सीतामढ़ी। प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में
सोमवार को बीडीओ नीरज आनंद व बीईओ माधवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में भारी अनियमितता सामने आई।
किसी विद्यालय में शिक्षक तो कहीं प्रधान शिक्षक विद्यालय की पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ड्यूटी से फरार थे। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय चकबा में पदस्थापित नौ शिक्षकों में से छह अपनी ड्यूटी से नदारद थे। मध्य विद्यालय रसुलपुर मलमल्ला के सात में से तीन शिक्षक विद्यालय से नदारद पाए गए। मध्य विद्यालय धकजरी में प्रधानाध्यापक सरयुग मंडल अपनी हाजिरी बनाकर गायब पाए गए। मध्य विद्यालय भरेहवा के सात में से दो तथा प्राथमिक विद्यालय भरेहवा के दो में से एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के क्रम में इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी नगण्य पाई गई। आधे दर्जन विद्यालयों में कुल उन्नीस छात्र हीं विद्यालय तक पहुंच सके थे। मध्य विद्यालय रसुलपुर मलमल्ला, प्राथमिक विद्यालय भरेहवा व चैनपुरा में शत-प्रतिशत छात्र अनुपस्थित थे। ड्यूटी से फरार शिक्षकों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते विभागीय कार्रवाई के लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांगी गई है।
किसी विद्यालय में शिक्षक तो कहीं प्रधान शिक्षक विद्यालय की पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ड्यूटी से फरार थे। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय चकबा में पदस्थापित नौ शिक्षकों में से छह अपनी ड्यूटी से नदारद थे। मध्य विद्यालय रसुलपुर मलमल्ला के सात में से तीन शिक्षक विद्यालय से नदारद पाए गए। मध्य विद्यालय धकजरी में प्रधानाध्यापक सरयुग मंडल अपनी हाजिरी बनाकर गायब पाए गए। मध्य विद्यालय भरेहवा के सात में से दो तथा प्राथमिक विद्यालय भरेहवा के दो में से एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के क्रम में इन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति भी नगण्य पाई गई। आधे दर्जन विद्यालयों में कुल उन्नीस छात्र हीं विद्यालय तक पहुंच सके थे। मध्य विद्यालय रसुलपुर मलमल्ला, प्राथमिक विद्यालय भरेहवा व चैनपुरा में शत-प्रतिशत छात्र अनुपस्थित थे। ड्यूटी से फरार शिक्षकों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाते विभागीय कार्रवाई के लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांगी गई है।