प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय ने चुनाव आयोग से वेतन भुगतान कराने की गुहार लगाई है।
गुरुवार को कोसी स्नातक क्षेत्र के स्नातक चुनाव में मतदान करने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने पत्रकार से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन, जिला सचिव सत्यप्रकाश, राज्य प्रतिनिधि वरुण कुमार ने चुनाव आयोग से वेतन भुगतान मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। शिक्षक नेता ने कहा कि हड़ताल अवधि व सितंबर व अक्टूबर का वेतन नहीं करने से शिक्षक भुखमरी के शिकार हैं। दुर्गापूजा पर तीन महीने का वेतन भुगतान नहीं किया जाना भी दुखद है। बिना वेतन के ही नियोजित शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाई गई है व वे इस महापर्व में शामिल होकर ड्यूटी करेंगे। मौके पर शिक्षक नेता जालेश्वर कुमार, राजेश कुमार, मुकेश चौधरी, योगेंद्र कुमार, रंजन कुमार, रामसागर पासवान, जयंत कुमार समेत थे।