बांका। टीईटी शिक्षक संघ की बैठक उच्च विद्यालय धौनी के प्रांगण में प्रदीप
कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि समान काम के
लिए समान वेतन के पहले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाय। सरकार व
शिक्षा विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
मैट्रिक परीक्षा में अब फर्जी परीक्षार्थी नहीं करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन, 8 बिंदुओं पर होगी पड़ताल
अगलेसाल होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में किसी भी हाल में फर्जी परीक्षार्थी
शामिल नहीं हो पाएंगे। बिहार बोर्ड ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी
है।
शिक्षक ने छात्रा के साथ बना रखा था अश्लील वीडियो, झगड़ा होते ही पत्नी ने कर दिया वायरल
बिहार के नवादा में एक कोचिंग संचालक की काली करतूत सामने आयी है. कोचिंग
संचालक की इस करतूत को खुद उसकी बीवी ने ही वायरल कर दिया. मामला शहर के
न्यू एरिया मुहल्ले का है जहां एक छात्रा के साथ कोचिंग संचालक का अश्लील
वीडियो वायरल हुआ है.
पूर्ण वेतनमान व सेवाशर्त निधारण में गंदी राजनीति कर रहे हैं शिक्षामंत्री
समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन
करेंगे नियोजित शिक्षक। पूर्ण वेतनमान व सेवाशर्त निधारण में गंदी राजनीति
कर रहे हैं शिक्षामंत्री।
मीडिया के फील्ड में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, पटना में पहली बार शुरू हो रहा है 'मीडिया समर इंटर्नशिप'
मीडिया के फील्ड में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, पटना में पहली बार शुरू हो रहा है 'मीडिया समर इंटर्नशिप'
बिहार में शिक्षा:- बिहार सरकार की कुव्यवस्था का शिकार
बिहार सरकार #शिक्षा_का_अधिकार_अधिनियम_2009 की परिकल्पना की धज्जियाँ उड़ा रही है! इस अधिनियम में स्पष्ट कहा गया है कि “06 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को #गुणवत्तापूर्ण #शिक्षा उपलब्ध कराना #राज्य सरकार का #दायित्व है।”
सरकार की हठधर्मिता से राज्यकर्मियों में आक्रोश : अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ
मुंगेर। अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के वरीय नेता नवलकिशोर प्रसाद
¨सह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 15 महीने बाद सातवें वेतन आयोग की
सिफारिश के अनुसार वेतन भुगतान किए जाने की घोषणा राज्यकर्मियों के साथ
धोखा है।
नियोजित शिक्षकों को समय से पहले दे दिया बढ़ोतरी का लाभ
मुजफ्फरपुर : नियोजित शिक्षकों के वेतनमान में प्रोविजनल निर्धारण के
नाम पर हर महीने अनियमित भुगतान किया जा रहा है. शिक्षा विभाग से जुड़े
लोगों का कहना है कि डेढ़ साल पहले सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान
देने की घोषणा की, तभी से गड़बड़ी चल रही है.
किन किन TET शिक्षको को एकता चाहिए इस कीमत पर
किन किन TET शिक्षको को एकता चाहिए इस कीमत पर।
1 अनट्रेंड शिक्षामित्रो शिक्षको का बेतन TET ट्रेंड से ज्यादा क्यों?
2 अनट्रेंड TET STET शिक्षको को 2 साल की बाध्यता क्यों?
1 अनट्रेंड शिक्षामित्रो शिक्षको का बेतन TET ट्रेंड से ज्यादा क्यों?
2 अनट्रेंड TET STET शिक्षको को 2 साल की बाध्यता क्यों?
डायट से बिरमन की तिथि से ग्रेड पे मिलना ही चाहिए
डायट से बिरमन की तिथि से ग्रेड पे मिलना ही चाहिए। 2015-17 बैच को तो अविलम्ब उच्च न्यायालय में जाना चाहिए।
22 जून से बिहार में मैट्रिक के परीक्षार्थियों का होगा रजिस्ट्रेशन
PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा-2018 में शामिल होने के लिए 22 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।
सातवें वेतनमान में सरकार 15 महीने की वेतन वृद्धि खा जाना चाहती है
औरंगाबाद। राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की अनुमंडल कमिटी की
बैठक शुक्रवार को अर¨वदों मिशन स्कूल में की गई। संघ के अध्यक्ष मनीष
कुमार ने अध्यक्षता की। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई सातवां वेतनमान पर
रोष प्रकट किया गया।
हमारी मुख्य मांगें.................मार्कण्डेय पाठक प्रदेश अध्यक्ष TSUNSS बिहार (गोपगुट)
नमस्कार साथियों,
7th पे कमीशन की अनुशंसा के पश्चात नियोजित शिक्षकों के लिए पुनरिक्षित वेतन की स्वीकृति में अप्रशिक्षित तथा 1-1-16 के तिथि को ग्रेड पे से वंचित प्रशिक्षित शिक्षकों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए संघ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18-5-17 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा
7th पे कमीशन की अनुशंसा के पश्चात नियोजित शिक्षकों के लिए पुनरिक्षित वेतन की स्वीकृति में अप्रशिक्षित तथा 1-1-16 के तिथि को ग्रेड पे से वंचित प्रशिक्षित शिक्षकों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए संघ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 18-5-17 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा
बिहार TET की परीक्षा तिथि में दूसरी बार बदलाव, अब 01 जुलाई को होगी परीक्षा
पटना [जागरण]। बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में दूसरी बार बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, फिर 29 जून को गुरुवार को होने वाली थी। जो अब 01 जुलाई को होगी।
सातवां वेतनमान देने से संबंधित अधिसूचना , नये वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2017 से ही : बिहार सरकार
बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को सातवां वेतनमान देने से संबंधित अधिसूचना वित्त विभाग ने आज जारी कर दी है । इसके साथ ही मई महीने से ही इनकी सैलरी नये वेतनमान की बढ़ोतरी के साथ मिलना लगभग तय हो गया है।
राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मई महीने से मिलेगा बढा हुआ वेतन /पेंशन ।।।
पटना: राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकोण के लिए खुशखबरी है. सातवें वेतनमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ सरकार देने जा रही है.
