Random-Post

नियोजित शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, लगाई गुहार

 लखीसराय। बिहार विधान सभा चुनाव सिर पर है। चुनाव में नियोजित शिक्षकों को भी लगाया जा रहा है। विगत तीन माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है।

नियोजित शिक्षकों ने चुनाव अयोग में वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। इसे लेकर गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय के जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन, जिला सचिव सत्य प्रकाश, राज्य प्रतिनिधि वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हड़ताल अवधि सितंबर 20 से अक्टूबर तक का वेतन सहित तीन महीने का बिहार सरकार द्वारा वेतन भुगतान नहीं किए जाने से परिवार भुखमरी का शिकार हो रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर वेतन भुगतान नहीं करना अति दुखद है। बिना वेतन के ही नियोजित शिक्षक चुनाव ड्यूटी करेंगे। मौके पर शिक्षक नेता जागेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, योगेंद्र रजक, राम सागर, जयंत कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles