जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों
को नये साल का तोहफा मिल गया. जिले के कुल 3154 शिक्षकों को करीब 29 साल
बाद यह प्रोन्नति मिली है. इसे लेकर मंगलवार की शाम 6 बजे उपायुक्त अमित
कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई.बैठक में
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह द्वारा तैयार किये गये
प्रोन्नति की सूची को देखा अौर उस पर हस्ताक्षर किया. जिसके बाद अब
प्रोन्नति पाने वाले सभी शिक्षकों का वेतन बढ़ जायेगा. शिक्षकों को न्यूनतम
1500 से लेकर 7500 रुपये मासिक तक का फायदा होगा.
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में ग्रेड 1 से ग्रेड 2 में कुल 922 शिक्षक, ग्रेड 3 में कुल 1748 शिक्षक, ग्रेड 4 में कुल 470 शिक्षक, जबकि ग्रेड 7 में कुल 14 शिक्षकों को प्रमोट किया गया है. ग्रेड 7 में प्रमोट होने वाले शिक्षकों को हेडमास्टर बनाया जायेगा. मानव संसाधन विकास विभाग ने राज्य भर के शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति को जल्द से जल्द फाइनल करने का आदेश दिया था. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला ने करीब 4 राउंड की स्क्रूटनी की. इसके बाद सूची को फाइनल किया गया, ताकि कहीं से कोई चूक ना रहे. प्रोन्नति मिलने के बाद शिक्षकों ने डीएसइ बांके बिहारी सिंह व डीसी अमित कुमार का आभार जताया. प्रोन्नति धरोहर है, ईमानदारी से काम करें. शिक्षकों को प्रोन्नति देने के बाद डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि समाज को नयी दिशा देने में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान होता है. शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगों को सरकार ने पूरा किया है, शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करने की जरूरत है. वे बच्चों को ईमानदारी से पढ़ायें व समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभायें.
अनुकंपा पर बहाल शिक्षकों को नहीं मिली प्रोन्नति
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में जिले के कुल 3154 शिक्षकों को
प्रोन्नति दिया गया, लेकिन इसमें जिले के करीब 300 उन शिक्षकों को शामिल
नहीं किया गया. जिनकी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर हुई थी. शिक्षा सचिव ने
साफ तौर पर आदेश दिया था कि अनुकंपा पर बहाल होने वाले शिक्षकों को
प्रोन्नति से दूर रखा जायेगा. इस मामले को लेकर अनुकंपा पर बहाल शिक्षक
हाइकोर्ट जा चुके हैं.