--> The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन – ताज़ा हिंदी समाचार

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

Searches related to bihar teacher
bihar teacher salary
bihar teacher merit list 34540
bihar teacher recruitment latest news
bihar teacher niyojan
bihar teacher recruitment 2015
bihar teacher recruitment board
bihar teacher result 2011
bihar teacher exam date
बिहार शिक्षक नियोजन समाचार
शिक्षक नियोजन नियमावली
बिहार शिक्षक नियोजन 2015
बिहार शिक्षक बहाली 2016
शिक्षक नियोजन नियमावली 2015
शिक्षक नियुक्ति
शिक्षक नियोजन नियमावली 2012
बिहार शिक्षक वेतनमान
बिहार शिक्षक समाचार
बिहार शिक्षक हड़ताल
बिहार शिक्षक नियोजन मेधा सूची
बिहार शिक्षक बहाली
बिहार शिक्षक नियोजन
बिहार शिक्षक वेतन


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

शिक्षक यह तय करें कि किस प्रकार की पद्धति को सक्रिय करना उपयुक्त

 बेरमो : जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए 21 दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम (इंडक्शन कोर्स) का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इसमें नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग अंतर्गत झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल स्थित नवोदय विद्यालय के शिक्षक भाग ले रहे हैं।

महीने भर से बिना किताब के पढ़ रहे पांच लाख बच्चे

मुजफ्फरपुर : शिक्षा सत्र का एक महीना गुजर गया लेकिन जिले के पांच लाख से अधिक बच्चों को सरकार की ओर से नि:शुल्क टेस्टबुक नहीं मिल सके. जितनी डिमांड जिले से भेजी गयी थी, उससे करीब आधी पुस्तकें ही मिली हैं. विभाग ने जैसे-तैसे सभी पुस्तकों का वितरण तो करवा दिया, अब कक्षाओं के संचालन में अध्यापकों को परेशानी हो रही है. जिन बच्चों को पुस्तकें नहीं मिली हैं, वे रोज प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से पूछ रहे हैं.

शिक्षकों की आपसी लड़ाई में छात्रों का भविष्य अधर में

बिहार में मगध विश्वविद्यालय के भीतर शिक्षकों की आपसी लड़ाई ने छात्रों के भविष्य को अधर में डाल दिया है. राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक मगध विश्वविद्यालय में पढ़ाई छोड़ कर सब कुछ हो रहा है. इस विश्वविद्यालय में पठन-पाठन की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि

19 जुलाई से होगी चौथी दक्षता परीक्षा

PATNA : वैसे शिक्षक जो नियोजन के तीन वर्ष पूरे होने के बाद अबतक दक्षता परीक्षा नहीं दिए हैं उनके लिए एक मौका और है। क्9 जुलाई को आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक भाग नहीं लेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने पंचायत, प्रखंड और नगर शिक्षकों की दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

नियोजित शिक्षको ने तालाबंदी कर किया भिक्षाटन


गया। टनकुप्पा प्रखंड के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी करते हुए नेपाल में हुए भीषण त्रासदी में मदद के लिए भिक्षाटन किया। भिक्षाटन में प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी, थाना एवं टनकुप्पा बाजार के दुकानदारों से मदद लिया।

छुट्टी स्थगित होने के बाद भी अधिकांश विद्यालयों में लटका रहा ताला

बांका। मौसम में बदलाव को देखते हुए, जिलाधिकारी डॉ.निलेश देवरे ने सभी सरकारी विद्यालय शुक्रवार से ही खोलने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र में खासकर सुदूर देहात व जंगली पहाड़ी इलाकों के अधिकांश विद्यालयों में शुक्रवार को दिनभर ताला लटका रहा। विद्यालय पुन: खुलने की सूचना पर कई विद्यालय में छात्र तो आये पर शिक्षकों के नहीं पहुंचने के कारण वे बैरंग वापस घर लौट गये।

निरीक्षण में फरार मिले कई प्रधानाध्यापक, वेतन स्थगित

लखीसराय। शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा परशुराम ¨सह ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक बार फिर शिक्षकों की मनमानी एवं कुव्यवस्था उजागर हुई है।
डीपीओ ने निरीक्षण किए गए विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन स्थगित कर डीईओ एवं डीपीओ स्थापना से कार्रवाई की अनुशंसा की है।