TSUNSS द्वारा शिक्षकों के विभिन्न मांगों से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन : राजू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष Tsunss, बिहार
Tsunss बेगूसराय द्वारा आज शिक्षकों के विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी के अनुरूप ही दिया जायेगा सातवें वेतन वृद्धि का लाभ।
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर , सातवें वेतनमान में 2000/- की मामुली बढोतरी
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के लिए बुरी खबर , सातवें वेतनमान में 2000/- की मामुली बढोतरी
नया पे मैट्रिक्स : रिवाइज्ड 7th पे के नाम पर फिर झुनझुना थमाने की तैयारी
रिवाइज्ड सेवेंथ पे के नाम पर फिर झुनझुना थमाने की तैयारी
● चाईनीज़ वेतनमान के बाद आया चाईनीज़ पे मैट्रिक्स..!!!
● केंद्र व राज्य वेतन आयोग की सिफारिशों से अलग शिक्षा विभाग का नया पे मैट्रिक्स
● चाईनीज़ वेतनमान के बाद आया चाईनीज़ पे मैट्रिक्स..!!!
● केंद्र व राज्य वेतन आयोग की सिफारिशों से अलग शिक्षा विभाग का नया पे मैट्रिक्स
50 वर्ष से ऊपर की महिला शिक्षिकाओ को विशेषअवकाश देय नही !
50 वर्ष से ऊपर की महिला शिक्षिकाओ को विशेषअवकाश देय नही !
प्रशिक्षण संस्थानों में फर्ज़ीवडा के खिलाफ TSS का अभियान
साथियो,
TSS के विभिन्न जिला इकाइयों एवम जागरूक शिक्षको के द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह स्पष्ट हुआ की प्रदेश के कई प्रशिक्षण संस्थानों में धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा का काम चल रहा है।जिसमे कॉलेज के कुछ लोगो का भी हाथ है।
TSS के विभिन्न जिला इकाइयों एवम जागरूक शिक्षको के द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह स्पष्ट हुआ की प्रदेश के कई प्रशिक्षण संस्थानों में धड़ल्ले से फर्जीवाड़ा का काम चल रहा है।जिसमे कॉलेज के कुछ लोगो का भी हाथ है।
6th पे के 5200-20200 ग्रेड पे 2000 के संगत वेतनमान 21700-69100 देने का मतलब ?
क्या आपको पता है कि 6th पे के 5200-20200 ग्रेड पे 2000 के संगत वेतनमान 21700-69100 देने का मतलब ?
इसका सीधा मतलब है की आपको इस वेतनमान में कार्यरत राज्य कर्मियों के बिलकुल समान वेतन दिया जाएगा।
इसका सीधा मतलब है की आपको इस वेतनमान में कार्यरत राज्य कर्मियों के बिलकुल समान वेतन दिया जाएगा।
7 वां वेतनमान 1/1/2016 से लागु होगा . यानि जो मूल वेतन 1/1/2016 को था उसी से 2.57 से गुना करना है
7 वां वेतनमान 1/1/2016 से लागु होगा . यानि जो मूल वेतन 1/1/2016 को था उसी से 2.57 से गुना करना है .यानि 5200×2.57= 13364/-. Ye das ke gunak me hoga to 13370 hoga.
सरकार के विरुद्ध लड़ाई का ऐलान , 1974 से भी बड़ा आंदोलन करने की चेताबनी : BPNPSS
दरभंगा के विरौल में BPNPSS के द्वारा सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ सम्मेलन आयोजित कर खुले मंच से दी गई 1974 से भी बड़ा आंदोलन करने की चेताबनी , शीघ्र मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध
एक आम शिक्षक : विभाग में कार्य करते हुए 11 वर्ष हो चुके है किंतु आज तक कभी भी समय पर वेतन नहीं मिला
सेवा में,
श्रीमान बिहार सरकार के मुख्यमंत्री,
श्रीमान बिहार सरकार के मुख्यमंत्री,
शिक्षा का हाल बेहाल, कमरे के अभाव में पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश बच्चे
DARBHANGA : शिक्षा के विकास के लिए हर साल करोड़ों की योजनाएं बनती हैं। बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए साइकिल, पोशाक सहित कई योजनाएं चल रही हैं।
391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
पटना : राज्य के 391 बुनियादी विद्यालय फिर से महात्मा गांधी के सपनों के आधार पर पुनर्जीवित होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिया है.
