का वादा कर रहा हूं। मैं केवल कहने के लिए एक करोड़ नौकरियों का वादा भी कर सकता था। मगर मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि 10 लाख नौकरी का वादा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक वास्तविकता बन बनेगा। यह देश में पहली बार होगा कि एक बार में 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह आंकड़ा वर्तमान में राज्य के कार्यबल को देखते हुए सामने आया है।'

तेजस्वी यादव ने हा कि लोग मजाक उड़ाते हैं कि हम कहां से रोजगार पैदा करेंगे। अब आपको समझना चाहिए कि कमाई और रोजगार के बीच अंतर है। हम यहां सरकारी नौकरियों के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षकों, प्रोफेसरों, जूनियर इंजीनियरों, डॉक्टरों, नर्स लैब तकनीशियनों के लिए रोजगार के अवसर हैं।  हमें राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए अधिक पुलिस की आवश्यकता है। मणिपुर एक छोटा राज्य है, लेकिन बिहार की तुलना में इसकी प्रति लाख आबादी पर पुलिस अधिक है। 

भारतीय जनता पार्टी ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन के आलावा, बिहार में 19 लाख रोजगार का वादा भी किया है। बीजेपी के इस 19 लाख रोजगार के वादे पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।

बता दें कि  बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूब को है। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की 7 नवंबर को है। बिहार चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को जारी होगा। 

Recent Articles