शेखपुरा। राज्य भर के नियोजित शिक्षक 13 जनवरी को अपनी ताकत तथा एकता का
प्रदर्शन करेंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश
उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने शनिवार को पत्रकारों को दी। शास्त्री ने
बताया कि 13 जनवरी को सूबे के सभी जिलों में यह आंदोलन किया जाएगा।
इसके तहत 13 जनवरी को राज्य के सभी कलेक्ट्रेट पर नियोजित शिक्षक शिक्षिका रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि संघ ने आंदोलन का यह फैसला नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखने की चल रही प्रशासनिक साजिश के खिलाफ लिया गया है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस साजिश को नियोजित शिक्षक कामयाब होने नहीं देंगे तथा समूचे राज्य में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। नरेश शास्त्री ने कहा कि सरकार के कुछ बड़े अफसर साजिश के तहत नियोजित शिक्षकों को इस लाभ से वंचित करने के साथ-साथ सरकार को भी विफल करने की साजिश कर रहे हैं। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार यह नहीं भूले कि राज्य सत्ता दिलाने में राज्य के तीन लाख नियोजित शिक्षकों तथा इससे जुड़े परिवारों का बहुत बड़ा योगदान है। शास्त्री ने आरोप लगाया कि इसी साजिश के तहत नियोजित शिक्षकों के लिए अभी तक सेवा शर्त को लागू नहीं किया गया है। शास्त्री ने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने के लिए नियोजित शिक्षकों का 13 का आंदोलन अंतिम नहीं आंदोलन की शुरुआत होगी।
इसके तहत 13 जनवरी को राज्य के सभी कलेक्ट्रेट पर नियोजित शिक्षक शिक्षिका रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि संघ ने आंदोलन का यह फैसला नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखने की चल रही प्रशासनिक साजिश के खिलाफ लिया गया है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस साजिश को नियोजित शिक्षक कामयाब होने नहीं देंगे तथा समूचे राज्य में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। नरेश शास्त्री ने कहा कि सरकार के कुछ बड़े अफसर साजिश के तहत नियोजित शिक्षकों को इस लाभ से वंचित करने के साथ-साथ सरकार को भी विफल करने की साजिश कर रहे हैं। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार यह नहीं भूले कि राज्य सत्ता दिलाने में राज्य के तीन लाख नियोजित शिक्षकों तथा इससे जुड़े परिवारों का बहुत बड़ा योगदान है। शास्त्री ने आरोप लगाया कि इसी साजिश के तहत नियोजित शिक्षकों के लिए अभी तक सेवा शर्त को लागू नहीं किया गया है। शास्त्री ने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने के लिए नियोजित शिक्षकों का 13 का आंदोलन अंतिम नहीं आंदोलन की शुरुआत होगी।