कंप्यूटर शिक्षक को मात्र तीन माह 21 दिन का ही मिला भुगतान
सुपौल : विभागीय उदासीनता के कारण स्थानीय टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी स्कूल स्कीम के तहत छात्रों को प्रशिक्षित किये प्रशिक्षकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है.
3.57 लाख नियोजित शिक्षकों को जून में तीन माह का वेतन
पटना : राज्य के प्लस टू, हाइ व प्रारंभिक स्कूलों के 3.57 लाख
नियोजित शिक्षकों का तीन महीने का एक साथ वेतन मिलेगा. कहीं, फरवरी, तो
कहीं मार्च से ही शिक्षकों का वेतन बकाया है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र भी अभी तक नहीं दिया गया
शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आये दो माह बीतने को है. शिक्षकों
की कमी के कारण समस्याओं से घिरे सूबे के प्रारंभिक विद्यालयों में बहाली
प्रक्रिया शुरू करना तो दूर उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र भी अभी तक नहीं
दिया गया है.
550 शिक्षक वर्षों से स्कूल से नदारद, डीएम बोले- 15 दिन में करें कार्रवाई
पटनाजिले के उच्च और माध्यमिक स्कूलों के करीब 550 शिक्षक वर्षों से नदारद
हैं। इनके वर्षों से अनुपस्थित रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। हद
तो यह है कि तीन-चार-पांच साल के बाद अनुपस्थित शिक्षकों के लौटकर आने के
बाद भी कार्यालय द्वारा सब कुछ मैनेज कर दिया जाता है।
अब शिक्षकों के लिए होगी CAT-SAT जैसी परीक्षा!
शिक्षक बनने की राह अब थोड़ी और कठिन हो सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) स्कूल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट पर विचार कर रहा है, जिसके आधार पर राज्य उन्हें रोजगार देने का विकल्प चुन सकता है।
बिहार में परिवर्तन की सुगबुगाहट प्रारंभ : नित्यानंद
पटना : राज्य में नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी जीत
पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने
कहा कि बिहार में परिवर्तन की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गयी है. नगर निगम के
चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के जीत पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश
में नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है.
तूल पकड़ रहा शिक्षक नियोजन का मामला, धरना कल
सिवान। गुठनी प्रखण्ड में प्राधिकार द्वारा शिक्षक नियोजन का मामला तुल पकड़
रहा है। एक तरफ जहां कई लोग इसे सूचना के अधिकार के तहत इसकी समुचित
जानकारी मांग रहे हैं, वही दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रखंड
सिर्फ एक चौथाई शिक्षकों के भरोसे चल रहा है पटना विश्वविद्यालय
देश के सातवें सबसे पुराने और बिहार के सबसे पुराने विश्वविद्यालय पटना
विश्वविद्यालय में, विद्यार्थियों की संख्या तो बीते कुछ सालों में कई गुना
बढ़ी लेकिन शिक्षकों की संख्या एक चौथाई रह गई है। यहां शिक्षकों के सृजित
पद 810 हैं। मगर सिर्फ 224 शिक्षक काम कर रहे हैं।
शिक्षक समय पर आएं, 5 घंटे रहें, यह इंतजाम भी नहीं
राज्यसरकार विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन
आदि की राशि देती है। इस हिसाब से स्वाभाविक तौर पर उस पर अपना अधिकार
समझती है। लेकिन ऐसे ढेर सारे नमूने हैं कि विश्वविद्यालय, सरकार की बात
नहीं मानते। ऐसे मामलों या मौकों पर उनको अपनी स्वायत्तता याद जाती है।
सरकार और विश्वविद्यालय, स्वायत्तता को लेकर खूब टकराए हैं।
नीतीश कुमार के फैसले से चीख पड़ा बिहार का नियोजित शिक्षक
पटना (ब्यूरो)-
केन्द्रीय वेतन आयोग मानवीय संवेदनाओं और जीवन यापन की चुनौतियों को मद्दे
नजर रखते हुए एक सम्मान जनक वेतन की अनुशंसा करता है लेकिन आयोग की
सिफारिशों को रौंदते हुए बिहार की इस बर्बर सरकार ने निरीह शिक्षकों का कमर
तोड़ को दिया है|
फर्जी वेतन निकासी मामले को लेकर कटघरे में हैं लिपिक
खगड़िया : टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी होने की आशंका बाद रोक के बावजूद फर्जीवाड़ा के सहारे लाखों रुपये वेतन निकासी मामले में नया मोड़ आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले के खुलासा बाद भले ही शिक्षा विभाग के अधिकारी यह कह रहे हो कि बीइओ व लिपिक के फर्जी हस्ताक्षर से वेतन निकासी की गयी है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
गांधी के सपनों के आधार पर फिर बनेगा बुनियादी विद्यालय
पटना : राज्य के 391 बुनियादी विद्यालय फिर से महात्मा गांधी के सपनों
के आधार पर पुनर्जीवित होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिया है.
बेंच चोर मैडम, रोमियो हेड मास्टर, दबंग पंचायत!
पटना। बच्चों को उच्च शिक्षा और संस्कार देने वाले गुरु के नाम पर कई कलंक इस समाज में हैं। शिक्षा क्षेत्र को शर्मशार करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के भोजपुर में जहां स्कूल के हेड मास्टर ने स्कूल में पढ़ा रही एक शिक्षिका का हाथ पकड़ अश्लील हरकत की।
स्कूल में शिक्षक के स्थान पर पढ़ा रहा ग्रामीण
खगड़िया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेघौना की स्थिति बद से बदतर होती जा
रही है। बताते चलें कि मध्य विद्यालय मेघौना को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय
का दर्जा तो दे दिया गया, लेकिन इसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रही है।
केंद्र से राशि मिलने के बावजूद बिहार में शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन : भाजपा
पटना : भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा) ने बिहार की नीतीश सरकार पर आज आरोप लगाया कि केंद्र से
पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद राज्य सरकार की लापरवाही के कारण करीब चार
लाख शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है।
बिहार में छात्रों का भविष्य भगवान भरोसे, 3 साल से गायब हैं 500 से ज्यादा टीचर
देश में सरकारी स्कूल
एक ओर जहां शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सरकारी स्कूल
भी हैं जिनमें तीन-तीन साल से शिक्षक गायब हैं। पटना जिला प्रशासन ने नगर
निकायों द्वारा चलाए जा रहे ऐसे 538 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल
शिक्षकों की पहचान की है, जिन्होंने पिछले तीन से पांच सालों के बीच अपनी
ड्यूटी की कोई सूचना नहीं दी।
25 से 30 प्रतिशत लाभुकों के खाते में नहीं आयी पेंशन की राशि
गौरतलब हो कि बीते एक साल से विभिन्न कारणों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन
के लाभार्थियों को पेंशन की राशि का भुगतान नहीं कर रहा था. हाल के दिनों
में पेंशनधारियों के लिए में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
लेकिन अभी भी लगभग 25 से 30 प्रतिशत लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा
सकी है.
फॉर्म भरने के लिए 60 फीसद हाजिरी अनिवार्य
पटना। अनुग्रह नारायण कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए कम से कम 60 फीसद
उपस्थिति की अनिवार्यता को सख्ती से लागू कर दी गई है। प्रधानाचार्य डॉ.
एसपी शाही ने कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। विद्यार्थियों को
कम से कम 75 फीसद कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
कटिहार। प्रखंड शिक्षकों को गत तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण
शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिक्षकों
द्वारा वेतन भुगतान की मांग की जा रही है।
स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल
लखीसराय। प्रखंड के कजरा शिक्षांचल अन्तर्गत मध्य विद्यालय लखना में
नामांकित बच्चों के अनुपात में मात्र 6 शिक्षक-शिक्षिका रहने के बाद भी
शिक्षिका कुमारी सोनी का स्थानांतरण कर विरमित किए जाने का ग्रामीणों ने
विरोध किया है।
बीडीओ ने शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
दावथ : रोहतास। प्रखंड के बभनौल पंचायत में ओडीएफ कार्य में शिक्षकों
द्वारा सहयोग नहीं करने पर बीडीओ ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।
आयोग के गठन के बाद नियुक्त होंगे 6500 असिस्टेंट प्रोफेसर
पटना.
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन के साथ ही राज्य के
विश्वविद्यालयों में खाली करीब 6500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो
जाएगी। आयोग के गठन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना शुरू कर दिया गया
है।
बिहार परचा लीक आयोग: आशीष ने दिया था रामेश्वर को प्रश्नपत्र व उत्तर, रैंडम क्लासेज के संचालक ने अपनी बहन से लिखवाया था उत्तर, हैंडराइटिंग से खुलासा
पटना : बेऊर के सुखदेव नगर निवासी छात्रा राधा उर्फ पिंकी को पटना
पुलिस की टीम ने रांची पुलिस की मदद से पकड़ लिया. पिंकी को रांची के
सुखदेव नगर के महुआ टोली स्थित उसके चचेरे भाई के आवास से पकड़ा गया. खास
बात यह है कि यह बेऊर के रैंडम क्लासेज के संचालक रामेश्वर की बहन है और
इसने ही प्रश्नपत्र के आंसर को शातिराना अंदाज में लिखे थे.
तीसरी बार बढ़ाई गई टीईटी की डेट, अब 29 जून को अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
पटना.बिहार
विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
(टीईटी) 2017 की तिथि फिर बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 11 जून की जगह 29 जून
को होगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 11 जून को कई जिलों में
पूर्व निर्धारित डीसीईसीई 2017 की परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा
है। ऐसे में टीईटी संभव नहीं है।
अनुपस्थित 14 शिक्षकों के एक दिन के वेतन की कटौती
कैमूर। जिलाधिकारी
के निर्देश के तहत मिशन जागृति के अंतर्गत बीते 16 मई को पदाधिकारियों की
गठित टीम द्वारा पहाड़ी प्रखंड अधौरा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को 14 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित
मिले।
दो वर्ष पूर्व नियोजित सभी शिक्षकों को हटाने का फरमान
रोहतास। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 15 अप्रैल 2015 के बाद
नियोजित सभी शिक्षकों हटाने का निर्देश डीईओ ने नियोजन इकाइयों को दिया है।
साथ ही संबंधित प्रखंड के बीईओ से सेवामुक्ति के बाद इकाईवार रिक्ति तीन
दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को भी कहा है। इस आदेश के बाद जिले के लगभग
डेढ़ सौ शिक्षकों की नौकरी समाप्त मानी जा रही है।
शिक्षकों की लेटलतीफी के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी
मुजफ्फरपुर। सरैया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ में
अभिभवकों व छात्रों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, तालाबंदी कर दी। शिक्षकों
की लेटलतीफी आचरण को लेकर हंगामा हुआ। बता दें कि स्थानीय लोग व छात्र उस
समय आक्रोशित हो गए जब विद्यालय में अधिकतर शिक्षक अनुपस्थित थे।
नियोजित शिक्षकों को दो माह से वेतन के लाले
कटिहार। बलरामपुर प्रखंड के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को गत दो माह से वेतन
का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता
है। शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे है तथा उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल
हो गया है।
बिहार TET की परीक्षा तिथि में बदलाव, अब 29 जून को होगी परीक्षा
पटना [जेएनएन]। बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक
पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून
को होने वाली थी, जो अब 29 जून को होगी।
शिक्षकों के हक के लिए उठता रहेगा आवाज
जमुई। शुक्रवार को उच्च विद्यालय मलयपुर में राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर
शिक्षक संगठन जिला इकाई की बैठक जिला अध्य्क्ष नीलेश यादव की अध्यक्षता में
हुई।
प्रतिनियोजित शिक्षकों के हटाने के आश्वासन पर अनशन समाप्त
सहरसा। प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्य की अगुवाई में जारी अनशन
चौथे दिन बीडीओ के आश्वासन पर टूट गया। जबकि नवहट्टा पश्चिम पंचायत बालू
टोला के दलित-महादलित भी दूसरे दिन भी अनशन पर जमे रहे।
शिक्षा व शिक्षक को तबाह करने पर तुली है सरकार
सुपौल। शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है सरकार।
विद्यालयों में पुस्तक उपलब्धता,सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान, टेंड्र उर्दू
स्पेशल से बहाल शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण, पे फिक्सेशन व वेतन
भुगतान,शेष बचे शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं को लेकर
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ संकुल इकाई मोहम्मदगंज की बैठक
प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडेला की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय कटही
में संपन्न हुई।
अंततः फायदे में नहीं रहते राजनीति में हिंसा का सहारा लेने वाले
जयप्रकाश नारायण ने 14 जून, 1974 को बिहार विधानसभा के स्पीकर हरिनाथ
मिश्र को एक पत्र लिखा था. आंदोलन के नेता ने लिखा था कि ‘विधानसभा के
सामने छात्रों के सत्याग्रह के सिलसिले में कुुछ विधायकों के साथ
दुर्व्यवहार और उनके खिलाफ भद्दे नारे लगाये जाने की सूचना मुझे मिली है.
रिपोर्ट परस्पर विरोधी है. पर यह लगता है कि कुछ भद्दे नारे तो
सत्याग्रहियों ने भी दुहराये.
भास्कर ब्रेकिंग न्यूज : मैट्रिक परीक्षा में 17 लाख 63 हजार परीक्षार्थियों के साथ धोखाधड़ी उजागर
पटना.मैट्रिक परीक्षा के कॉपियों की जांच में बड़ी गड़बड़ी का
खुलासा हुआ है। ऐसी गड़बड़ी, जिसके कारण राज्य के 17 लाख 63 हजार 423
विद्यार्थियों के साथ 15 नंबर का घोटाला हो गया। कॉपी जांचने वाले शिक्षकों
को तीन विषयों के 15 सवालों के गलत जवाब दे दिए गए। शिक्षकों ने उसी आधार
पर नंबर दे दिए।
फर्जीवाड़ा में तीन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश
सीतामढ़ी। निगरानी विभाग ने फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी
है। जांच के दौरान प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद निगरानी
विभाग के इंस्पेक्टर ने तीन फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कराने का निर्देश नोडल पदाधिकारी को दिया है।
समय पर पहुंचे शिक्षक, मिनू के अनुसार मिला मध्याह्न भोजन
मधेपुरा। गुरूवार को जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में गिरती
शिक्षा व्यवस्था एवं मध्यान्ह भोजन में अनियमितता को लेकर दैनिक जागरण में
छपी खबर का असर विद्यालयों गुरुवार को साफ दिखा।
प्रत्येक महीने बुलाएं शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक
अरवल। स्थानीय बीआरसी भवन में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के
उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कई
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि
राष्ट्र पिता के सिद्धांतों में बुनियादी शिक्षा को प्रोत्साहित करना भी
था।
सरकार ने की देरी तो शिक्षकों ने किया आर्थिक सहयोग
जमुई। नौकरी के दौरान दुर्घटना में हुई दो नियोजित शिक्षकों की मौत के
महीनों बाद भी आश्रितों को नौकरी व मुआवजा नहीं दी गई। शिक्षक ने एक लाख का
आर्थिक सहयोग तत्काल कर बेसहारा हुए परिजनों के आंसू पोछने की पहल की।
जांच में 14 शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी
मुंगेर। ज्यों-ज्यों निगरानी विभाग शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की तह तक पहुंच
रहा है। वैसे-वैसे इनकी बहाली में बरती गई अनियमितता और पैसे का खेल उजागर
हो गया है।
शिक्षक संघ के आवेदन को डीईओ ने किया नजरअंदाज
लखीसराय। प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला
सचिव ने पत्रांक 14, दिनांक 24 अप्रैल 17 द्वारा डीईओ को संयुक्त रूप से
आवेदन देकर प्रधानाध्यापकों को एमडीएम से अलग रखकर इसके लिए वैकल्पिक
व्यवस्था करने की मांग की थी।
वेतन के अभाव में आर्थिक संकट झेल रहे शिक्षक
अरवल। नियोजित शिक्षकों को पिछले पांच महीनों से वेतन का भुगतान नहीं होने
से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आर्थिक संकट से जूझ रहे
शिक्षकों को किराए के मकान में रहना मुश्किल हो गया है। यहां तक की घर की
जरूरतों को पूरा करने में भी परेशानी हो रही है।
सरकारी स्कूलों में सिसकती दिख रही शिक्षा
भागलपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में कुव्यवस्था व गुरुजी की उदासीनता
से शिक्षा सिसकती नजर आई। बच्चे स्कूलों के आसपास यायावर की तरह भटते दिखे।
कहीं-कहीं कक्षा में शिक्षक नदारद दिखे तो कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं को पेड़
के नीचे अक्षर ज्ञान देते देखा गया। स्कूलों के भवन जर्जर थे।
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नौ शिक्षक
अरवल। उप विकास आयुक्त विदेंश्वरी प्रसाद ने बुधवार को कलेर प्रखंड के उच्च
विद्यालय जयपुर एवं खड़ासीन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च
विद्यालय जयपुर में सात एवं खड़ासीन में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
सरकार के निर्णय से शिक्षकों व कर्मियों में आक्रोश
जहानाबाद। बिहार
राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की जिला इकाई ने सरकार द्वारा
सातवें वेतन पुनरीक्षण का लाभ दिए जाने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया
व्यक्त की है। महासंघ का कहना है कि नीतीश सरकार ने 15 माह के एरियर का
चूना लगाया है।
शिक्षण व्यवस्था बदहाल, एमडीएम के सहारे कई शिक्षक हो रहे मालामाल
अररिया। रानीगंज के गुणवंती और आसपास के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था
बदहाल है। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण
एमडीएम योजना में भी जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। इसका खुलासा बुधवार को
जागरण के आन द स्पाट अभियान में हुआ।
7वें वेतनमान को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी, राज्यकर्मियों को बढ़े वेतन का तोहफा
पटना। बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। राज्य कैबिनेट ने राज्य वेतन आयोग की सिफारिशों को मानते हुए राज्यकर्मियों को रिवाइज्ड वेतन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस फैसले से 3.65 लाख राज्यकर्मियों के साथ-साथ छह लाख पेंशनरों और 3.6 लाख नियोजित (संविदा पर रखे गए) शिक्षकों को भी फायदा होगा। बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2017 से देय होगा।
बायोमीट्रिक प्रणाली से शिक्षक बना रहे उपस्थिति
लखीसराय। नगर के वार्ड नंबर दो स्थित श्री रामजानकी रामधन ¨सह प्लस 2 कन्या
उच्च विद्यालय बड़हिया में बुधवार से सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों
ने बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाना शुरू कर दिया है।
शिक्षक नियोजन में बड़ फर्जीवाड़ा के खुलासा, वेतन भुगतान प रोक
बिहार के नवादा ज़िला के सिरदला प्रखंड में
2008 में भईल शिक्षक नियोजन के जांच करे पहुंचल बिहार प्राथमिक शिक्षा
निदेशक एम रामचंद्रन बतवले कि, पटना हाईकोर्ट के आदेश प होखत ए जांच में
बहाली में भईल धांधली अवुरी फर्जीवाड़ा के जांच शामिल बा अवुरी एकर रिपोर्ट
पटना के हाईकोर्ट के भेजल जाई।
बिहार सरकार ने सातवें वेतनमान पर लगाई मुहर, अप्रैल 2017 से मिलेगा लाभ
नितीश कुमार की कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
दिया है. बिहार कैबिनेट ने गत एक अप्रैल के प्रभाव से राज्य सरकार के
कर्मचारियों, पेंशनधारकों और नियोजित स्कूल शिक्षकों को पुनरीक्षित
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सातवें वेतनमान पर लगी मुहर, अप्रैल 2017 से मिलेगा लाभ
पटना: बिहार
मंत्रिपरिषद ने गत एक अप्रैल के प्रभाव से प्रदेश के कर्मचारियों,
पेंशनभोगियों और नियोजित स्कूल शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान दिए जाने को
मंजूरी प्रदान कर दी.
सृजित पद 170, पदस्थापित 14
छह वर्षों से नहीं हुई स्नातकोत्तर शिक्षकों की प्रधानाध्यापक के पद
पर पदोन्नति
गिरिडीह. पूर्ववर्ती बिहार के समय से ही गिरिडीह जिले के स्थापना मध्य
विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 170 पद सृजित है, लेकिन वर्तमान में 14
पदस्थापित है.
शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा, वेतन रुका
2008 में मेधा सूची में 131 अभ्यर्थियों के थे नाम मौजूदा बहाली की
सूची में 241 अभ्यर्थी
सिरदला : मंगलवार को बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रन ने
सिरदला प्रखंड में द्वितीय चरण के तहत होनेवाले शिक्षक नियोजन 2008 की अवैध
बहाली की जांच करने पहुंचे.
TET : अजब-गजब आवेदन आए, ABC, CCC, GHG नाम के अभ्यर्थी भी देंगे एग्जाम
पटना.बिहार
में एबीसी, सीसीसी, जीएचजी नाम के लोग भी रहते हैं और इन्होंने ने बीएड
पास किया है। अब ये लोग शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी देंगे। यकीन न
हो तो बिहार बोर्ड द्वारा जारी उस लिस्ट को देख लें, जिसमें इनलोगों के
फॉर्म में गड़बड़ी पाई गई है और इन्हें तीन दिनों तक सुधार का मौका दिया गया
है।
7वां वेतनमान, 15 फीसदी बढ़ेगी सैलरी, जनवरी 2016 की जगह अप्रैल 2017 से मिलेगा लाभ
पटना.राज्य के सरकारी कर्मियों को सातवां वेतनमान मिल गया।
वेतन आयोग की रिपोर्ट आने के 24 घंटे के भीतर ही कैबिनेट ने मंगलवार को नया
वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी।
विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से जल्द ही होगी 6500 शिक्षकों की नियुक्ति
पटना.शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि बीपीएससी के
अलावा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से जल्द ही 6500 शिक्षकों की
नियुक्ति कराई जाएगी। यह नियुक्ति बीपीएससी के अतिरिक्त होगी। बीपीएससी से
अभी तक अंग्रेजी, मैथिली, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और दर्शनशास्त्र में 763
शिक्षकों की अनुशंसा मिल चुकी है।
शिक्षा विभाग की कार्यशैली से संघ नाराज, आंदोलन की धमकी
भागलपुर। शिक्षा विभाग की कार्यशैली से जिला प्राथमिक शिक्षक ने नाराजगी
व्यक्त की है। संघ के महासचिव राणा कुमार झा ने डीईओ को प्रेषित प्रतिवेदन
में कहा है कि छह सूत्री मांगें लंबे समय से लंबित है। लगातार समस्या
समाधान का आश्वासन भर मिल रहा है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
राज्य कर्मी की तरह लाभ पर शिक्षकों में खुशी
बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों
को राज्य कर्मियों की तरह ही सातवें वेतन आयोग का लाभ देने पर खुशी जाहिर
की है। जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन इसके लिए लंबे
समय से लड़ाई लड़ रहा था।
राज्य कर्मी की तरह लाभ पर शिक्षकों में खुशी
बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों
को राज्य कर्मियों की तरह ही सातवें वेतन आयोग का लाभ देने पर खुशी जाहिर
की है। जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन इसके लिए लंबे
समय से लड़ाई लड़ रहा था।
शिक्षकों को नहीं मिलेगा हड़ताल अवधि का वेतन
दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ¨सह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की
समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को हुई। इसमें
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के
शिक्षकों को हड़ताल अवधि के दौरान वेतन भुगतान नहीं देने का सरकार के पूर्व
निर्देश का स्मरण कराया।
अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण का निर्देश
अरवल। अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीना ने मंगलवार को कलेर प्रखंड के मध्य
विद्यालय उसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को
अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
वादा से मुकरे सीएम तो 1974 से भी बड़ा होगा आंदोलन : आनंद
जमुई। मुख्यमंत्री सूबे के नियोजित शिक्षक से किए वादा के अनुरूप सातवां
वेतन व समान सेवाशर्त लागू करे। अन्यथा सूबे के सरकार के खिलाफ राज्य के
लाखों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगें।
देश में एक भी नया बीएड कालेज खोलने को मंजूरी नहीं दी जाएगी : जावडेकर
नई दिल्ली : शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाआें की गुणवत्ता पर
चिंता व्यक्त करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि
केंद्र ने तय किया है कि इस वर्ष देश में एक भी नया बीएड कालेज खोलने को
मंजूरी नहीं दी जाएगी। जावडेकर ने कहा कि आप पाएंगे कि अंधाधुंध बीएड कालेज
खुल रहे हैं।
7वें वेतनमान पर लगी बिहार कैबिनेट की मुहर, 7.5 लाख कर्मियों को होगा फायदा
पटना [जेएनएन]। राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्य वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए
राज्यकर्मियों को पुनरीक्षित वेतनमान देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर
दी है। मंत्रिमंडल के इस फैसले से राज्य के 3.65 लाख राज्यकर्मियों व 3.6
लाख नियोजित शिक्षकों को 1 जनवरी, 2016 से वैचारिक तथा 1 अप्रैल, 2017 से
आर्थिक लाभ देय होगा।
शिक्षकों के ट्रांसफर का धंधा खत्म, 10-10 साल की पोस्टिंग मिलेगी
नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों के
शिक्षकों को ट्रांसफर के चक्र से मुक्ति मिलने वाली है। उन्हें ग्रामीण,
अर्ध शहरी और शहरी इलाकों में दस-दस वर्ष का स्थायी कार्यकाल मिलेगा। इससे
गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता तो बढ़ेगी ही, शिक्षक का
संबंधित स्कूल और उसके छात्रों के साथ जुड़ाव भी बढ़ेगा।
लोक संवाद :एप के जरिये शिक्षकों की लगेगी हाजिरी, स्कूलों की भी मॉनीटरिंग
सीएम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को दिया निर्देश
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी एप के जरिये
लेने और स्कूलों की राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग करने के लिए सीवान के विवेक
तिवारी ने लोक संवाद में सुझाव दिये. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में
आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में विवेक तिवारी ने बताया कि शिक्षक की हाजिरी
स्कूल परिसर में ही आने पर बनेगी.
कहीं वाई-फाई तो कही पर्याप्त शिक्षक भी नहीं
मुंगेर। सरकार एकतरफ उच्च विद्यालय में वाइ-फाइ, सीसीटीवी, प्रोजेक्टर तथा
अन्य सामानों को लगाकर उच्च विद्यालयों को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही
है। वहीं, उत्क्रमित किए गए उच्च विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन तक
नहीं किया जा रहा है।
एक शिक्षक पिता 7 साल से लूट रहा था अपनी ही बेटी की इज्जत
नई दिल्ली/ ब्यूरो। एक शिक्षक पिता पर सात साल से
अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं
बल्कि पीड़िता की मां ने लगाया है। रविवार शाम को पीड़िता की मां व उसकी
दोस्तों ने थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत की।
समान वेतन व सेवाशर्त लागू करे सरकार : संघ
पटना : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार से नियोजित
शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन और सेवाशर्त लागू करने की मांग की
है.
इंटर का रिजल्ट 25 तक, मैट्रिक का 15 जून के बाद
पटना. बिहार बोर्ड 25 मई तक इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है।
मैट्रिक का रिजल्ट 15 जून के बाद घोषित होगा। मैट्रिक की कुछ कॉपियों का
मूल्यांकन बचा हुआ है। इसके अलावा आंसर की में गड़बड़ी का मामला अभी चल रहा
है। इसलिए इंटर का रिजल्ट पहले घोषित कर दिया जाएगा।
1600 पंचायत शिक्षकों की हुई नियुक्ति पर निगरानी की नजर
भागलपुर। जिले में 2003 से 2008 तक पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नियुक्त
किए गए 1600 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर निगरानी की नजर है। उच्च
न्यायालय के निर्देश पर नियुक्ति प्रक्रिया की जांच निगरानी को दी गई है।
सरकार के पास नहीं है उच्च शिक्षा के विकास का रोड मैप
भागलपुर । राज्य सरकार के पास उच्च शिक्षा के विकास का रोडमैप नहीं है।
इस कारण यहां की शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। शिक्षक संघ में राजनीतिक
दलों के हस्तक्षेप से हमारी एकता खतरे में पड़ गई है। अपने अधिकार के लिए
हमें फिर से एकजुट होने की जरूरत है।
शारीरिक शिक्षक : डीपीएड प्रमाणपत्र की जांच में खुलेंगे कई राज
खगड़िया। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के
शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का अब तक सत्यापन नहीं हो सका है। जिससे लोगों को
विभाग की नियत पर संदेह होने लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि इन नियोजित
शिक्षकों के डीपीएड के प्रमाणपत्रों की जांच में कई राज खुलेंगे।
बिहार के इस जिले में बिना वेतन के स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे गुरुजी
जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में गुरुजी अपने बच्चों को बिना वेतन
के बढ़ा रहे हैं। विभाग हर माह वेतन देने का दावा कई बार कर चुका है, लेकिन
दो माह से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों के सामने आर्थिक परेशानी आ गई
है। घर खर्च चलना मुश्किल हो रहा है।
शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रक्रिया को बदलेगा पीयू
राज्यके कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल
नियुक्ति का अधिकार बिहार लोकसेवा आयोग के पास है जो आवेदन के बाद इंटरव्यू
के आधार पर नियुक्तियों की सूची जारी कर रहा है। आयोग ने 2014 में
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की।
शिक्षा सचिव से वार्ता के बाद शिक्षकों की हड़ताल स्थगित
पटना| समानकाम के लिए समान वेतन, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड पे
देने, राज्यकर्मी की भांति सुविधा देने आदि मांगों को लेकर नियोजित
शिक्षकों की हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन: लक्ष्मण
मंसूरचक : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मंसूरचक प्रखंड इकाई की ओर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीसवें दिन नियोजित शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी नियोजित शिक्षकों ने रैली निकाल कर
बिहार बोर्ड की इस लापरवाही से 16 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में
इंटर टॉपर स्कैम के बाद बिहार बोर्ड का एक और कारनामा सामने आया है. यह
कारनामा सीधे 16 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा है. दरअसल, कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक
मॉडल एंसर शीट दिया था. इस मॉडल एंसर शीट में सभी सवालों के सही जवाब लिखे
होने चाहिए थे, जिससे कॉपी जांचने वाले शिक्षक छात्रों की कॉपियों में
लिखे उत्तरों के मिलान कर सही नंबर दे सकें.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)