Advertisement

शिक्षकों के सांतवे वेतनमान की फंसी एरियर राशि

 भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीमएबीयू) के शिक्षकों का एरियर भुगतान में पेंच फंस गया है। सातवें वेतनमान से उन्हें राशि का भुगतान होना था। मार्च में ही सरकार से राशि आवंटित होकर आई गई है।

विश्वविद्यालय द्वारा राशि आने के बाद यह कहते हुए भुगतान नहीं किया गया कि सरकार के वेतन सत्यापन कोषांग से शिक्षकों का वेतन पुर्जा नहीं आया है। इसके अलावा अन्य तकनीकी पेच भी भुगतान में था। कुलसचिव ने एरियर का दावा बनाकर कॉलेजों से मांगा हैं, लेकिन अब तक नहीं मिला है।

UPTET news

Blogger templates