Random-Post

हाईस्कूल व +2 में नियोजन का रास्ता साफ

बक्सर। हाईस्कूल व +2 विद्यालयों में नियोजन का रास्ता साफ हो गया है। सरकार से प्राप्त शिडयूल के अनुसार विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि 17 जनवरी को इन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग कराई जाएगी। तत्पश्चात, 3 फरवरी को उनके बीच नियोजन पत्रों का वितरण कर दिया जाएगा।
डीपीओ ने बताया कि हाईस्कूल व +2 के तहत नगर परिषद बक्सर, नगर परिषद डुमरांव तथा जिला परिषद के अंतर्गत शिक्षकों की बहाली होनी है। इसके लिए औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन पहले ही कर दिया गया था। उस पर आपत्ति लेने और उनका निराकरण करने के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग 17 जनवरी को कराई जाएगी। डीपीओ ने उस दिन वास्तविक कागजात के साथ अभ्यर्थियों को बुलाया है। ताकि, उनकी काउंसि¨लग की प्रक्रिया पूरी की जा सके। डीपीओ के मुताबिक जिले में +2 के अंतर्गत जिला परिषद अंतर्गत 260 शिक्षकों की बहाली होनी है। इनमें जिला परिषद अंतर्गत 216, नगर परिषद बक्सर अंतर्गत 28 व नगर परिषद डुमरांव अंतर्गत 16 पदों पर बहाली होनी है। इसी तरह हाईस्कूल के लिए जिला परिषद अंतर्गत 340, नगर परिषद बक्सर अंतर्गत 31 व नगर परिषद अंतर्गत 14 पद रिक्त हैं।
किसकी कहां होगी काउंसि¨लग
जिला परिषद - नियोजन कार्यालय, एमपी हाईस्कूल
नगर परिषद बक्सर - नियोजन कार्यालय, एमपी हाईस्कूल
नगर परिषद डुमरांव - डुमरांव राज हाईस्कूल
+2 के लिए रिक्त पदों की संख्या
जिला परिषद - 216
नगर परिषद बक्सर - 28
नगर परिषद डुमरांव - 16
हाईस्कूल के लिए रिक्त पदों की संख्या
जिला परिषद - 340
नगर परिषद बक्सर - 31
नगर परिषद डुमरांव - 14
संगीत शिक्षकों की काउंस¨लग भी 17 को
डीपीओ के मुताबिक माध्यमिक के लिए संगीत शिक्षकों की बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है। इसका अनुमोदन हो गया है। उन्होंने बताया कि संगीत शिक्षकों के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद प्रक्रिया बंद हो जाएगी। 17 जनवरी को इनकी भी काउंसि¨लग कराई जाएगी तथा 3 फरवरी को नियोजन पत्र दिया जाएगा।
कहते हैं अधिकारी
हाईस्कूल व +2 के लिए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। 17 जनवरी को अभ्यर्थियों की काउंस¨लग तथा 3 फरवरी को नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा।

विनायक पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, बक्सर।

Recent Articles