बक्सर। जिले में शिक्षा का सूरत-ए-हाल उजागर करने के लिए दैनिक जागरण
टीम शनिवार को ठीक नौ बजे स्थानीय प्रखंड स्थित मिडिल स्कूल सुघरडेरा में
पहुंची तो एक भी शिक्षक यहां नहीं पहुंचे थे। आधा घंटा 9:30 बजे कुल 11
शिक्षकों में अभय शंकर राय पहुंचे। 10:05 बजे चेतना सत्र शुरू हुआ।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
बयान पर उबले नियोजित शिक्षक, 13 को राज्यभर में प्रदर्शन
शेखपुरा। राज्य भर के नियोजित शिक्षक 13 जनवरी को अपनी ताकत तथा एकता का
प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश
उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने शनिवार को पत्रकारों को दी। शास्त्री ने
बताया कि 13 जनवरी को सूबे के सभी जिलों में यह आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग 10 को
कटिहार। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक
स्कूलों के शिक्षकों के नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग 10 जनवरी
को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी में किया जाएगा।
संकुल समन्वयक व प्रखंड साधनसेवी के पद पर होगा शिक्षकों का चयन
कटिहार। शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रशिक्षक शिक्षकों की पदोन्नति व
पदस्थापन के बाद संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक व प्रखंड साधनसेवी के रिक्त
पदों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत भरने के साथ ही कार्य में हो रही
परेशानियों को दूर करने की पहल शुरू की गई है।
सातवां वेतन नहीं मिलने के विरोध में सीएम का होगा घेराव
गोगरी(खगड़िया)। एक संवाददाता नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन
नही मिलने के विरोध में शिक्षको ने शनिवार को सीएम एवं शिक्षा मंत्री का
पुतला फूंका। नियोजित शिक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह की अगुवाई में
दर्जनो नियोजित शिक्षकों ने सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला लेकर पहले
गोगरी जमालपुर के विभिन्न मागार्े का भ्रमण किया।
लखीसराय में सिर पर सब्जियों की टोकरी रख शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
एमडीएम कार्य से खुद को अलग रखने की मांग को लेकर जिले भर के
नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने शहर के
विद्यापीठ चौक से जुलूस निकालते हुए जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे।
बिहार में टॉपर घोटाले के बाद शिक्षक नियुक्ति में बड़ी धांधली का खुलासा, निगरानी ब्यूरो ने ऐसे कसा शिकंजा
बिहार में टॉपर घोटाले के बाद शिक्षक नियुक्ति में बड़ी धांधली का खुलासा, निगरानी ब्यूरो ने ऐसे कसा शिकंजा
राज्य में तीन लाख 65 हजार 152 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच
निगरानी ब्यूरो की टीम नियुक्ति मामले की कर रही जांच
फर्जी सर्टिफिकेट जमा कराने वाले 161 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
राज्य में तीन लाख 65 हजार 152 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच
निगरानी ब्यूरो की टीम नियुक्ति मामले की कर रही जांच
फर्जी सर्टिफिकेट जमा कराने वाले 161 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए जारी किया गया मॉडल प्रश्नपत्र
मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ)
कार्यालय ने मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया है। विभाग द्वारा प्रश्नपत्र सभी
स्कूलों को दिए जा रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक डीईओ कार्यालय से इसे
प्राप्त कर सकते हैं।
स्वयं सहायता भत्ता के लिए चुने जाने पर देना पड़ेगा शपथपत्र
पटना.स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए चयनित उम्मीदवारों को
शपथ पत्र देना होगा। ऐसे सभी उम्मीदवारों को जिला निबंधन और परामर्श
केंद्रों पर अलग-अलग तिथियों पर बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उनको एसएमएस और
फोन पर दी जाएगी।
शिक्षकों की छुट्टी 21 तक रद
बांका। शुक्रवार को बीआरसी भवन में बीइओ मणिकांत गुप्ता की अध्यक्षता में
मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र
के तमाम विद्यालय प्रभारी ने हिस्सा लिया।
हाइ व प्लस टू स्कूलों में बहाली के लिए आज प्रकाशित होगी सूची
भभुआ नगर : हाइ व प्लस टू स्कूलों में नियोजन का रास्ता साफ हो गया
है. सरकार से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार, विभाग शिक्षक अभ्यर्थियों की
अंतिम मेधासूची का प्रकाशन आज यानी शनिवार को करेगा. इन शिक्षक अभ्यर्थियों
की मेधा सूची आपत्ति के निराकरण के बाद प्रकाशित की जा रही है.
बिहार में नियोजित शिक्षक आंदोलन की राह पर
बिहार डेस्क।
राज्य के 3.11 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का
लाभ नहीं मिलेगा। आयोग इन शिक्षकों के वेतन बढ़ाने संबंधी मामले पर विचार
नहीं करेगा। नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार अपना कर्मचारी नहीं मानती।
अनौपचारिक अनुदेशकों का फूटा आक्रोश, किया धरना-प्रदर्शन
नालंदा। शिक्षा विभाग की मनमानी से आजिज हो अनौपचारिक अनुदेशकों का आक्रोश
फूट पड़ा। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक सड़क पर उतर कर
समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और बाद में अस्पताल मोड़ पर धरना पर बैठ
गए।
शिक्षक नियोजन काउंसि¨लग में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का काउंसि¨लग नहीं भड़के , अभ्यर्थी
मधेपुरा। जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक
नियोजन काउंसि¨लग में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का
काउंसि¨लग नहीं लिया गया। इस कारण प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के
नियोजित शिक्षकों ने हंगामा किया।
शिक्षक अभ्यर्थियों का किया गया काउंस¨लग
मधेपुरा। जिला
परिषद में शुक्रवार को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को
लेकर काउंसि¨लग में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाज विज्ञान विज्ञान,
गणित, उर्दू, मैथिली, अंग्रेजी एवं शारीरिक शिक्षण के शिक्षक पद हेतु
प्रमाण पत्रों का मिलन किया गया।
ऐतिहासिक होगा नियोजित शिक्षकों का महासम्मेलन
बाबूबरही । निज संवाददाता बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार पासवान और प्रखंड सचिव निर्मल कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि पण्डौल के हाइस्कूल ग्राउंड में आगामी 11 फरवरी को होने वाला महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा।
सरकारी महाविद्यालयों में बिना गुरु बंट रहा ज्ञान
कटिहार। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की
घोषणा के बीच जिले के सरकारी महाविद्यालयों का हाल बेहाल है। इन
महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है। महाविद्यालय में नामांकित छात्र
बिना पढ़े ही डिग्री हासिल कर रहे हैं।
तैयारी पूरी, शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंस¨लग आज
सीतामढ़ी। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू कर
दी गई है। औपबंधिक मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों की काउंस¨लग आज
मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में कराई जाएगी। काउंस¨लग
शांतिपूर्ण संपन्न कराने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बीडीओ ने किया शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक
नवादा। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर बैठकों का दौर
जारी है। शुक्रवार को दिन भर बैठक चलता रहा। बीके साहु इंटर विद्यालय के
सभागार में बीडीओ बारी बारी से शिक्षकों, अधिकारियों और पंचायत
प्रतिनिधियों के संग बैठक कर विद्यालयों और पंचायतों से मानव श्रृंखला में
लोगों की उपस्थिति का आंकड़ा लिया।
HOPE 2017 : गए साल की सीख से नए साल में सुधरेगी शिक्षा
पटना [सुनील राज]। साल 2016 में बहुत 'शिक्षा' मिली। सीख कह सकते हैं। बिहार बोर्ड के मेरिट घोटाले की सीख। सबसे बड़ी उम्मीद है 2017 से कि शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी। सुधार के लिए जो ऑपरेशन शुरू हुए हैं, उनका रिजल्ट दिखेगा।
पे कमीशन : नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार नहीं मानती है अपना कर्मचारी
बिहार सरकार तीन लाख 11 हजार नियोजित शिक्षकों को अपना कर्मचारी नहीं मानती है लिहाजा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा. सूत्रो की मानें तो आयोग नियोजित शिक्षकों और संविदा पर काम कर रहे कर्मियों की मांगों पर कोई विचार नहीं करेगा.
3 लाख 11 हजार नियोजित शिक्षक नहीं हैं बिहार सरकार के कर्मचारी
पटना [जेएनएन]। बिहार सरकार राज्य के तीन लाख 11 हजार नियोजित शिक्षकों
को अपना कर्मचारी नहीं मानती है, लिहाजा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का
लाभ इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा। सूत्रोँ की मानें तो आयोग नियोजित
शिक्षकों और संविदा पर काम कर रहे कर्मियों की मांगों पर कोई विचार नहीं
करेगा।
वित्तीय प्रभार में फंसा बच्चों का भविष्य
बक्सर : प्रखंड के खीरी मध्य विद्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण
इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही, विद्यालय का काम-काज भी
प्रभावित हो रहा है। विदित हो कि इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त प्रभारी
प्रधानाध्यापक मो.रसीद को मूल स्थान पर जाने का आदेश दिया जा चुका है।
पंचायत शिक्षकों पर एफआई कराने का मामला उलझा
भोजपुर । छह साल से भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के हरपुर पंचायत में
कथित फर्जी तरीके से बहाल किए गए आठ पंचायत शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज
कराने व उन्हें सेवा मुक्त करने की कार्रवाई का मामला कानूनी दांव पेंच में
उलझ गया है।
टीईटी व एसटीइटी शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति
भोजपुर। बिहिया में टीईटी-एसटीइटी शिक्षक संघ के कार्यकारिणी की बैठक हुई।
जिसमें प्रस्ताव पास कर आने वाले स्नातक स्तरीय विधान परिषद चुनाव में समान
कार्य के लिए समान वेतन को लेकर शिक्षकों की मांग का समर्थन नहीं करने
वाले जनप्रतिनिधियों का विरोध करने का निर्णय किया गया।
जल्द लागू होगी नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त, प्रधानाध्यापक में मिलेगी प्रोन्नति
राज्यमें नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली जल्द लागू होगी। इसके बाद
नियोजित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति मिल सकती है। नियोजन
इकाई जिला या फिर राज्य स्तर पर करने की भी तैयारी है।
आठ तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
मुजफ्फरपुर. माैसम में बदलाव को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों में अब
आठ जनवरी तक पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है. मौसम का मिजाज ठीक रहा, तो नौ
जनवरी से पढ़ाई शुरू हो सकेगी.
