Random-Post

BEGUSARAI : परीक्षा फॉर्म भरने में ज्यादा राशि वसूले जाने पर छात्रों ने किया हंगामा

इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने में बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल प्रशासन के द्वारा ज्यादा राशि वसूले जाने के विरोध में छात्र समागम के बैनर तले छात्रों ने शुक्रवार को डीईओ कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंपा।

दूसरी ओर उच्च विद्यालय सकरपुरा के आरोपित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष डीपीओ माध्यमिक का पुतला भी फूंका। परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक राशि वसूले जाने के बाबत छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया कि बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल के कर्मियों के द्वारा निजी कार्य के खातिर ज्यादा राशि वसूली जा रही है।
छात्र इसकी शिकायत एचएम से करते हैं तो उनके द्वारा टालमटोल की जाती है। छात्रों ने कहा-हो रहा आर्थिक दोहनउन्होंने स्कूल प्रशासन पर छात्रों के आर्थिक दोहन करने का आरोप लगाया। आरोपित शिक्षक व अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग डीपीओ स्थापना से की।
उन्होंने विभागीय अधिकारी से दोषियों पर कार्रवाई करने व वसूली गयी अवैध राशि को वापस कराने की मांग की। मौके पर गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, सूरज कुमार, रीतेश कुमार, सुभाष कुमार, धीरज कुमार, शिवम, सुमीत, गौतम, प्रभात, रौशन, मोनू, शिवम आदि थे। इधर, स्कूल के एचएम सीके मिश्र ने आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा कि परीक्षा फॉर्म की फीस के साथ स्कूल के अन्य फीस भी वसूली जा रही है।
छात्रों से किसी तरह की अवैध राशि नहीं वसूली जा रही है। अनुशासनहीन अफसरों पर कार्रवाई की बुलंद की आवाजदूसरी ओर, उच्च विद्यालय सकरपुरा के आरोपित शिक्षक व कर्मियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष डीपीओ माध्यमिक का पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष गौरव ने बताया कि स्कूल के तत्कालीन प्रभारी एचएम मो. इसराइल, वर्तमान प्रभारी रजनीश कुमार पल्लव, सहायक शिक्षक मनोज कुमार व पुस्तकालयाध्यक्ष राणा कुमार पर छात्रवृत्ति की राशि का गबन करने का आरोप है। इनलोगों के द्वारा एक साजिश के तहत तीन वित्तीय वर्षों तक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि से वंचित किया गया। डीईओ ने डीबीओ को दिया प्राथमिकी का आदेशडीईओ ने जिला कल्याण अधिकारी की अनुशंसा पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश डीपीओ माध्यमिक को दिया था।
लेकिन, इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने डीएम से अनुशासनहीन अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर मनीष कुमार देव, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार बिट्टू, विकास कुमार, मंगल कुमार, सत्यम, नंदनर, मनीष राज, मनीष पाठक आदि थे।

Recent Articles