Random-Post

बिहार शिक्षक नियोजन: 6 लाख में टीचर की नौकरी पक्की, सुनें किस तरह से पैसे मांग रहे हैं दलाल

 पटना. बिहार में शिक्षक नियोजन (Bihar Teachers Job) को लेकर मेधा सूची तैयार की जा रही है लेकिन इस बीच अभ्यर्थियों के पास दलालों के फोन कॉल्स भी आ रहे हैं और मेरिट लिस्ट के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही है.

न्यूज 18 के हाथ लगे इस ऑडियो में सुनिए कि कैसे मधेपुरा के बिहारीगंज प्रखंड स्थित नियोजन इकाई से एक दलाल (Broker) फोन कर पैसे की मांग कर रहा है. अभ्यर्थी के पास फोन करते ही भरोसा दिला रहा है कि 6 लाख रुपये खर्च कीजिये और मेरिट लिस्ट में जगह बनाइये.

दलाल द्वारा शुरुआत में 1 लाख की मांग की जा रही है बाकि पैसे बाद में. फोन करने वाले शख्श ने अपना नाम देवेश बताते हुए अपने आपको नियोजन इकाई में काम कर रहे एक अधिकारी का भाई बताया और पकड़ इतनी की हर फाइल इसके हाथ में होता है. शिक्षा विभाग को कैसे ठेंगे पर ये शख्स रखता है सुनिए की अधिक प्रतिशत वाले को ये पीछे कर सकता है और कम प्रतिशत  वाले को ये पैसे लेकर मेरिट लिस्ट में जगह दे सकता है. इसके मुताबिक इस खेल में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं जिन्हें पैसे देना पड़ता है.
अभ्यर्थी के पूछे जाने पर कि सेटिंग के बाद नौकरी में कोई खतरा तो नहीं, तो इसका दावा है कि कागजात में हेरफेर कर ऐसा मजबूत बना दिया जाएगा कि आगे कोई नहीं पकड़ सकता है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये अगर अपने आपको अधिकारी का भाई बताता है तो फिर ये किस हैसियत से नियोजन इकाई का काम देखता है और इसके हाथ अभ्यर्थियों के कागजात कैसे लग जाते हैं. मालूम हो कि सोमवार को ही क्लास 1 से 5 तक के शिक्षकों लिए मेधा सूची एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड होनेवाला है और इस बीच इस तरह का माफिया अभ्यर्थियों को चूना लगाने में लगाने में लगा है.

Recent Articles