नई दिल्ली। डायरेक्टरेट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन असम द्वारा शिक्षक के 6134 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 सितम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
23 प्रखंडों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची अप्राप्त
मोतिहारी । जिले के 23 प्रखंडों से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची जमा नहीं
कराई गई है। जिन चार प्रखंडों ने सूची उपलब्ध कराई है उनमें पीपराकोठी,
केसरिया, कोटवा व तेतरिया हैं। इस बाबत डीपीओ स्थापना नारद द्विवेदी ने
गुरुवार को सभी बीईओ को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कहीं दर्ज हुई थी अधिक उपस्थिति, तो कहीं शिक्षक गायब
मोतिहारी । प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का
औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने सिंगासिनी गांव स्थित मध्य
विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय और
बिनवलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
शिक्षक बोले : शिक्षकों का दर्द ना जाने कोय
समस्तीपुर। शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है। युवाओं का पथ
प्रदर्शक होता है। समाज में उच्च आदर्शों को स्थापित करने वाला वह मापदण्ड
होता है जिसके बताये गये मार्ग पर चलकर कई मानक स्थापित किये जाते हैं।
शिक्षक से ही समाज, सूबे और देश को नई दिशा मिलती है।
उर्दू शिक्षकों की बहाली पर वित्त विभाग रजामंद नहीं
पटना। राज्य में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के मामले में अभी
और विलंब होगा। वित्त विभाग ने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उर्दू
शिक्षकों के नियोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। अब शिक्षा विभाग
उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए नए सिरे से प्रस्ताव देने
की तैयारी में है।
देश के सरकारी स्कूलों में ‘शिक्षा की दयनीय स्थिति’
केंद्र एवं राज्य सरकारों की उदासीनता के कारण स्वतंत्रता के 70 वर्ष बाद भी देश के आम लोग अच्छी और सस्ती स्तरीय शिक्षा तथा चिकित्सा के लिए तरस रहे हैं।
फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक की बर्खास्तगी को लिखा गया पत्र : डीइओ
नालंदा। पिता के निधन के पश्चात अनुकंपा पर बहाल हुए एक शिक्षक के
फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। फर्जीवाड़ा का खुलासा होते ही जिला
शिक्षा पदाधिकारी योगेश चन्द्र ¨सह ने नगनरौसा के बीडीओ को पत्र लिखकर उक्त
शिक्षक को बर्खास्त करने का आग्रह किया है।
फर्जी डिग्री लेकर एसटीइटी हुए पास तीन सालों से रुका हुआ है नियोजन
पटना : ललित
कला के शिक्षक बनने के लिए एसटीइटी के लिए वर्ष 2013 में आवेदन लिये गये.
परीक्षा भी हुई. परीक्षा में नौ सौ अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें से 350 को
सफलता भी मिली. लेकिन, जब नियोजन की बात आयी तो देखा गया कि अधिकतर
अभ्यर्थी के पास ऐसे संस्थान के प्रमाणपत्र और डिग्री है, जिसे पटना
हाइकोर्ट ने अमान्य कर दिया है. देश भर के कई शैक्षिणिक संस्थान इसमें
शामिल हैं.
विवि कर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन : शिक्षा मंत्री
पटना : शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के बकाये वेतन व लंबित पेंशन का भुगतान शीघ्र किया जायेगा.
एमडीएम बंद कराने की मांग को ले शिक्षक करेंगे आंदोलन
हमले को लेकर डीइओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
छपरा : सारण जिला राजकीयकृत शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीइओ
चंद्रकिशोर यादव से मिल कर एकमा प्रखंड के भुईली उत्क्रमित मध्य विद्यालय
के शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी.
अब योग की पढ़ाई करने वाले भी दे सकेंगे NET की परीक्षा
नई दिल्ली.योग को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बड़ी पहल की है। जो छात्र योग विषय मेंग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं वे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) NET दे सकेंगे। अभी तक इस विषय में पढ़ाई करने वाले नेट की परीक्षा नहीं दे पाते हैं।
अब मैरिट के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती
शिमला: मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षा नीति 2017-2018 का इनपुट ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक हर राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए अलग से शिक्षक भर्ती आयोग स्थापित किया जाएगा।
शिक्षक बोले : सिर्फ देते 'काम', कहां मिलता समय पर 'दाम'
बगहा। शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं,
लेकिन आज यही शिक्षक अपनी समस्या में इस कदर उलझ कर रह गए हैं कि वे अपने
कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नहीं रह गए हैं। मानव को संसाधन के रुप में
परिवर्तित करने का जिम्मा जिनके कंधों पर होता है उनके अपने पेशे से आज
मोहभंग हो गया है। आज यह समुदाय बदहाली की जिंदगी जीने को विवश है।
कार्रवाई का डर, समय पर मिले शिक्षक-कर्मी
पटना| जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को
बालिका उच्च विद्यालय चिरैयाटांड़ का निरीक्षण किया। विद्यालय मिलर स्कूल
के कैंपस में चलता है। हर दिन हो रहे निरीक्षण और कार्रवाई स्पष्टीकरण की
वजह से स्कूल में प्रधानाध्यापक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी समय पर मौजूद
मिले।
शिक्षकों को चाहिए स्थानांतरण, प्रोन्नति, सेवा निरंतरता अवकाश का अधिकार
राज्यके शिक्षकों ने सरकार के समक्ष अपनी मंशा जाहिर कर दी है। माध्यमिक
शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन के कार्यालय कक्ष में नियोजित
माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए सेवा शर्त नियमावली
पर बैठक हुई। सात संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांग निदेशक के समक्ष
रखी।
शिक्षक दिवस पर सम्मान के लिए जगह नही बना पाये उर्दू शिक्षक
पटना। बिहार सरकार की ओर से शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 11 शिक्षकों को इस बार राजकीय शिक्षा पुरस्कार, 2015 से सम्मानित किया जायेगा। शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है।
वित्तरहित कर्मी शिक्षक दिवस पर रखेंगे उपवास
बिहारशरीफ :
हार सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्ध आगामी पांच सितंबर को जिले के सभी
वित्त रहित कर्मी एक दिन का उपवास रखेंगे. उक्त बातें गुरुवार को वित्त
रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा नालंदा की बैठक में संघ की अध्यक्षा डाॅ संगीता
कुमारी ने कहा.
नियोजित शिक्षकों का हो ऐच्छिक स्थानांतरण
पटना : राज्य
के नियोजित शिक्षकों ने अपने सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए शिक्षा विभाग
को अपनी ओर से कई सुझाव दिये हैं. गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव
प्रसाद सिंह रंजन के साथ वार्ता में माध्यमिक, प्लस टू स्तर के सात शिक्षक
संगठनों ने अलग-अलग वार्ता की और सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए अपनी
राय रखी.
डीइओ को धमकी देने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई
विभागीय निर्देश पर ही होगी आगे की कार्रवाई : बीइओ
समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा को धमकाने के
मामले में बुधवार की संध्या गिरफ्तार पंचायत शिक्षक सह मणिका के संकुल
समन्वयक अभिराम झा गुड्डू पर कार्रवाई को लेकर विभाग सतर्क हो गया है.
शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की नजर पुलिसिया कार्रवाई पर टिकी है.
टीईटी संघ ने सेवाशर्त का निर्धारण नहीं होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी !
बेगूसराय/पटना, 01 सितम्बर : बिहार सरकार सुशासन का दावा करते नहीं थकती।लेकिन इस सुशासन में बाबुओं की काम की रफ्तार को देख आप भी हैरान रह जायेंगे। एक उदाहरण शिक्षा विभाग का देखिये।
CTET परीक्षा में गणित और जी के महत्वपूर्ण, परीक्षा 18 सितम्बर को, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, पास होने के लिए 60 प्रतिशत जरुरी
CTET परीक्षा में गणित और जी के महत्वपूर्ण, परीक्षा 18 सितम्बर को, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, पास होने के लिए 60 प्रतिशत जरुरी
नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लेकर वार्ता समाप्त , सेवा शर्त पर वार्ता एक छलावा
नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लेकर वार्ता समाप्त हो चुकी है । आपके संगठन TSUNSS की तरफ से आज की वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष मितेन्दु जी तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालेश्वर यादव शामिल हुए। आज की वार्ता मूलतः माध्यमिक शिक्षकों पर केन्द्रित थी।
शिक्षकों के प्रतिनियोजन से स्कूलों में पढ़ाई बाधित
मधेपुरा। शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद प्रखंड
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं बीआरसी में शिक्षकों के प्रतिनियोजन का खेल
चल रहा है। जबकि डीएम के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी
शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया था।
बकाया वेतन नहीं मिला तो निलंबित होंगे डीईओ व डीपीओ
जमुई। शिक्षकों के महीनों से बकाया वेतन का भुगतान करने को लेकर शिक्षा
विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा पटना के निदेशक
ने 29 अगस्त को जमुई के डीईओ व डीपीओ स्थापना को पत्र
1640 प्रारंभिक शिक्षकों के फोल्डर अप्राप्त
मोतिहारी । जिले में अबतक नियोजन इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए गए
फोल्डरों में से 1640 शिक्षकों की फोल्डर फाइल अवशेष है। इन शिक्षकों की
फोल्डर फाइल अबतक शिक्षा विभाग को अप्राप्त है। जिले के कुल 444 नियोजन
इकाइयों द्वारा कुल 15662 नियोजित शिक्षकों में से 14022 शिक्षकों का
फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। यह स्थिति अद्यतन है।
वरीय अध्यापकों के प्रभार देने की समय सीमा समाप्त
कैमूर। जिले के सरकारी विद्यालयों में वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक
का प्रभार दिलाने को ले कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये समय सीमा
के समाप्ति के बावजूद अब तक बीईओ द्वारा कोई प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया।
जबकि इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया था।
अच्छी खबर: 2 अक्टूबर से लागू हो जाएगी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की
महत्त्वाकांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को राज्य स्तरीय बैंकर्स
समिति (एसएलबीसी) ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को एसएलबीसी की 57वीं बैठक
में यह योजना सर्वसम्मति से पारित हुई।
35 लाख छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
पटना. मुख्यमंत्री
के सात निश्चयों में शामिल सबसे महत्वपूर्ण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
दो अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए बैंकों ने भी
बुधवार को एसएलबीसी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. इस
योजना में अगले पांच साल में 35 लाख छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
देने का लक्ष्य रखा गया है.
टीचर गर्ल्स को कहता था चुड़ैल, क्लास में करता था फेसबुक और व्हाट्सअप यूज
सैंपऊ। धौलपुर में सैंपऊ के एक गांव में स्कूल का टीचर वहां पढ़ने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को चुड़ैल बोलता है। टीचर के ऐसे दुव्र्यवहार से परेशान स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
छाया रहा शिक्षक प्रतिनियोजन का मामला
मोतिहारी। पंचायत समिति की पूर्व निर्धारित बैठक बीडीओ सुनील कुमार के
देर से आने के कारण पूर्वाह्न 11 बजे के बजाय 11:30 बजे से शुरू हो सकी।
वहीं गो¨वदगंज विधायक राजू तिवारी निर्धारित समय पर सदन में मौजूद थे। बैठक
की अध्यक्षता कर रहीं प्रमुख किरण देवी ने शिक्षकों को मनमाने ढंग से
प्रतिनियोजन करने का आरोप लगाया।
आकस्मिक व अर्जित अवकाश पर प्रधानाचार्य ने लगाई रोक
समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को
अंग्रेजी विभाग में हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष डा. सच्चिदानंद
तिवारी ने की। बैठक में शिक्षकों ने तीन महीनों से लंबित वेतन के भुगतान और
वेतन भुगतान को नियमित किये जाने की मांग की।
नियोजित शिक्षक रहेंगे उपवास पर
सीतामढ़ी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी पांच सितंबर को नियोजित शिक्षक
डुमरा अंबेदकर स्थल पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। इसकी तैयारी के लिए
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक मुख्यालय
स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र में आयोजित की गई।
4 सितंबर तक होगा माध्यमिक शिक्षकों का भुगतान
सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के 4 सितंबर तक सशर्त वेतन भुगतान के
आश्वासन के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने पूर्व निर्धारित डीईओ
कार्यालय में तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
शिक्षक नियोजन में धोखाधड़ी मामले में फंसे नाथनगर बीडीओ व बीइओ
भागलपुर। शारीरिक शिक्षक नियोजन के मामले में नाथनगर के तत्कालीन बीडीओ
अजय कुमार एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह फंस गए हैं। सहायक
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रचना राज की अदालत ने शारीरिक शिक्षक नियोजन
में धोखाधड़ी, षड्यंत्र करने के मामले में संज्ञान लिया है।
वरीय अध्यापकों के प्रभार देने की समय सीमा समाप्त
कैमूर। जिले के सरकारी विद्यालयों में वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक
का प्रभार दिलाने को ले कर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये समय सीमा
के समाप्ति के बावजूद अब तक बीईओ द्वारा कोई प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया।
जबकि इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया था।
पांच को शिक्षक करेंगे भूख हड़ताल
पटना : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से पांच सितंबर को भूख हड़ताल की जायेगी. इसमें सैकड़ों शिक्षक शामिल होंगे.
शिक्षकों को रखें गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग
पटना : सरकार
शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अलावा कई ऐसे काम करवा रही है, जो शिक्षक और
छात्रों के हित में नहीं हैं. छपरा के मशरक प्रखंड की घटना भी इसी का
अंजाम है.
शांत नहीं हो रहा डीइओ पर हमले का मामला
पांच शिक्षकों ने कहा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तक आवाज होगी बुलंद
सासाराम कार्यालय : जिला शिक्षा पदाधिकारी पर हमले का मामला शंत नहीं
हो पा रहा है. गत दिनों विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने इस कांड के लिए
सरकार को दोषी ठहराते हुए समय से वेतन नहीं देने को कारण
चांद प्रखंड के 29 शिक्षकों का रद्द हुआ प्रतिनियोजन
भभुआ (नगर) :
मिशन जागृति के तहत स्कूलों का औचक निरीक्षण जारी है. इस अभियान का
सकारात्मक असर यह है कि स्कूलों में हो रही अनियमितता और शिक्षकों का बिना
कारण गायब रहने के कई मामले सामने आ रहे हैं. मिशन जागृति के तहत अब तक
जिले के रामपुर, चांद व चैनपुर प्रखंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा
चुका है. विगत 12 अगस्त को चांद प्रखंड के स्कूलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी
है. इस प्रखंड क्षेत्र में एक बड़े खेल का भंडाफोड़ जांच के दौरान हुआ
है.
विस अध्यक्ष बन डीईओ को किया था फोन, जेल गया
अपने को विधानसभा अध्यक्ष बताते हुए डीईओ को मध्याह्न भोजन का मामला
देख लेने एवं सरायरंजन क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के
आरोपी युवक को बुधवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सेवा शर्त निर्धारण हेतु सुझावों के साथ कुल 7 संघ को बुलाया गया
सेवा शर्त निर्धारण हेतु सुझावों के साथ कुल 7 संघ को बुलाया गया
चार सितंबर तक हो जायेगा चार्जशीट
पटना : टॉपर
घोटाले में प्राथमिकी दर्ज हुए अब 90 दिन होने जा रहे हैं. इस घोटाले की
प्राथमिकी छह जून को कोतवाली थाने में दर्ज की गयी थी और नियमानुसार 90
दिनों के अंदर चार्जशीट कर देना है.
महिनों से नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने अधिकारियों को बनाया बंधक
छपरा। छपरा
जिले में महिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण यहां के शिक्षक आर्थिक तंगी
से जूझने को मजबूर हो रहे हैं। इससे नाराज शिक्षकों ने डीइओ अवधेश बिहारी,
डीपीओ स्थापना दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कार्यालय
में ताला जड़ कर बंधक बना लिया और नारेबाजी करने लगे।
छह: महीने से नहीं मिला वेतन
किशनगंज। बीते छह: महीने से मदरसा शिक्षकों को वेतन वेतन नहीं मिला है
जिससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। शिक्षक महाजन से
कर्ज लेकर घर परिवार का खर्चा चलाने को मजबूर हैं।
चार माह से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं
वैशाली। नियोजित शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किए
जाने से शिक्षकों में काफी रोष है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रखंड
अध्यक्ष रंजीत कुमार, बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
राजीव कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज
कुशवाहा आदि ने बताया कि
टीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक
मधुबनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ के स्थानीय प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को की गई।
प्रथम राष्ट्रपति का नाम तक नहीं जानते बच्चे
मोतिहारी । आज लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजने से
कतराते हैं, कहीं न कहीं वहां की कुव्यवस्था व शिक्षा के गिरते स्तर को वजह
माना जा सकता है। दैनिक जागरण के ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड में जो स्थिति सामने आ
रही है, वह शिक्षा से जुड़े सरकारी तंत्र को कटघरे में खड़ा करती है।
डीईओ के विरुद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा
सीतामढ़ी। निगरानी जांच कैम्प में प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने संयुक्त रुप से
डीईओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इन्होंने संयुक्त रुप से निगरानी
विभाग को आवेदन देकर जबरन पांच शिक्षकों प्रमाण पत्र बदले जाने व विरोध
करने पर धमकाने की शिकायत की है।
जीविका की रिपोर्ट पर सरकारी आदेश से शिक्षक खफा
समस्तीपुर। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पूसा की बैठक हुई। जिसमें
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आने वाले कठिनाईयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की
गई।
शिक्षा पर खर्च की जिम्मेवारी से पीछे हट रही सरकार
मुजफ्फरपुर। एआइडीएसओ के राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि केंद्र व
राज्य सरकार शिक्षा पर खर्च की अपनी जिम्मेवारी से पूरी तरह पीछे हट रहीं
है। उक्त बातें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना के दौरान
कहीं।
शिक्षकों के दर्द को सुनने वाला कोई नहीं
मुजफ्फरपुर। वेतनमान व नियोजित शिक्षकों के बीच वेतन विसंगति ने आर्थिक
एवं सामाजिक रूप से बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है। नियोजित शिक्षकों की इस
पीड़ा को दूर करने वाला कोई नहीं है। सरकार व समाज का नजरिया भी नियोजित
शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं है।
अवकाश के दिनों में भी होगी पढ़ाई
भागलपुर। बाढ़ के कारण 11 प्रखंडों के 230 स्कूलों में बीते एक सप्ताह
से पठन-पाठन ठप है। जिसके कारण जिले के 75 हजार बच्चों की पढ़ाई बाधित हो
गई है।
जिला के सभी शिक्षकों का डिप्टेशन रद्द
बेगूसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला के सभी प्रतिनियोजन पर कार्य कर
रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन रद कर दिया है। डीइओ दिनेश साफी
द्वारा जारी पत्रांक 1287 दिनांक 29 अगस्त 2016 में जारी आदेश में कहा गया
है कि जो भी शिक्षक कहीं पर प्रतिनियोजन पर कार्य कर रहे हैं।
काम के वक्त फेसबुक-व्हाट्सएप चलाया, तो कार्रवाई :डीइओ करेंगे मॉनिटरिंग
खगड़िया : बिहार
में शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइम में शिक्षकों के सोशल साइट्स अपडेट करने
पर पाबंदी लगा दी है. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनका वेतन काट लिया जायेगा.
शिक्षकों द्वारा स्कूल के दौरान फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर बने
रहने को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है.
बीडीओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
दिघलबैंक :
सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा दिये जाने वाले लाखों रुपये की
राशि को विद्यालय के प्रधान शिक्षक कैसे डकार जाते हैं. इसका खुलासा
मंगलवार को उस समय हुआ जब बीडीओ नर्मदेश्वर झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय
भारटोली तुलसिया का औचक निरीक्षण करने गये़ बीडीओ श्री झा ने बताया कि
स्कूल की व्यवस्था काफी खराब स्थिति में थी़ समय पर शिक्षक स्कूल नहीं आते
हैं.
अच्छे शिक्षक मिले, इसके लिए परीक्षा जरूरी : लालू प्रसाद
सासाराम. राजद
सुप्रिमो लालू प्रसाद ने शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा की बात की तो
समाज में इसकी गूंज उठने लगी. नियोजित कुछ शिक्षकों के रवैये और उनकी
मानसिकता ने शिक्षा क्षेत्र में जो परिवर्तन किया है.
बीडीओ व डीपीओ की नहीं सुन रहे शिक्षक
सीतामढ़ी :
सरकार व विभाग की ओर से महीनों पूर्व यह स्पष्ट कर दिया गया कि वरीय के
रहते कनीय शिक्षक प्रधान शिक्षक के प्रभार में नहीं रहेंगे, पर कई स्कूलों
में ऐसा नहीं देखा जा रहा है. वरीय अधिकारियों के चेतावनी भरे पत्रों का भी
कुछ शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ता है.
डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार
डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।
नगर के माध्यमिक शिक्षकों को नौ माह से नहीं मिला वेतन
खगड़िया। बीते नौ माह से वेतन भुगतान की आशा में कार्य कर रहे नगर के
माध्यमिक शिक्षकों को एकबार फिर से निराशा ही हाथ लगी है। सरकारी स्तर पर
शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर केंद्र की स्वीकृति पर 13 अगस्त को सभी
स्तर के माध्यमिक शिक्षकों का वार्षिक वेतन का आवंटन किया गया।
अररिया-किशनगंज के तीन शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त
अररिया। अवैध नियुक्ति के कारण अररिया व किशनगंज के तीन सहायक शिक्षकों
की सेवा समाप्त कर दी गई। लंबे अर्से से चल रहे सीबीआई जांच के बाद विभाग
ने तीनों को सेवा से बरखास्त करने का फरमान जारी किया है। बरखास्त
शिक्षिकाएं करीब पैतींस वर्ष से अवैध रूप से कार्यरत थी।
शिक्षक दिवस पर भूखे पेट काम करेंगे शिक्षक
पटना। प्रदेश के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों के लेकर शिक्षक दिवस के दिन
भूखे पेट काम करेंगे। शिक्षक संघों ने अपनी मांगों की पूर्ति में सरकार की
ओर से हो रहे विलंब हो देखते हुए यह फैसला लिया है।
लंबित एरियर भुगतान के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
दिघवारा,सारण। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की दिघवारा इकाई
की बैठक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी भवन में
संपन्न हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों की समस्याओ पर चर्चा की गयी।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान के लिए
सभी शिक्षक एकजुट होकर सितंबर में बीआरसी भवन में आंदोलन करेंगे।
वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने पदाधिकारियों को घंटों बनाये रखा बंधक
छपरा : बिहार के
छपरा में वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने घंटों डीइओ अवधेश बिहारी,
डीपीओ स्थापना दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कार्यालय
में ताला जड़ कर बंधक बना लिया और नारेबाजी की. अधिकारी डीआरडीए सभागार में
प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न कर लौटे ही थे कि शिक्षकों ने उनके
कार्यालय में घुसते ही ग्रिल बंद कर ताला जड़ दिया.
डीइओ की निगेटिव रिपोर्ट को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर ने करा दिया था पॉजिटिव
पटना : न जमीन
और न भवन, और न ही छात्र व शिक्षक. इसके बावजूद कागज पर जमीन के साथ भवन
भी दिखा दिया. छात्रों की संख्या बतायी. शिक्षकों की पूरी सूची बिहार बोर्ड
को सौंपी. लेकिन, जब डीइओ ने जांच करायी, तो सारे के सारे कॉलेज फर्जी थे.
सरकार नहीं करना चाहती शिक्षकों की नियुक्ति : मोदी
पटना : भाजपा
के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य
सरकार कार्यरत शिक्षकों को वेतन देने में सक्षम नहीं है इसलिए बहाने बना
कर शिक्षकों की नई नियुक्तियां टाल रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद खुली प्रतियोगिता
परीक्षा से शिक्षकों की नियुक्ति की बात कर रहे हैं, क्या 2011 में
प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई
टीइटी और एसटीइटी जिसमें 70 लाख अभ्यर्थी भाग लिए थे, खुली प्रतियोगिता
परीक्षा नहीं थी.
यह पुरस्कार नहीं, उत्तरदायित्व का सेहरा है : प्राण मोहन
पूर्णिया :
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पहले राज्यस्तरीय पुरस्कार और फिर
देश के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जाऊंगा. यह पुरस्कार
नहीं, उत्तरदायित्व का सेहरा है. मैं अब नयी जिम्मेदारी महसूस कर रहा है.
देश के सर्वोच्च सम्मान का निर्वहन कैसे कर पाऊंगा और किस हद तक कर पाऊंगा,
यह चिंता अब सताने लगी है.
पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी
कार्रवाई . अभिलेख जमा नहीं करने वालों पर डीएम हुए सख्त, कहा
समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीएम निलेश देवरे की अध्यक्षता में
प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के पूर्ण अभिलेख प्रस्तुत करने को लेकर बैठक
हुई. इस दौरान डीएम ने पंचायत सचिवों द्वारा अब तक पंचायत नियोजन संबंधित
अभिलेख प्राप्त नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी व कहा
कि अभिलेख जमा नहीं कराने वाले सिचवों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन
किशनगंज : टीईटी उतीर्ण शिक्षकों ने अपनी समस्या से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सोमवार को एक ज्ञापन सौपा जिसमे चार माह से लंबित वेतन,जनवरी फरबरी में बहाल हुए उर्दू शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने के उतपन्न परेसानी का मुख्य रूप से जिक्र है
कहीं व्यवस्था दुरुस्त, तो कहीं शिक्षक ही नदारद
चैनपुर :
प्रखंड क्षेत्र के 62 मध्य विद्यालय व 67 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण
सोमवार को मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा
गठित 24 टीमों ने एकसाथ चैनपुर के सभी 129 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस
जांच के दौरान कई विद्यालयों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी, तो कहीं
जांच का नाम सुन कर शिक्षक नदारद हो गये.
बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे सम्मानित
पटना। बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित करेंगे। बिहार सरकार ने इन आठ शिक्षकों के नाम मानव संसाधन विभाग को भेजे हैं।
बिहार के आठ शिक्षक के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कईल जाई
बिहार के आठ शिक्षक के शिक्षक दिवस के मौका प राष्ट्रपति पुरस्कार से
सम्मानित कईल जाई। पांच सितंबर के नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में होखेवाला
एगो समारोह में खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ए आठों लोग के सम्मानित
करीहे।
बस नाम का है आरटीइ, नहीं हो रहा अनुपालन
पूर्णिया। सरकार ने निजी विद्यालयों में छात्रों-अभिभावकों का शोषण
रोकने एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए आरटीई कानून लाया था। लेकिन यह
कानून लगता है बस नाम का रह गया है।
बिहार सरकार जमीन त दे दिही, केंद्र सरकार विश्वविद्यालय बनावे खाती पईसा कब दिही : जदयू
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के ओर से उठावल शिक्षक वेतन, केंद्रीय
विश्वविद्यालय अवुरी केंद्रीय विद्यालय के मुद्दा प जवाब देत जदयू प्रवक्ता
संजय सिंह कहले कि, नीतीश सरकार शिक्षा अवुरी शिक्षक के मामला में तत्पर
बिया अवुरी जल्दीए ए मामला के निपटारा हो जाई।
Exclusive for Blog Readers : शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध
प्रस्तावना - गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।
नीतीश सरकार लगे ना त विश्वविद्यालय खाती जमीन बा, ना शिक्षक के वेतन देवे भर पईसा : मोदी
बिहार में प्रस्तावीत केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय अवुरी
राज्य के शिक्षा व्यवस्था से जुडल मुद्दा के उठावत भाजपा के वरिष्ठ नेता
सुशील कुमार मोदी कहले कि, मुख्यमंत्री अब कहतारे कि विक्रमशिला
विश्वविद्यालय शुरू होखे के चाही, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओर से
बिहार के दिहल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपया के पैकेज में विक्रमशिला
केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना करे के घोषणा हो चुकल बा।
परीक्षा पूर्व उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की हो नियुक्ति
लखीसराय। स्थानीय नया बाजार धर्मशाला में रविवार को टीईटी-एसटीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रामप्रवेश ¨सह की अध्यक्षता में
हुई। उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण टीईटी व
एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी विगत पांच वर्षों से दर-दर की ठोकर खाने को विवश
हैं।
अनियमित वेतन से शिक्षक परेशान
किशनगंज। पोठिया प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में रविवार को बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ की पोठिया इकाई कह बैठक जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार
बसाक के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि अनियमित वेतन भुगतान की समस्या
शिक्षकों के लिए सिर दर्द बन चुकी है।
टीईटी पास अभ्यर्थियों को आवेदन का एक मौका दें
गया। 2011 में टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों को जनवरी 2016 में बिना पूर्ण
किए ही बहाल करने पर रोक लगा दी गई। सरकार जल्द से जल्द से नई टीईटी
परीक्षा आयोजित करने से पहले 2011 में पास अभ्यर्थियों को एक बार आवेदन
करने का मौका दें।
मांगें नहीं मानने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
मधुबन । प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मधुडीह बैरवा में प्रखंड स्तरीय
रसोईया संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश भगत की अध्यक्षता में
हुई। इसमें आठ सूत्री मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श कर मांग को लेकर
वरीय पदाधिकारी से मिलकर मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मति
से निर्णय लिया गया। साथ ही बिहार सरकार के द्वारा रसोईयों की उपस्थिति के
आधार पर मानदेय का भुगतान सितंबर माह से ऑनलाइन बैंक खाते से करने के लिए
रसोईयों ने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञपित किया।
प्रोन्नति में आरक्षण समाप्ति के आदेश को वापस ले सरकार
मधुबनी । अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बिहार की मधुबनी इकाई ने
शनिवार को स्थानीय लंगड़ा चौक से अपनी विभिन्न दस सूत्री मांगों के समर्थन
में अनुमंडल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी भी की। कड़ाके की धूप में संघ के करीब डेढ़ सौ सदस्यों ने अनुमंडल
कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष देवनारायण राम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग रखी
मधुबनी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर्य प्राथमिक विद्यालय परिसर में
नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जयनगर की बैठक आयोजित की गई।
अंकित कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित वेतन भुगतान
शिक्षक प्रशिक्षण संघ की सदस्यता अभियान सेवा पुस्तिका संधारण समेत अन्य
बिन्दुओं पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने विस्तार से प्रकाश
डालते हुए संगठन के मजबूती पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।
शिक्षकों का वेतन हुआ ऑनलाइन
नालंदा। शिक्षक संघ के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अध्यक्ष व सचिव विनायक
लोहानी व देवनंदन प्रसाद के अथक परिश्रम से पिछले पांच माह का वेतन ऑनलाइन
करा लिया गया है।
वेतन व मांगों को ले शिक्षकों में आक्रोश
बक्सर। रविवार को बुनियादी विद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक
संघों ने अलग-अलग बैठक की। इस दौरान एक तरफ जहां वेतन को लेकर आक्रोश जताया
गया। वहीं दूसरी तरफ अन्य मांगों को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
गई।
साल के अंत में टीईटी के साथ एसटीईटी भी
राज्य के हाई स्कूलों में खासकर विज्ञान गणित के शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या
है। सरकार ने इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना
शुरू कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पहले ही माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय ने सीनियर शिक्षक दक्षता परीक्षा (एसटीईटी) के आयोजन का प्रस्ताव
भेजा है। प्रारंभिक स्कूलों के लिए नवंबर-दिसंबर में टीईटी का आयोजन होना
है। इसके साथ ही एसटीईटी के आयोजन की संभावना है।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों लागू करे सरकार
भोरे : बिहार
पेंशनर समाज के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सातवें वेतन आयोग की
सिफारिशों को लागू करने की मांग की गयी. भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी
स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस सह
सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनर समाज के लोगों ने आठ सितंबर को पटना
में आयोजित होनेवाले धरना व उपवास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समाज के
लोगों से अपील की.
अब विज्ञान व कंप्यूटर के साथ वोकेशनल कोर्स भी, मदरसा बोर्ड का बदलेगा सिलेबस
पटना : साइंस लैब व कंप्यूटर लैब में काम करने के अलावा मौलवी
पढ़नेवाले छात्र अब कौशल विकास के भी गुर सिखेंगे. अब तक अरबी-फारसी की ही
पढ़ाई मौलवी में होती थी. लेकिन, अगले सत्र से मौलवी के छात्रों के लिए कई
और विकल्प खुल जायेंगे.
शिक्षक नियोजन : मनमाने तरीके से दर्शाया गया आयु
तैयारी. गलत तरीके से सेवा पाने वाले हो जाये सावधान, निगरानी की है कड़ी नजर
लोग सरकारी सेवा पाने की चाहत में नियमानुकूल उम्र नहीं रहने के
बावजूद आवेदन पर अधिक आयु दर्शाकर पद हासिल कर रहे हैं. ऐसे मामले संज्ञान
में आने के बाद निगरानी विभाग ने सख्ती से कदम उठाया है.
सुपौल : एक जमाना था जब अधिक आयु के लोग अपनी उम्र को कम कर सरकारी
सेवा में पद हासिल करते थे. लेकिन वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या इस
कदर जकड़ा हुआ है कि लोग सरकारी सेवा पाने की चाहत में नियमानुकूल उम्र
नहीं रहने के बावजूद आवेदन पर अधिक आयु दर्शाकर पद हासिल कर रहे हैं.
एमडीएम से खुद को अलग करेंगे एचएम
छह सितंबर से एमडीएम संचालन से खुद को अलग रखने की घोषणा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिड डे मील से शिक्षकों को करें अलग, मध्याह्न भोजन में एचएम की भूमिका एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कन्वेंशन संपन्न
समस्तीपुर : स्थानीय कर्मचारी महासंघ स्थल पर रविवार को जिला कन्वेंशन
हुआ. इसमें शिक्षकों ने हिस्सा लिया. विषय था मध्याह्न भोजन में
प्रधानाध्यापकों की भूमिका एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)