हक की लड़ाई को हों एकजुट : बिहार उर्दू शिक्षक संघ
(औरंगाबाद) : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय ओबरा में बुधवार को बिहार
उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल नाजी अंसारी के सम्मान में
समारोह आयोजित की गई। अध्यक्षता मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व निदेशक
इरफानुल हक ने की। उर्दू शिक्षकों ने समस्या जाहिर की।
युवाओं को रोजगार के लिए तेज हुई कवायद
कटिहार। नया साल
बेरोजगार युवाओं के लिए सुकूनदायक रहने की उम्मीद की जा रही है। हर स्तर पर
युवाओं को रोजगार देने की पहल हो रही है। कौशल विकास के तहत युवाओं को
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सरकारी कवायद तेज
हुई है।
राज्य के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन कमेटी की अनुशंसा का लाभ नहीं मिलेगा
पटना. राज्य के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन कमेटी की अनुशंसा का लाभ नहीं मिलेगा। कमेटी नियोजित शिक्षकों के वेतन बढ़ाने संबंधी मामले पर विचार नहीं करेगी। नियोजित शिक्षक को राज्य सरकार उनके द्वारा बहाल शिक्षक नहीं मानती है। राज्य सरकार का कहना है कि इन शिक्षकों का नियोजन इकाई पंचायत या नगर निकाय है।
पारू में एसएच जाम, मीनापुर में बंधक बने शिक्षक
मैट्रिक फॉर्म भरने के दौरान अधिक शुल्क मांगने का आरोप लगा गुस्साये
छात्रों ने शुक्रवार को पारू व मीनापुर में जमकर बवाल काटा। पारू हाईस्कूल
के छात्रों ने स्कूल के समीप एसएच 74 को दो घंटे के लिए जाम कर दिया। इस
दौरान गोपालगंज के सांसद जाम में फंसे रहे।
युवाओं के लिए रोजगार की नई उम्मीद लेकर आया नया साल
बांका। नया साल
युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर लेकर आने वाला है। जिले में ही हजार से
अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी। यह बहाली सरकारी संस्थान में
होगी। इसके अलावा नियोजन कार्यालय मेला का आयोजन कर भी बड़ी संख्या में
युवाओं को छोटी-मोटी नौकरी देने की तैयारी में है।
नियोजित शिक्षकों को भी वित्तीय प्रभार देने की मांग
छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के राजकीयकृत हाईस्कूलों में हेडमास्टरों का टोटा है। प्रभारी हेडमास्टर के भरोसे स्कूल चलाए जा रहे हैं। पठन-पाठन के अलावा छात्र व विकास कोष के संचालन तक कोई परेशानी नहीं है। वेतन निकासी व कोषागार जाने के लिए डीडीओ बनने के लिए किच-किच स्कूलों में रोज हो रही है।
...और तीसरी बार भी दक्षता परीक्षा में फेल हो गये कई गुरुजी
छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि छात्रों को आमतौर पर पास कराने वाले गुरुजी खुद ही दक्षता परीक्षा में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार फेल हो गये। फेल होने वाले इन गुरुजनों को अब तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।
BEGUSARAI : परीक्षा फॉर्म भरने में ज्यादा राशि वसूले जाने पर छात्रों ने किया हंगामा
इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल
प्रशासन के द्वारा ज्यादा राशि वसूले जाने के विरोध में छात्र समागम के
बैनर तले छात्रों ने शुक्रवार को डीईओ कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद
डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंपा।
काउंस¨लग नहीं किये जाने पर भड़के अभ्यर्थी
मधेपुरा। जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक
नियोजन काउंसि¨लग में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का
काउंसि¨लग नहीं लिया गया। इस कारण प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के
नियोजित शिक्षकों ने हंगामा किया।
एकेयू में परीक्षा खत्म होने के 15 दिन में आएगा रिजल्ट
पटना। कार्यालय संवाददाता आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) और इसे जुड़े तकनीकी संस्थानों में परीक्षा खत्म होने के 15 दिन के अंदर रिजल्ट आ जाएंगे। यह सब विवि और इससे जुड़े तकनीकी संस्थानों के पूरी तरह ऑटोमेशन होने से होगा।
आज शिक्षकों से सम्बंधित बहुत से ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दे हैं उनमें से पाँच मुद्दे निम्न प्रकार है....
