; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

आठ तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

मुजफ्फरपुर. माैसम में बदलाव को देखते हुए आठवीं तक के स्कूलों में अब आठ जनवरी तक पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है. मौसम का मिजाज ठीक रहा, तो नौ जनवरी से पढ़ाई शुरू हो सकेगी. पहले पांच जनवरी तक छुट्टी का आदेश था, लेकिन गुरुवार को भी कोहरा व ठंड का असर रहने के कारण डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई बंद रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी नियमित समय से स्कूल में उपस्थित रहेंगे और अन्य जरूरी कार्यों का निबटारा करेंगे. 
 
डीइओ एसएन कंठ ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व विभागीय अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. 

कहा है कि आदेश के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर संबंधित स्कूल के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

UPTET news