Random-Post

निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित

बांका। सरकारी शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से कोई ना कोई बहाना बनाकर अक्सर फरार रहते हैं। और अधिकारी भी इस पर लीपापोती कर निकल जाते हैं। इसका खुलासा सोमवार को एमडीएम डीपीओ सुशीला शर्मा के निरीक्षण में हुई है।

डीपीओ ने दर्जन भर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें आधा दर्जन शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना गायब मिले। इस बाबत ऐसे सभी भगोड़े शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। डीपीओ की गाड़ी सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय भुसरी पहुंची। जहां विद्यालय में ताला लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने भी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी दास के मनमानी की बात कही। वही मध्य विद्यालय उर्दू कन्या जयपुर में भी तीन शिक्षक बिना सूचना के ही फरार मिले। जब की मात्र एक शिक्षिका निकहत आरा मौजूद मिली। ज्यादा शिकायत प्राथमिक विद्यालय भलुआ में मिली।
निरीक्षण में हाजिरी बनाकर प्रधानाध्यापक हीरा मंडल बिना सूचना गायब मिले। पिछले सप्ताह दो दिन एमडीएम बंद रहने का कारण शिक्षकों ने लकड़ी नहीं होना बताया। वार्ड सदस्य पूनम सोनी के अलावा ग्रामीणों ने वृद्ध रसोईया को हटाने की मांग की। वहीं, एमडीएम आरपी सुभाष पंडित ने इस विद्यालय में तीन रसोइए कार्यरत होने की बात बताई।
इस पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक मात्रा दो रसोइए की ही जानकारी ग्रामीणों को है। गलत तरीके से रसोइए की बहाली पर भी अधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की बात कही। अधिकारी ने सरकारी पत्र का हवाला देते हुए कहा कि 60 वर्ष पूरा होते ही विद्यालय में कार्यरत रसोईया का चयन स्वत: रद्द माना जाएगा।

वही निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे प्राथमिक विद्यालय पलनिया, मध्य विद्यालय कधार, मध्य विद्यालय कुरुमटांड सहित अन्य विद्यालयों में मीनू के अनुसार एमडीएम बनता हुआ मिला।

Recent Articles