आज शिक्षकों से सम्बंधित बहुत से ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दे हैं उनमें से पाँच मुद्दे निम्न प्रकार है....
●समान काम समान वेतनमान,
◆सेवाशर्त का निर्माण,
●समान काम समान वेतनमान,
◆सेवाशर्त का निर्माण,
लड़कों को शादी के बाद नहीं बल्कि पहले ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
नई दिल्ली. उम्र के एक पड़ाव के बाद हर इंसान को शादी करनी ही पड़ती है। ऐसे में अधिकांश लड़के शादी के बाद बदल जाते हैं या अपनी पत्नी के साथ कैसा व्यवहार रखना है इस बात से अनजान होते हैं।
नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगा 7 वां वेतन का लाभ
पटना. राज्य के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन कमेटी की अनुशंसा का लाभ नहीं मिलेगा। कमेटी नियोजित शिक्षकों के वेतन बढ़ाने संबंधी मामले पर विचार नहीं करेगी। नियोजित शिक्षक को राज्य सरकार उनके द्वारा बहाल शिक्षक नहीं मानती है।
एरियर के कारण कट रहे इनकम टैक्स को बचाएं : फॉर्म 10 E भरकर : क्यों और कैसे?
एरियर के कारण कट रहे इनकम टैक्स को बचाएं : फॉर्म 10 E भरकर : क्यों और कैसे?
यदि आपको इस वर्ष नियमित वेतन आय के साथ बकाया (एरियर) के रूप में पिछले वर्षों का वेतन भी प्राप्त हुआ हो तो आपको टैक्स के रूप में बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है। यह पैसा सेलरी खाते में टैक्सेबल है।
यदि आपको इस वर्ष नियमित वेतन आय के साथ बकाया (एरियर) के रूप में पिछले वर्षों का वेतन भी प्राप्त हुआ हो तो आपको टैक्स के रूप में बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है। यह पैसा सेलरी खाते में टैक्सेबल है।
टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात, आप के साथ.
टेट सफल २०११ के अभय्थीओं की मन की बात, आप के साथ.
दोस्तों,आज सभी शिक्षक संघ सरकार से विभिन्न मांगों के लिए प्रयत्न कर रहे है, परंतु इन सभी संगठनो में संवेदना का घोर आभाव है, टेट पास २०११ से अहर्ता परीक्षा पास,योग्य अभय्थीओं के पूर्ण बहाली हेतु कोई संगठन आगे नहीं आया सबको अपनी वेतनमान की पड़ी है,मान्यवर जरा उनके बारे में सोचिये जो २०११ से मानसिक,सामाजिक,आर्थिक,शोषण के शिकार है ?
दोस्तों,आज सभी शिक्षक संघ सरकार से विभिन्न मांगों के लिए प्रयत्न कर रहे है, परंतु इन सभी संगठनो में संवेदना का घोर आभाव है, टेट पास २०११ से अहर्ता परीक्षा पास,योग्य अभय्थीओं के पूर्ण बहाली हेतु कोई संगठन आगे नहीं आया सबको अपनी वेतनमान की पड़ी है,मान्यवर जरा उनके बारे में सोचिये जो २०११ से मानसिक,सामाजिक,आर्थिक,शोषण के शिकार है ?
