Advertisement

टीएमबीयू के शिक्षकों को नहीं मिल रहा क्वार्टर

 भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में मानक के अनुसार शिक्षकों को सरकारी आवास का आवंटन नहीं है। समय-समय पर आवास कमेटी की बैठक नहीं होने से शिक्षकों को सरकारी क्वार्टर के लिए भटकना पड़ रहा है। अब तक 80 से ज्यादा नए शिक्षकों ने आवास के लिए टीएमबीयू को पत्र लिखा है,

लेकिन आवास कमेटी की बैठक नहीं होने से उन्हें दिक्कत आ रही है। प्रॉक्टर डॉ. राम सेवक सिंह ने बताया कि कुलपति से इसके लिए अनुमति मांगी जाएगी।

आठ किमी के दायरे में घर रहने पर नहीं मिलता है आवास

मानक के अनुसार जिन शिक्षकों का घर विश्वविद्यालय के आठ किलोमीटर के दायरे में है, उन्हें आवास नहीं देने का प्रावधान है। हालांकि जिन शिक्षकों की जमीन है और उनका घर नहीं बना है, उन्हें आवास आवंटित किया जाता है। ऐसे भी कई शिक्षक हैं, जो मानक पर खरे नहीं उतरते हैं। आवास आवंटित करने से पूर्व शिक्षकों को एक शपथ पत्र भी देना होता है। जिससे इस बात का जिक्र रहता है कि उनका घर आठ किलोमीटर के दायरे से बाहर है।

 जर्जर है हालत

टीएमबीयू के सरकारी आवास जर्जर हालत में हैं। लालबाग और 24 परगना स्थित कई आवासों की हालत बुरी है। बावजूद इस ओर विश्वविद्यालय द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। यदि विश्वविद्यालय आवास की मरम्मत करा दे तो वह रहने लायक हो जाएगा, लेकिन वित्तीय मामला होने के करण हर बार किसी ना किसी पेंच के कारण मामला फाइलों में ही घूमता रह जाता है। 

UPTET news

Blogger templates