Advertisement

स्नातक में 55 तो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 74 फीसदी हुआ मतदान

 समस्तीपुर। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान हुआ। जिले में कुल 57 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं अ‌र्द्धसैनिक बल सभी बूथों पर तैनात रहे।

कोरोना को लेकर मास्क, फिजिकल डिस्टेंस के साथ-साथ हाथों को भी सैनिटाइज कराया गया। वहीं थर्मल स्क्रीनिग कर शरीर के तापमान की भी जांच की गई। जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 55 फीसदी और शिक्षक निर्वाचन के लिए 74 फीसद मतदान हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा दिनभर मतदान पर नजर रखी जा रही थी। अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण सह नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में उप निवार्चन पदाधिकारी देव व्रत मिश्रा, मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार समेत दिनभर जुटे रहे। वेबकास्टिग के माध्यम से मतदान केन्द्र का अवलोकन भी किया जा रहा था। मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी को मतपेटी संगहण दंडाधिकारी का भी प्रभार दिया गया जो बक्से को दरभंगा के सीएम कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा कराने के लिए गए।

 पटोरी में डाले गए 83.6 प्रतिशत वोट

शाहपुर पटोरी, संस: पटोरी प्रखंड कार्यालय परिसर में दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कड़ी चौकसी के बीच मतदान संपन्न हुआ। गुरुवार को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 104 मतदाताओं में 87 ने तथा 709 स्नातक मतदाताओं में 423 ने वोट डाले। इन दोनों मतदान में क्रमश: 83.6 एवं 59.7 प्रतिशत वोट गिरे। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अपर एसडीओ आनंद कुमार मौजूद थे। डीएसओ सह जोनल मजिस्ट्रेट सोमनाथ सिंह, एसडीओ मो. जफर आलम तथा एएसपी विजय कुमार ने भी मतदान के दौरान विधि- व्यवस्था का निरीक्षण किया। मोहनपुर में शिक्षक निर्वाचन के लिए हुआ शत प्रतिशत मतदान

मोहनपुर, संस : प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्ण शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के चुनाव को लेकर मतदान हुआ। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं स्नातक के लिए मात्र 68 प्रतिशत वोट पड़े। यहां शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बूथ संख्या 68 पर कुल 17 मतदाता थे। इसमें सभी ने अपना वोट किया। वहीं स्नातक के लिए बूथ संख्या 71 पर कुल 370 मतदाताओं में 250 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अनुमंडलाधिकारी मो जफर आलम ओर एसडीपीओ विजय कुमार ने मतदान का जायजा लिया। 

UPTET news

Blogger templates