समायोजन के लिए भटक रहे आठ सौ लोक शिक्षक
समस्तीपुर : जिले के आठ सौ लोक शिक्षक समायोजन की आस में भटक रहे हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी इनका समायोजन शिक्षा विभाग में नहीं किया गया
है। लंबे समय तक लोक शिक्षण केंद्रों पर लोक शिक्षक के रूप में काम करने के
बाद सरकार ने इनकी सेवा खत्म कर दी थी।
तीन शिक्षकों का बंद हुआ वेतन
औरंगाबाद। प्रखंड के मध्य विद्यालय मोगलानी कर्मा के तीन शिक्षकों का वेतन
बंद कर दिया गया है। बीईओ अवध कुमार तिवारी ने प्रभारी प्रधान शिक्षक
कृष्णकात, परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं उनकी
पत्नी शिक्षिका मनोरमा कुमारी का वेतन बंद किया है।
हाईस्कूल व +2 में नियोजन का रास्ता साफ
बक्सर। हाईस्कूल व +2 विद्यालयों में नियोजन का रास्ता साफ हो गया है।
सरकार से प्राप्त शिडयूल के अनुसार विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम
मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है।
अनुकम्पा बहाली से हटाई जाए रोक : अमरेश
बेगूसराय। शिक्षा विभाग में अनुकम्पा पर लगी रोक अभी तक बरकरार है।
जिससे साफ पता चलता है कि सरकार इस मामले में शिक्षक समाज को ठगने का काम
कर रही है। इसी मामले को लेकर जब विगत 29 जनवरी 2016 को पटना में
धरना-प्रदर्शन किया गया था, तो विभाग के सचिव ने धरनार्थियों को आश्वस्त
किया था, कि जल्द ही अनुकम्पा बहाली पर से रोक हटा ली जाएगी।
यहां छात्रों की भीड़ में गुम हो जाते शिक्षक
गोपालगंज। उम्मीद तो थी कि छात्रों के अनुपात में शिक्षकों को सामंजन
करने की शिक्षा विभाग की पहल से प्रखंड के रद्युआ जमसड़ में स्थित स्वामी
प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कॉलेज की समस्या दूर हो जाएगी। लेकिन शिक्षा
विभाग की यह कवायद भी इस कॉलेज की समस्या दूर नहीं कर सकी।
शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल 2000 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है
पटना. शिक्षक दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल 2000 शिक्षकों की
नौकरी जा सकती है. सभी शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों के हैं. 19 जुलाई को
राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने दक्षता परीक्षा ली थी. इस
परीक्षा में 5034 शिक्षक उत्तीर्ण नहीं हो सके.
'मांगें पूरी नहीं हुईं, तो शिक्षक करेंगे डीइओ कार्यालय में तालाबंदी'
सासाराम शहर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की
बैठक बुधवार को स्थानीय रौजा पार्क में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष
पंकज कुमार ने की. बैठक में सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशित करने, स्नातक पास
शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में समायोजन की मांग पर गंभीरता पूर्वक
विचार-विर्मश किया गया.
शिक्षकों की पगार में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की अनुशंसा
शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर खिलाफ की गयी कार्रवाई
भुआ नगर : स्कूलों में शैक्षणिक माहौल को खराब करनेवाले शिक्षकों पर
कार्रवाई के लिए विभाग ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है.
दो हजार नियोजित शिक्षकों की जाएगी नौकरी
पटना: दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल करने वाले
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के करीब दो हजार शिक्षकों की नौकरी जाएगी।
राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने 19 जुलाई को दक्षता परीक्षा ली
गई थी।5034 उत्तीर्ण नहीं हो सके।
शिक्षकों की नियुक्ति पर हो रहा घमासान, सरकार ने अध्यादेश जारी करने से किया इनकार
न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे, न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित तथा न्यायमूर्ति एल.नागेश्वर राव ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि प्रधान न्यायाधीश ठाकुर ने अलग कारण के साथ ऐसा ही फैसला दिया।
अध्यादेश दोबारा जारी करना संविधान के साथ धोखाधड़ी : सर्वोच्च न्यायालय
नई दिल्ली, (अंकिता सिंह)| सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार
को कहा है कि एक अध्यादेश को फिर से जारी करना संविधान के साथ धोखाधड़ी है।
इसे दोबारा जारी करने के लिए राष्ट्रपति या राज्यपाल से अनुमति मिलना यह
सुनिश्चित नहीं करता है कि उसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती।
बैठक: डीसी ने लगायी प्रोन्नति के फाइल पर फाइनल मुहर, 3154 शिक्षक हुए प्रमोट
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों
को नये साल का तोहफा मिल गया. जिले के कुल 3154 शिक्षकों को करीब 29 साल
बाद यह प्रोन्नति मिली है.
बिहार सरकार एकसंगे 2000 शिक्षक के नौकरी से बर्खास्त करी, कार्यवाई शुरू
बिहार में नियुक्त लाखों प्रारंभिक शिक्षक में से दु हजार शिक्षक के
नौकरी जाए वाला बा। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के ओर से समय-समय प
लिहल जाए वाला दक्षता परीक्षा में तीसरा बेर फेल करे वाला शिक्षक प इ लागू
होई।
दूसरे के नाम पर नौकरी करते फर्जी शिक्षक पकड़ा गया
लखीसराय। हलसी
प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय राता में दूसरे के नाम पर नौकरी कर
रहे शिक्षक सुनील कुमार का आखिरकार फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। जिला शिक्षा
पदाधिकारी त्रिलोकी ¨सह ने हलसी बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव को
सेवा से बर्खास्त करते हुए उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए
भुगतान की गई राशि की वसूली करने का आदेश दिया है।
अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए होगी शिक्षकों की पाठशाला
कटिहार। शिक्षा के स्तर में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को
लेकर शिक्षा विभाग द्वारा एक नई पहल की जा रही है। इसके तहत अब शिक्षकों
की पाठशाला लगाने की कवायद शुरू हुई है। शिक्षण संस्थानों के सु²ढ़ीकरण
एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के तहत जिले के छह प्रखंडों में
प्रखंड संसाधन केन्द्र के समीप अध्ययन केन्द्र का निर्माण कराया जाना है।
इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
बच्चों का अरमान अधूरा, शिक्षा के नाम पर कोरम पूरा
छह प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान से होगी राशि की वसूली
लखीसरा। मध्याह्न भोजन निदेशालय पटना के निर्देशानुसार हलसी प्रखंड के
छह प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक से मध्याह्न भोजन योजना में
अनियमितता बरतने के आरोप में 3 लाख 27 हजार 429 रुपये की वसूली की जाएगी।
आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) ने हलसी प्रखंड के छह
विद्यालयों के प्रभारी को पत्र भेजकर शीघ्र राशि जमा करने का निर्देश दिया
है।
समस्याओं को ले नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
सारण। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की
बैठक नवनियोजित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर स्थानीय मंजर रिजवी भवन में
संपन्न हुई। बैठक में नवनियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की
गई।
सम्मेलन की सफलता में जुटा शिक्षक संघ
बांका। बिहार
पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रस्तावित जिला की सम्मेलन की
सफलता को लेकर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को हुई। जिसमें दूसरे जिला
सम्मेलन की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी।
दसवीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य, सीबीएसई ने लिए तीन बड़े फैसले
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को बोर्ड की चार घंटे चली बैठक में 10वीं बोर्ड की परीक्षा को वैकल्पिक से हटाकर अनिवार्य कर देने सहित तीन अहम फैसले लिए
ऐतिहासिक फैसला~अर्जित अवकाशों को 300 दिनों तक सीमित नहीं किया जा सकता : हाईकोर्ट
ऐतिहासिक फैसला~अर्जित अवकाशों को 300 दिनों तक सीमित नहीं किया जा सकता : हाईकोर्ट
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही अधिकतम 300 अर्जित अवकाशों को कैश किया जा सकता है, परंतु इसका यह अर्थ नहीं है कि अर्जित अवकाशों की अधिकतम सीमा 300 है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही अधिकतम 300 अर्जित अवकाशों को कैश किया जा सकता है, परंतु इसका यह अर्थ नहीं है कि अर्जित अवकाशों की अधिकतम सीमा 300 है।
टीईटी दिए बिना शिक्षक बने 275 लोगों पर गिरेगी गाज , की जाएगी वेतन की वसूली
टीईटी दिए बिना शिक्षक बने 275 लोगों पर गिरेगी गाज
फर्जी गुरु जी से की जाएगी वेतन की वसूली 1छपरा : विजिलेंस जांच में अगर शिक्षक फर्जी पाए जाते हैं तो प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही वेतन मद में ली गई राशि भी वसूली जाएगी।
फर्जी गुरु जी से की जाएगी वेतन की वसूली 1छपरा : विजिलेंस जांच में अगर शिक्षक फर्जी पाए जाते हैं तो प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही वेतन मद में ली गई राशि भी वसूली जाएगी।
स्नातक ग्रेड अर्हताधारी शिक्षकों की सूची बनाने की मांग
छपरा। जिले के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब आठ की बजाय दो साल की सेवा
पूरी करने पर ही स्नातक ग्रेड में प्रमोशन किया जाना है। अर्हताधारी
शिक्षकों की सूची बनायी जाएगी।
निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित
बांका। सरकारी शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से कोई ना कोई बहाना बनाकर
अक्सर फरार रहते हैं। और अधिकारी भी इस पर लीपापोती कर निकल जाते हैं।
इसका खुलासा सोमवार को एमडीएम डीपीओ सुशीला शर्मा के निरीक्षण में हुई है।
प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में अजब-गजब खेल
प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में अजब-गजब खेल
गिरिडीह प्रतिनिधि जिले में प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में गिरिडीह में अजग-गजब खेल चल रहा है। जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में स्थानांतरण से संबंधित जो भी निर्णय लिए जाते हैं उसका आदेश जारी करने में शिक्षा विभाग को महीनों समय लग जाता है।
गिरिडीह प्रतिनिधि जिले में प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में गिरिडीह में अजग-गजब खेल चल रहा है। जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में स्थानांतरण से संबंधित जो भी निर्णय लिए जाते हैं उसका आदेश जारी करने में शिक्षा विभाग को महीनों समय लग जाता है।
शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों की आपत्ति का निपटारा
भागलपुर। नगर निगम में सोमवार को शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों से
प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है। इसके लिए 18 अभ्यर्थियों ने
आपत्ति दर्ज कराई थी। 16 जनवरी को काउंसलिंग किया जाएगा। इसमें मूल प्रमाण
पत्र का मिलान व जांच होगा।
निगम ने जारी की शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के पंचम चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक
शिक्षक नियोजन को ले 1700 अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन सोमवार को
कर दिया गया. एनआइसी एवं निगम सूचना पट पर सूची को प्रकाशित कर दिया गया
है.
