जिले के सात प्रखंडों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को एसएसए मद से सितम्बर का वेतन भुगतान कर दिया गया। डीपीओ स्थापना शाखा द्वारा शुक्रवार को इससे संबंधित सूची उतर बिहार ग्रामीण बैंक भेजी गई।
बैंक ने दोपहर में ही शिक्षकों के खाते में भुगतान कर दिया। सितम्बर माह से 1800 रूपये ईपीएफ की कटौती तथा एक हजार रुपये पेशा कर की कटौती कर वेतन का भुगतान किया गया है।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates