बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक और अंगीभूत कॉलेजों में बहाल अतिथि शिक्षकों को शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन की ओर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अस्सिटेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए दो नवंबर तक आवेदन लिया जाएगा।
आवेदन के लिए संबद्ध कॉलेज में कार्यरत शिक्षक और अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन दिया था। करीब दो सप्ताह विचार-विमर्श के बाद विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में नियमानुकूल बहाल शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र देने फैसला लिया। बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन तीनों जिले के संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले संबंधित विभागों को अवकाश के दौरान भी 23 और 24 अक्टूबर को खोलने का अादेश जारी किया है। ताकि आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को समय पर प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके। इसके साथ ही पीएचडी की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट के लिए अावेदन कर रहे हैं। अकादमिक शाखा के उप कुलसचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट निर्गत करने में विलंब नहीं कर रहा है। कुलपति ने इसे अविलंब निर्गत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी आवेदन लिया जा रहा है और पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। काफी संख्या में आवेदक सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates