Random-Post

17 विद्यालय : 7500 बच्चे, शिक्षक मात्र 42

मुंगेर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर किए जाने वाले दावें गंगा तट पर पहुंच कर दम तोड़ दे रही है। गंगा दियारा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात ही बेमानी सी लगती है। बरियारपुर प्रखंड के गंगा दियारा क्षेत्र की दो पंचायत झौवावहियार और हरिणमार में कुल 17 सरकारी विद्यालय हैं।
जिन विद्यालयों मे कुल नामांकित बच्चों की संख्या 7500 है। लेकिन, 75 सौ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जिम्मेवारी मात्र 42 शिक्षकों के कंधों पर है। जबकि, विभागीय प्रावधान के अनुसार प्रत्येक 40 बच्चे पर एक शिक्षक होना चाहिए। दियारा निवासी राजाराम गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी दियारा क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार दियारा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा गया। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि बरियारपुर उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय बरियारपुर में 253 बच्चों पर 15 शिक्षक पदस्थापित हैं। कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर में 463 छात्राओं पर शिक्षकों की संख्या 14 है। प्राथमिक विद्यालय एकाशी टोला में नमांकित बच्चों की संख्या मात्र 66 और शिक्षकों की संख्या छह है। एक ही प्रखंड में जगह बदलने के साथ ही शिक्षा विभाग की नीति भी बदल जाती है।
इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केएन शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दियारा के दोनों पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में चार शिक्षक की नियुक्ति के लिए सामंजन किया गया है।

Recent Articles