नए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का हुआ सम्मान

भागलपुर। शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में चालू सत्र में नव नामांकित होस्टल के छात्र-छात्राओं एवं नए शिक्षकों का समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।

मई के बाद 50 फीसदी गुरुजी ही होंगे बीएलओ

कटिहार । मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के तौर पर काम कर रहे गुरूजी को इस कार्य से मुक्त करने को लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है। इसको लेकर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पचास फीसदी से अधिक गुरूजी को बीएलओ के कार्य में न लगाये जाने संबंधी पत्र जारी किया है।

सैकड़ों स्कूल में बिन रुटीन कक्षाएं , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च


मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन बच्चे को सहीं तरीके से शिक्षा नहीं मिल रही। भले ही सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दावेदारी कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और है। बिहार शिक्षा परियोजना की रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

शिक्षक अब बन सकेंगे प्राध्यापक

पटना। सरकारी स्कूल में कार्यरत नियमित शिक्षक अब प्रशिक्षण कॉलेजों में प्राध्यापक बन सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अगले सप्ताह शिक्षकों के लिए स्पेशल 530 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी करेगी। इस परीक्षा में केवल सरकारी स्कूलों के नियमित शिक्षक ही भाग ले सकेंगे।

JOBS : बिहार में पंचायत चुनाव के बाद होगी 93 हजार शिक्षकों की भर्ती

बिहार सरकार टेट पास अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देने जा रही है. पंचायत चुनाव के बाद सरकार खाली पड़े 93 हजार शिक्षकों के पदों के लिए नियोजन शिविर का आयोजन करेगी. विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के नियोजन का कैंप आयोजित किया गया था.

2003 में मैट्रिक पर बहाल गुरुजी होंगे बर्खास्त

बक्सर । वर्ष 2003 में या उसके बाद मैट्रिक की योग्यता पर शिक्षामित्र बने गुरूजी के लिए समस्या खड़ी हो गयी है। उन्हें बर्खास्त करने का प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु ने आदेश जारी किया है। हालांकि, वह तब जब उन्होंने 1 जुलाई 2006 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की हो।

TSUNSS : १ से ५ में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को संबर्धन करने के संबंध में

आज दिनांक ०६/०५/२०१६ को संबर्धन कोर्स शुरू कराने के संबंध में बातचीत करने हेतु मैं पूनम मैंम सतीश सर अमित सर और जहानाबाद से आये शिक्षक साथी के साथ scert के कार्यालय गया जहाँ मोईन सर से पूनम मैंम ने बात की | मोईन सर ने जो भी बातें कही वो नकरातम्क रही और ये वही बात थी जो मैंने पूर्व में पोस्ट की थी |

अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में अधिकारी कर रहे अनावश्यक विलंब

 मुंगेर : अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद ¨सह ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय पदाधिकारी जानबूझ कर संचिका को लंबित रखते हैं।

विभाग बेपरवाह, बंद है पांच सौ बच्चों का पठन-पाठन

संवाद सूत्र, महेशखूंट, खगड़िया: विगत 21 अप्रैल से बंद मध्य विद्यालय गोविंदपुर, 15वें दिन गुरुवार को भी नहीं खुला। सुबह-सुबह यहां के छात्र-छात्रा स्कूल आकर देखते हैं कि आज भी खुला है या नहीं। फिर मायूस होकर लौट जाते हैं।

बीईओ स्कूलों का करें निरीक्षण : डीईओ

भागलपुर। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कोताही बरतने वाले स्कूल प्रधान व शिक्षक अब बख्से नहीं जाएंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा शैक्षणिक कार्य के लिए दिए गए निर्देश का हर हाल में पालन करना होगा। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब दसवीं की बजाय नौवीं क्लास में ही स्टूडेंट्स देंगे प्री-बोर्ड एग्जाम

शिक्षा और आईटी मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को पटना में प्रीबोर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा की शुरूआत कर दी है. स्कूलों के प्रधानाचार्य www.bsebregn2016.in पर लॉग इन कर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अंतिम समय तक पंजीकरण की भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा.

स्कूलों में धूल फांक रहा कम्प्यूटर

कटिहार। उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए मुहैया कराया गया कंप्यूटर स्कूलों में धूल फांक रहा है। कुछ दिनों तक बच्चों को तामझाम से शिक्षा जरुर दी गयी, लेकिन फिर सब कुछ समाप्त हो गया। गत ढाई वर्षों से विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल पा रही है।

शिक्षकों ने की आंदोलन की घोषणा

संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद) : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई गोह की बैठक बीआरसी परिसर में गुरुवार को की गई। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार बिट्टू एवं संचालन उपाध्यक्ष सुनिल कुमार बाबी ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि छह प्रतिशत महंगाई की बढ़ोतरी इस माह से पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण वेतन में वृद्धि का भुगतान नहीं हो पाया।

इंटेलेक्ट क्लासेस के 25 फीसद छात्रों ने जेईई मेंस व बीसीईसीई में पाई सफलता

पूर्णिया। इंटेलेक्ट क्लासेस के छात्रों ने आइआइटी मेंस एवं मेडिकल बीसीईसीई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जेइइइ मेंस एवं बीसीईसीई में इंटेलेक्ट क्लासेस के 11 छात्रों ने क्वालिफाइ कर अपना दबदबा कायम किया है जो एपीयर बच्चों का 25 प्रतिशत है। इंटेलेक्ट क्लासेस के निदेशक महेश श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को इसके लिए बधाई दी है

अमान्य प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई के मामले में विभाग मौन

जमुई। शिक्षा विभाग द्वारा दर्जनों शिक्षण संस्थान को अमान्य घोषित किया गया है। बावजूद उन शैक्षणिक संस्थान के डिग्री पर शिक्षक कार्य कर रहे हैं जबकि विभाग ने वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें हटाने का निर्देश दे रखा है। जमुई जिले में वैसे अमान्य संस्था के प्रमाण-पत्र पर कार्यरत 150 शिक्षक चिन्हित किए गए लेकिन उन्हें हटाया नहीं गया। विभाग वैसे शिक्षकों पर कार्रवाई के मामले में मौन धारण कर लिया है।

डीइओ ने दिया विहित प्रपत्र में कागजात जमा करने का निर्देश

गोपालगंज : शिक्षा उप निदेशक, छपरा के आदेश के आलोक में वैसे शिक्षक जो बिहार के बाहर से आते हैं तथा वे एससी व एसटी कोटि के अंतर्गत प्रोमोशन के तहत हाइस्कूलों के हेडमास्टर हैं, वे दो दिनों के अंदर विहित प्रपत्र में अपने-अपने कागजात को डीइओ  कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.

शिक्षकों के आच्छादन संबंधी माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद संख्या 17535/2015 रद्द

जैसा कि आपको ज्ञात है संघ की तरफ से शिक्षक साथी रंजीत कुमार द्वारा तमाम पात्रताधारी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा दिये जाने , अंट्रैंड शिक्षकों को भी ग्रेड पे दिये जाने और शिक्षा अधिकार कानून 2009 व उसके माडल रूल्स के आलोक में ग्रेडगत तमाम सरकारी कर्मियों को दिये जानेवाले सेवाशर्तों से पात्रताधारी शिक्षकों के आच्छादन संबंधी माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद संख्या 17535/2015 रद्द हो चुकी है।

BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016

Bihar Public Service Commission – BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June Advertisement
478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
27 Senior Scientific Officer Vacancies – Last Date 13 April 2016

जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण का तुगलकी फरमान

D. E. O. east champaran ने सिर्फ एक विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर, प्रखण्ड-तुरकौलिया के लिए एक संगठन विशेष के दबाव में आकर आदेश जारी किया है, कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राथमिक संवर्ग के हैं एवं विद्यालय में 1से10 तक के बच्चे पढ़ते हैं

tet शिक्षकों वरीयता क्रम

वरीयता क्रम - - - -
१. वरीय ग्रेड के सभी शिक्षक (प्रशिक्षित + अप्रशिक्षित) कनीय ग्रेड के सभी शिक्षक से वरीय होंगे ।
२. समान ग्रेड में भी प्रशिक्षित अप्रशिक्षित से वरीय होंगे ।

अमान्य प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई के मामले में विभाग मौन

जमुई : शिक्षा विभाग द्वारा दर्जनों शिक्षण संस्थान को अमान्य घोषित किया गया है। बावजूद उन शैक्षणिक संस्थान के डिग्री पर शिक्षक कार्य कर रहे हैं जबकि विभाग ने वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें हटाने का निर्देश दे रखा है। जमुई जिले में वैसे अमान्य संस्था के प्रमाण-पत्र पर कार्यरत 150 शिक्षक चिन्हित किए गए

टीचर ने साथियों संग छात्रा से किया गैंगरेप

 टीचर ने फूलपुर थाना एरिया में रहने वाली दसवीं के स्टूडेंट को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर लिया। बंधक बनाकर साथियों संग गैंगरेप किया। एक महीने बाद बुधवार को छात्रा घर लौटी और परिजनों को वाकये की जानकारी दी। छात्रा की तहरीर पर टीचर समेत चार के खिलाफ फूलपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिनकी वजह से पठन-पाठन सुधरा उन्हीं को कम मानदेय

भागलपुर। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के जिन अतिथि व्याख्याताओं की वजह से वहां के पठन-पाठन में सुधार हुआ उन्हें ही कम मानदेय दिया जा रहा है। यह आरोप वहां अध्यापनरत 10 अतिथि व्याख्याताओं ने लगाया है। उन्होने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होती थी।

बैठक में छाया रहा सदस्यता शुल्क वसूली का मुद्दा

बस्ती : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बस्ती इकाई की बैठक में संगठन के पैड व बैनर को कथित शिक्षक नेता द्वारा प्रयोग कर सदस्यता शुल्क वसूल किए जाने का मुद्दा मंगलवार को छाया रहा। बैठक में इसकी ¨नदा की गई। शिक्षक नेताओं ने इसी नाम के एक अन्य संगठन को अवैध करार देते हुए इसके द्वारा चुनाव की घोषणा को असंवैधानिक बताया।

एनजीओ को तीन साल के लिए मिलेगा मिड डे मील का काम

पटना. मध्याह्न भोजन योजना में एनजीओ की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार नियमों में बदलाव करेगी। स्कूल स्तर पर खाना तैयार किए जाने से शिक्षकों को परेशानी होती है। शिक्षा विभाग का कहना है कि अधिक एनजीओ अगर इस कार्य में आएंगे, तो स्कूलों में चूल्हा जलाने की जरूरत नहीं होगी।

ऋतिक मर्डर का खुलासा, दोस्तों-टीचर ने रची थी साजिश

नालंदा। जिले के एकंगर सराय में क्रिकेट खेलने गए 12 वर्षीय मासूम ऋतिक की हत्या मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ऋतिक के दोस्तों ने पहले उसका अपहरण किया और उसके बाद निर्मम हत्या कर डाली।

सेंट्रेलाइज किचेन का ठेका अब पांच साल का

पटना : मध्याह्न भोजन योजना के सेंट्रेलाइज किचेन के ठेका की अवधि अब तीन से पांच साल के लिए होगी. राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है. अब तक निजी एजेंसियों को एक साल का ठेका दिया जाता था और उसके बाद उसका रिनिवल करना पड़ता था. करोड़ रुपये लगाकर किचेन तैयार करने वाली एजेंसी को इसमें कई तरह की परेशानी भी होती थी.

ग्रामीणों ने भैरोपट्टी स्कूल में जड़ा ताला

गोपालगंज । : हथुआ प्रखंड के भैरोपट्टी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के गायब रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया। ग्रामीण एमडीएम में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि बाद में जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।

जून में उर्दू शिक्षकों के लिए फिर से लगेगा कैंप , अब भी उर्दू शिक्षकों के करीब 17 हजार पद खाली

राज्य में पंचायत चुनाव के बाद जून में उर्दू शिक्षकों के लिए फिर से कैंप लगेगा और उन्हें नियुक्तिपत्र दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. एक से आठ फरवरी को सभी जिलों में लगे कैंप में करीब नौ हजार उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है.

2009 के पहले पीएचडी करनेवालों पर संशय बरकार

पटना : राज्य के विश्वद्यिालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली में यूजीसी की 2009 की गाइडलाइन से पहले पीएचडी करनेवालों को नेट क्वालिफाइ से छूट देने पर संशय बरकरार है.  वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3,364 पदों चल रही वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया में 2009 की गाइडलाइन से पहले पीएचडी

बीएड कॉलेजों के लिए आयी रिक्तियां

बीएड कॉलेजों के लिए आयी रिक्तियां :-
विषय रिक्तियां
फाउंडेशन कोर्स 52

8778 प्रोफेसर होंगे बहाल

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक में 8778 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली होगी.  विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 3364 पदों पर नियुक्ति के लिए वर्तमान में चल रहे इंटरव्यू के अतिरिक्त राज्य सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के और चार हजार पदों पर नियुक्ति करने का फैसला लिया है.

इंटर पास विद्यार्थी बिना टीईटी के भी बन सकते हैं शिक्षक

सहरसा। कोसी क्षेत्र में इंटर पास छात्र को अब डीईएलएड की डिग्री मिलने का रास्ता आसान हो गया है। ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज को दो वर्षीय डीईएल एड पाठ्यक्रम चलाने की स्वीकृति दे दी गयी है। पूर्व क्षेत्रीय कमेटी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद भुवनेश्वर भारत सरकार एनसीटीई द्वारा 100 सीटों के लिए ईस्ट एन

वेतन वृद्धि व प्रोन्नति की चिंता, शैक्षणिक कार्य में नहीं दिखती गंभीरता

भागलपुर । यह हकीकत है कि विद्यालयों में संसाधनों कमी है। स्कूलों में जहां बच्चे हैं वहां शिक्षकों की कमी है और जिन विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक हैं वहां बच्चे कम हैं। बावजूद इसके शिक्षक भी मनोयोग से शैक्षणिक कार्य को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। उन्हें अपने सेवा काल में सिर्फ वेतन वृद्धि व प्रोन्नति की चिंता रहती है।

अब दसवीं के बजाय नौवीं क्लास में ही स्टूडेंट्स देंगे प्री-बोर्ड एग्जाम

शिक्षा और आईटी मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को पटना में प्रीबोर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा की शुरूआत कर दी है. स्कूलों के प्रधानाचार्य www.bsebregn2016.in पर लॉग इन कर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अंतिम समय तक पंजीकरण की भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा.

बीआरएबीयू. टीआर में गड़बड़ी से 70 % छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या का सुलझने के बजाए दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. इसे लेकर विवि कोई कारगार कदम नहीं उठा पा रहा है. विवि के आला पदाधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे है कि पेंडिंग एक बड़ी समस्या है. लेकिन इसके बाद भी सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है.

बीडीओ साहिबा ने शिक्षिका को जड़ दिया तमाचा


पटना। कुछ तो कसूर इस गर्मी का जो कमबख्त सिर चढ़ जा रही है और मैडम तो वैसे भी हाकिम हैं, जब-तब हत्थे से उखड़ जाती हैं। मंगलवार को जब सूरज का पारा आसमान चढ़ रहा था, उसी वक्त मैडम (बीडीओ वर्षा तरवे) का मिजाज अचानक बिगड़ गया।

अमान्य सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक बर्खास्त

रोहतास। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2012 में 34540 कोटे से बहाल एक और नियमित शिक्षक मो. दिलाशाद अहमद को डीईओ डा. अशोक कुमार ¨सह ने अमान्य संस्थान के सर्टिफिकेट होने से बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई विभागीय अधिकारी के निर्देश पर की गई है।

475 छात्र,12 शिक्षक,भवन चकाचक फिर भी पढ़ाई नहीं

कहलगांव :  शहर से सटे मध्य विद्यालयों में प्राचार्य सहित शिक्षक लेट  से पहुंचते हैं. लेट लतीफी से समय पर सुबह 6:30 के बदले आठ बजे से पहले विद्यालय नहीं खुल  रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित मवि  श्यामपुर के प्राचार्य व शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आते हैं.

मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों की होगी ग्रेडिंग

पटना : राज्य के मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों की राज्य सरकार ग्रेडिंग करायेगी. सरकार स्कूलों की ए, बी और सी ग्रेडिंग करायेगी. जो स्कूल सी ग्रेड में होंगे, उन्हें बी ग्रेड में फिर बाद में उसे ए ग्रेड में शामिल किया जायेगा. इसके लिए स्कूल को सारे संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है.