गायब 12 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर प्रखंड के सात स्कूलों के
प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. वहीं स्पष्टीकरण का माकूल
जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की
चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा स्कूलों से गायब शिक्षकों की हाजिरी काटते
हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
एग्जाम सिर पर मगर अध्यापन के लिए नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक
देवघर : जिले के आठ प्रखंडों में चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय
विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दशम, ग्यारहवीं एवं बारहवीं की पढ़ाई के लिए
स्थायी शिक्षक नहीं है. पर्याप्त संख्या में पार्ट टाइम शिक्षकों के नहीं
होने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन जैसे-तैसे चल रहा है.
समान काम के लिए मिले समान वेतन
लखीसरासय, मुख्यमंत्री के निश्चिय यात्रा के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि समान काम का समान वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों का मनोबल टूटने लगा है।
17 विद्यालय : 7500 बच्चे, शिक्षक मात्र 42
मुंगेर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर किए जाने वाले दावें गंगा तट पर
पहुंच कर दम तोड़ दे रही है। गंगा दियारा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात
ही बेमानी सी लगती है। बरियारपुर प्रखंड के गंगा दियारा क्षेत्र की दो
पंचायत झौवावहियार और हरिणमार में कुल 17 सरकारी विद्यालय हैं।
बीईओ की गिरफ्तारी बाद सूना हो गया बीआरसी
नवादा। मेसकौर प्रखंड के सरकारी शिक्षक इन दिनों बड़े मौज में हैं। यूं कहें
तो पुराने साल की विदाई उन शिक्षकों के लिए बड़ा ही भाग्यशाली रहा। दरअसल
हुआ ये कि मेसकौर प्रखंड के बीईओ इन्द्रजीत राणा घूस लेते निगरानी के हाथो
पकड़े गए।
वेतन निर्धारण के लिए लगेगा कैंप
समस्तीपुर : प्रवरण वेतनमान प्राप्त शिक्षकों का कैंप लगाकर वेतन निर्धारण
किया जाएगा। जिले में कार्यरत एवं सेवानिवृत 2290 शिक्षकों को लंबित प्रवरण
वेतनमान की स्वीकृति दी गई है। डीईओ बीके ओझा ने कहा है कि प्रवरण वेतनमान
स्वीकृति में पूर्व में ही काफी विलंब हो चुका है, इसलिए यथाशीघ्र वेतन
निर्धारण का काम किया जाए।
शिक्षकों की प्रोन्नति मामले में आपत्ति पर उठे सवाल
सीतामढ़ी। प्रधानाध्यापक व स्नातक ग्रेड में शिक्षकों की प्रोन्नति मामले
में आपत्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रोन्नति समिति के निर्णय के आलोक
में औपबंधिक सूची के प्रकाशन के बाद प्रखंड बार बीईओ के माध्यम से आपत्ति
की मांग की गई थी।
नियुक्त होंगे 1657 खेल शिक्षक
हाइस्कूल. 30 वर्ष बाद स्कूलों में हाेगी खेल शिक्षक की नियुक्ति
राज्य के हाइस्कूल में 1657 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही
है. इससे पूर्व एकीकृत बिहार के समय में 1985 में खेल शिक्षकों की
नियुक्ति हुई थी.
बिहार के संस्कृत स्कूलों का नहीं होगा सरकारीकरण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
बिहार के संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर की अगुवाई वाली 7 जजों की संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि संस्कृत स्कूलों का सरकारीकरण नहीं होगा और केवल अध्यादेश के समय सीमा तक ही वेतनमान मिलेगा यानि स्कूल के शिक्षकों को 1989 से 1992 तक ही वेतनमान मिलेगा.
बिहार के संस्कृत स्कूलों का नहीं होगा सरकारीकरण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
बिहार के संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर की अगुवाई वाली 7 जजों की संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि संस्कृत स्कूलों का सरकारीकरण नहीं होगा और केवल अध्यादेश के समय सीमा तक ही वेतनमान मिलेगा यानि स्कूल के शिक्षकों को 1989 से 1992 तक ही वेतनमान मिलेगा.
