Random-Post

अतिथि शिक्षकों को मानदेय देना भूला टीएमबीयू

 भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) अक्सर अपने निर्णयों को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार टीएमबीयू अतिथि शिक्षकों से 12 माह काम लेने के बाद उन्हें 11 माह का ही मानदेय देने की तैयारी कर रहा है। कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए टीएमबीयू के सभी अंगीभूत

महाविद्यालयों और पीजी विभागों से जुलाई से सितंबर तक की दावा विवरणी मांगी है, जबकि जून में भी अतिथि शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षा का संचालन कराया है। इस बात की जानकारी होने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताया है।

संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह को पत्र लिख जून से दावा मांगने की मांग की है। डॉ. आजाद ने कहा कि इस संबंध में राजभवन से निर्देश मिला था कि उन्हें जून में भी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखनी हैं। इसके लिए शिक्षक अनवरत ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करते रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने उनकी मांगों को मान लिया है, अब जून से सितंबर तक दावा मांगा गया है। बता दें कि सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए 12 माह का आवंटन दिया जता है। इसके लिए पूर्व में भी उच्च शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू को पत्र लिखा था। 

Recent Articles