Random-Post

मायूसी:ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘निष्ठा’ के रजिस्ट्रेशन में बिहार के खराब प्रदर्शन वाले चार जिलों में गया भी शामिल

 शिक्षकों की ऑन लाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम निष्ठा के रजिस्ट्रेशन में गया जिला बिहार के खराब प्रदर्शन वाले चार जिलों में शामिल हैं। इस जिले में 9773 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है जिसमें 18 अक्टूबर तक 38.49

फीसदी शिक्षकाें ने ही रजिस्ट्रेशन किए हैं। अभी यहां छह हजार से अधिक शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। खराब प्रदर्शन वाले जिलों में गया समेत औरंगाबाद (43.02%), शेखपुरा (21.98%) जबकि शिवहर में सिर्फ 38.41 प्रतिशत शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन भागलपुर 88.24 प्रतिशत व कटिहार (88.06%) जिले का रहा है। प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने को बिहार के 38 जिलों में निष्ठा (नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ऑन लाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम है। यह प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। इस प्रोग्राम के प्राथमिक स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक व हेडमास्टर शामिल होंगे।

बच्चों के बौद्धिक विकास पर रहेगा फोकस
शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा। इस कार्यक्रम में बच्चों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित किया जाएगा। छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे और शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम का उदेश्य शिक्षा को सशक्त बनाने का है।

मगध में जहानाबाद व नवादा का अच्छा प्रदर्शन
मगध प्रमंडल में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में जहानाबाद और नवादा का काफी अच्छा प्रदर्शन है। जहानाबाद को 3228 शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 78.51 प्रतिशत शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जबकि नवादा जिला के 81.93 प्रतिशत शिक्षकों ने निष्ठा ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। अरवल जिला में रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत 65.71 प्रतिशत रहा है। यहां 595 शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल करने का लक्ष्य है।

Recent Articles