खरीक ।तेलघी गांव के समीप बहियार में अपने बासा पर जमघट लगाकर जाम छलका रहे शिक्षक अजीत चौधरी को खरीक पुलिस ने धर दबोचा। अजीत खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय मदनपुर महेश में सहायक शिक्षक हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शिक्षक अपने साथियों के साथ शराब पीकर हंगामा कर रहा है। पुलिस के अचानक पहुंचने पर सभी शराबी उनसे उलझ गए। हाथापाई कर तीन-चार लोग भाग निकले। जबकि शिक्षक अजीत को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। वह काफी नशे में था।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मौके से भागे शराबियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शिक्षक के अलावा मौके से भागे उसके सहयोगियों पर मुकदमा किया गया है। शराब के नशे में हंगामा करने, गिरफ्तारी के दौरान बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस किया गया है। अजीत शराब का सेवन और मारपीट मामले पहले भी जेल जा चुका है। वहीं 14 नंबर सड़क से बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान ने भी ध्रुबगंज निवासी चंदन कुमार यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया।