लखीसराय । नीतीश सरकार शिक्षकों के साथ धोखा व छलावा कर रही है। राज्य सरकार की शिक्षा नीति छात्रों एवे शिक्षकों के खिलाफ है। इसलिए तमाम शिक्षक नीतीश सरकार के खिलाफ वोट करेंगे।
बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ ने यह निर्णय लिया है और इसके लिए प्रत्येक जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साथी शिक्षकों से एकता की अपील कर जा रही है। ये बातें बुधवार को महासंघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु ने कही। वे लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। राज किशोर प्रसाद साधु ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षक, मजदूर, किसान, नौजवान और बेरोजगारों का शोषण करने का काम किया है। पूरे राज्य में शिक्षा की बदहाल स्थिति है और शिक्षकों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया गया है। सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महासंघ द्वारा पूरे राज्य में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करके 28 अक्टूबर को नीतीश सरकार के खिलाफ मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। नुक्कड़ सभा को महासंघ के लखीसराय जिला अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, सचिव शैलेंद्र कुमार, शेखपुरा जिला से आए दीपक कुमार, शंकर प्रसाद साह ,मनोहर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates