Random-Post

वेतन निर्धारण के लिए लगेगा कैंप

समस्तीपुर : प्रवरण वेतनमान प्राप्त शिक्षकों का कैंप लगाकर वेतन निर्धारण किया जाएगा। जिले में कार्यरत एवं सेवानिवृत 2290 शिक्षकों को लंबित प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति दी गई है। डीईओ बीके ओझा ने कहा है कि प्रवरण वेतनमान स्वीकृति में पूर्व में ही काफी विलंब हो चुका है, इसलिए यथाशीघ्र वेतन निर्धारण का काम किया जाए।
सेवा निवृत शिक्षकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए शिविर लगाया जा रहा है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस कार्य में तत्परता बरतने के लिए कहा गया है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी शिविर में शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए प्रर्याप्त मात्रा में वेतन निर्धारण प्रपत्र,संगत अभिलेख मुहर-पैड के साथ मुस्तैद रहेंगे ताकि कैम्प में प्राप्त सेवापुस्तिका के आधार पर तत्क्षण वेतन निर्धारण किया जा सके। कैंप सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लगाया जाएगा। पटोरी अनुमंडल का वेतन निर्धारण कैंप 10 जनवरी को, दल¨सहसराय अनुमंडल का 11 जनवरी, रोसड़ा अनुमंडल का 12 जनवरी को, समस्तीपुर अनुमंडल के वारिसनगर, खानपुर, कल्याणपुर एवं पूसा प्रखंड का 13 जनवरी को, ताजपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन व मोरवा प्रखंड का 14 जनवरी को कैंप लगाया जाएगा।  

Recent Articles