छुंट्टी परिवर्तित कराने की मांग
जमुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों की अवकाश तालिका
स्वीकृत किए जाने के बाद गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में छुट्टी
की घोषणा की गई है।
दो कर्मियों से कुलपति ने किया जवाब तलब
भोजपुर। नए साल में पहले दिन वीकेएसयू में अनुपस्थित पाए गए दो
कर्मचारियों से वीसी डॉ. लीलाचंद साहा ने जवाब तलब किया है। वही इन
कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी काटने का भी निर्देश जारी कर दिया गया
है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वीकेएसयू के विभिन्न प्रशाखाओं का
वीसी ने औचक निरीक्षण किया।
प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों में मिलेगा 65 दिन का अवकाश
लखीसराय। जिले में प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को वर्ष 2017 में कुल
65 दिन का अवकाश मिलेगा। हिंदी विद्यालयों में रविवार और उर्दू विद्यालय
में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के विद्यालयों
में ग्रीष्मावकाश के लिए आवंटित अवकाश के बदले बाढ़ की छुट्टी 16 अगस्त से
होगी।
निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित
बांका। सरकारी शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से कोई ना कोई बहाना बनाकर
अक्सर फरार रहते हैं। और अधिकारी भी इस पर लीपापोती कर निकल जाते हैं।
इसका खुलासा सोमवार को एमडीएम डीपीओ सुशीला शर्मा के निरीक्षण में हुई है।
विद्यालय में 30 और एमडीएम पंजी में सौ की उपस्थिति
पूर्णिया। प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत के विद्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन
बदतर होती जा रही है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय घाटटोला में 15 बच्चे
ही उपस्थित हुए। मगर तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक बिना सूचना के गायब
रहे।
बार-बार अध्यादेश लाना असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम
कोर्ट ने बार-बार अध्यादेश जारी करने को संविधान से धोखा करार दिया है.
कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई सरकार अध्यादेश को संसद या विधानसभा में रखने
की बजाय दोबारा जारी कर देती है तो अदालत उसकी समीक्षा कर सकती है.
संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को सुप्रीमकोर्ट से नहीं मिली राहत
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी और
वेतनमान की बाट जोह रहे बिहार के संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को सोमवार
को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी निराशा हाथ लगी है। सुप्रीमकोर्ट ने भी उन्हे
सरकारी दर्जा देने से मना करते हुए याचिकाएं खारिज कर दीं।
फरार शिक्षक तलब, वेतन बंद
सीतामढ़ी। प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में
सोमवार को बीडीओ नीरज आनंद व बीईओ माधवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में भारी अनियमितता सामने आई।
एसडीओ ने डीईओ से की फाइल तलब
शिवहर। एसडीओ लालबाबू ¨सह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर वार्ड
चार नगर पंचायत के संजय कुमार के शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी संचिकाएं
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।
शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों की आपत्ति का निपटारा
भागलपुर। नगर निगम में सोमवार को शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों से
प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है। इसके लिए 18 अभ्यर्थियों ने
आपत्ति दर्ज कराई थी। 16 जनवरी को काउंसलिंग किया जाएगा। इसमें मूल प्रमाण
पत्र का मिलान व जांच होगा।
संघ ने की पांच जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग
बांका : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रकाश उत्सव पर्व को
लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से 3 से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित करने की मांग
की है.
पुरानी पेंशन योजना हर हाल में बहाल होगी : रामपाल सिंह
चक्रधरपुर : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन अयोध्या में संपन्न हुआ. उक्त सम्मेलन से भाग लेकर लौटे झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि हर हाल में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा.
शिक्षक 27 से करेंगे एमडीएम का बहिष्कार
चैनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक व
मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी हुई. इसमें
प्रधानाध्यापकों ने सामूहिक रूप से मध्याह्र भोजन का बहिष्कार करने का
निर्णय लिया.
मांगों को लेकर अनौपचारिक शिक्षकों का 6 से आमरण अनशन
मांगों को लेकर अनौपचारिक शिक्षकों का आमरण अनशन 6 से
जिले में वर्ष 1994 से 98 तक 859 शिक्षक थे कार्यरत
जिले में वर्ष 1994 से 98 तक 859 शिक्षक थे कार्यरत
कई विद्यालयों में इंटर के शिक्षकों का अभाव
भोजन। जिले में लगभग आधा दर्जन हाई स्कूलों की अजीब दास्तां है। इन
विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई होती है, मगर शिक्षक एक भी नहीं है। इंटर
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। मगर दुर्भाग्य देखिए।
पढ़ाने वाला शिक्षक इन विद्यालयों में है ही नहीं।
निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित
बांका। सरकारी शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से कोई ना कोई बहाना बनाकर
अक्सर फरार रहते हैं। और अधिकारी भी इस पर लीपापोती कर निकल जाते हैं।
इसका खुलासा सोमवार को एमडीएम डीपीओ सुशीला शर्मा के निरीक्षण में हुई है।
विद्यालय में 30 और एमडीएम पंजी में सौ की उपस्थिति
पूर्णिया। प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत के विद्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन
बदतर होती जा रही है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय घाटटोला में 15 बच्चे
ही उपस्थित हुए। मगर तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक बिना सूचना के गायब
रहे। मौजूद शिक्षिका सुमन कुमारी ने बताया कि हर दिन बच्चों की यही
उपस्थिति रहती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)