मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों व पेंशनरों को दो माह से आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिला है। जबकि आज से दुर्गा पूजा शुरू हो जाएगा। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक एवं शिक्षणेतर
कर्मचारी परेशान हैं। शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मियों ने कहा कि अगर दुर्गा पूजा के पूर्व वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो पर्व त्योहार के उमंग पर पानी फिर जाएगा। हालांकि, मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। वेतन भुगतान में विश्वविद्यालय स्तर पर कोई विलंब नहीं हो, इसके लिए सभी कॉलेज को पत्र जारी कर 15 अक्टूबर तक वेतन विवरणी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। अधिकांश कॉलेजों ने मुंगेर विश्वविद्यालय को वेतन विवरणी जमा कर दी है। अब सभी लोग आवंटन के इंतजार में है। इस संदर्भ में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय वेतन भुगतान करने के लिए गंभीर है। दुर्गा पूजा को देखते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर वेतन भुगतान की प्रकिया में देरी नहीं हो, इसको लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी कॉलेजों ने वेतन विवरणी जमा कर दिया है। एक दो दिनों में आवंटन आने की संभावना है। आवंटन आते है शीघ्र सभी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।वही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अवकाश प्राप्त कल्याण संघ के अध्यक्ष सह एच एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. राम चरित्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी शिक्षक, कर्मचारी, पेंशनरों को शीघ्र वेतन, पेंशन का भुगतान किया जाए। जिससे सभी लोग उत्साह व उमंग के साथ पूजा अर्चना कर सके। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को समुचित कदम उठाने की जरूरत है। वही मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. हरिश चंद्र शाही ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा सात अक्टूबर को कुलपति को पत्र भेजकर वेतन भुगतान की मांग की थी। अनुरोध किया था कि अभी शिक्षा विभाग के द्वारा अगस्त सितंबर का आवंटन जारी नहीं किया है। दुर्गा पूजा को देखते हुए पीएल खाता से हीं शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारी एवं पेंशनरों का भुगतान कर दिया जाए।