पटना: केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में सरकार बनाने का भरोसा जताया है. धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें कई रैलियों का अनुभव है और इस आधार पर हम कह सकते हैं कि बीजेपी जीत रही है और हमारा गठबंधन जीत रहा है.
ये पूछे जाने पर कि क्या बिहार में नीतीश सरकार के साथ सरकार में शामिल है और पिछले कुछ सालों में सृजन घोटाला, चमकी बुखार से बच्चों की मौत और बालिका गृह कांड जैसे अपराध के लिए किसकी जिम्मेदारी है. इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि निश्चित रूप से जब हम सरकार में होते हैं तो जिम्मेदारी सभी की बनती है और इन सबकी जांच चल रही है और इसे हम अन्यथा नहीं ले सकते हैं.
बिहार में बेरोजगारी, पलायन और शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में देरी पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले पंद्रह साल में छह लाख लोगों को रोजगार दिए हैं और उसमें शिक्षा का क्षेत्र भी शामिल है. जो भी रिक्तियां हैं उसके लिए ही तो हम लोग जनता से वोट मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अनेकों काम बाकी है और जनता की अपेक्षाओं को हमने पूरा किया है इसलिए ऐसे सवाल सामने आ रहे हैं.
ये पूछे जाने पर कि जिस तरह बीजेपी ने ओडिशा में बढ़िया प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल में जमीन मजबूत की. बिहार में बीजेपी आखिर कब अपने पैरों पर खड़ा होगी. इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, हर राज्य की सियासी तस्वीर अलग-अलग होती है और बिहार का सामाजिक ताना बाना कुछ अलग तरह का है.
यहां सामाजिक न्याय की सकारात्मक छवि ही मायने रखती है. बिहार में तभी कोई आगे बढ़ सकता है जो सर्वसमाज में भरोसा जगाने में कामयाब रहा हो. नीतीश कुमार के साथ बीजेपी का दशकों पुराना गठबंधन है. 1990 के दशक में ये गठबंधन तैयार हुआ है और ये हमारी सफल स्टोरी है जिसे आगे बढ़ा रहे हैं.
चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यहां के नेता हमारे नीतीश कुमार हैं और हमारा जेडीयू, वीआईपी और हम के साथ गठबंधन है.