Random-Post

शिक्षक नियोजन इकाई ने की कार्रवाई:स्कूलों में कार्यरत 8 फर्जी शिक्षकों को किया मुक्त

 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई इटौन ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत फर्जी शिक्षक एवं शिक्षिका सौरभ कुमार राम, मकेश्वर यादव, सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी एवं अरविंद कुमार के नियोजन को फर्जी मान

सबंधित विद्यालय के कार्य से मुक्त कर दिया। पंचायत में वर्ष 2008 के नियोजन नियमावली अंतर्गत वर्ष 2010 में कुल 8 शिक्षक-शिक्षिका के नियोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला अपीलीय प्राधिकरण लखीसराय एवं उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी-3645 सुनीता कुमारी एवं अन्य में पारित अनुपालन में पंचायत नियोजन इकाई ज्ञापांक 17 दिनांक12/12/ 2013 द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का नियोजन रदद् किया है। आदेश के बाद भी इटौन पंचायत के रोस्टर बिंदु 2671 से 2678 तक विलोपित करने के बाद बगैर विभागीय आदेश या अनुमति के बिना प्रक्रिया पूरा किए मनमाने रूप से तत्कालीन पंचायत सचिव रविंद्र कुमार के द्वारा फर्जी तरीके से कुल 5 शिक्षक /शिक्षिका को सीधे फर्जी नियोजन पत्र दिया गया था।

Recent Articles