अब स्कूलों में कैरियर क्लब

तैयार किये जायेंगे मास्टर ट्रेनर, देंगे शिक्षकों को ट्रेनिंग
पटना : अब स्कूलों में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर संबंधी जानकारी भी ले सकेंगे. इसके लिए स्कूलों में कैरियर क्लब की सुविधा प्रदान की जा रही है. ये बातें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने मंगलवार को होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण

विवि के आठ छात्र निलंबित, दो शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

पटना। कला एवं शिल्प महाविद्यालय में ठेकेदार द्वारा साथी की पिटाई के बाद छात्रों द्वारा हुए आंदोलन में कॉलेज बंद कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में प्राचार्य की ओर से विवि को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने कॉलेज के आठ छात्र विश्वेंद्र, नीतीश, संजय, चंदन, गौरव, विक्की, मुकेश एवं रीतेश को निलंबित कर दिया हैं।

शिक्षकों की लेट लतीफी पर हंगामा, तालाबंदी


समस्तीपुर : जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के शिक्षकों की लेटलतीफी से आजिज अभिभावक व छात्रों ने मंगलवार की सुबह विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर नारेबाजी की। आक्रोश इस कदर परवान चढ़ा किसी को भी विद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पढ़ाने की वैज्ञानिक तकनीक सीख रहे शिक्षक

गांडेय (गिरिडीह) : गांडेय प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्नातक अंग्रेजी शिक्षक का प्रभावी कक्षा प्रबंधन के पांच दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। तीन मई से सात मई तक

शिक्षक के रूप में हवस का दरिंदा,4 साल की छात्र के साथ की ऐसी हरकत

पटना : कहा जाता है की टीचर गुरु के सामान होता है और स्टूडेंट उसका शिष्य होता है. लेकिन बिहार के पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. पढाई की आड़ में अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को शास्त्रीनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामला पटेलनगर स्थित कैलिफोर्निया स्कूल का है.

विद्यार्थियों की मन:स्थिति परखें शिक्षक

 बेरमो : जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए 21 दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम (इंडक्शन कोर्स) का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इसमें नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग अंतर्गत झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल स्थित नवोदय विद्यालय के शिक्षक भाग ले रहे हैं।

स्कूलों में शिक्षक नहीं तैयार करते हैं पाठ योजना

भागलपुर । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीठ रही सरकार का आदेश हवा हवाई है। जिला शिक्षा विभाग के आलाधिकारी सरकार के निर्देशों का स्कूलों में शिक्षकों से अनुपालन करने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहे हैं।
बता दे कि नियमानुसार शिक्षकों को स्कूल में आकर क्या पढ़ाना है इसकी पाठ योजना पूर्व में ही तैयार करनी है,

बिन बिजली स्कूलों में पढ़ाई हुई मुश्किल

मुंगेर। भीषण गर्मी में बच्चे स्कूलों में बिना बिजली पंखे के अभाव में उमस के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुल 74 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमे से करीब दो दर्जन विद्यालय में ही बिजली की सुविधा प्राप्त है। इस भीषण गर्मी में बिजली की सुविधा नहीं रहने के कारण वैसे विद्यालयों के बच्चें पसीने से तर-बतर होकर शिक्षा प्राप्त करने को विवश हैं।

जमीन तो मिली, नहीं हो रही साहबों की मेहरवानी

सुपौल। एक तरफ जहा केंद्र से लेकर सूबे की सरकार तक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने की गरज से करोड़ों रूपये व्यय कर रही है। वहीं पाच साल पूर्व से संचालित प्रावि मुस्लिम मुसहरी टोला चुन्नी के छात्रों को एक अदद छत तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।

सात बिंदुओं पर नैक करेगी विश्वविद्यालय का मूल्यांकन

भागलपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद् (नैक) द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन होना है। इसके लिए नैक से विश्वविद्यालय को 23 से 26 मई की तिथि भी मिल गयी है। नैक की नौ सदस्यीय पीयर टीम सात बिंदुओं पर तीन दिनों तक विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी।

बिंदेश्वर पाठक ने की 'दिल की बात' कहा - सुलभ मेरा काम नहीं, प्रेमिका है

शौचालय को लेकर बातें तो कइयों ने की मगर काम सबसे पहले डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने किया। वो भी आज से लगभग 50 साल पहले। हां, वही बिंदेश्वर पाठक, सुलभ शौचालय वाले। दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित 'दिल की बात' कार्यक्रम में आए डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने सचमुच दिल खोलकर बात की।

चुनावी ड्यूटी से गायब रहने पर गाज गिरनी तय

मधुबनी। चुनाव ड्यूटी को तवज्जो नहीं देने वाले करीब एक दर्जन गश्ती दंडाधिकारियों पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पहले ही नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। अब दर्जनों अन्य मतदान कर्मी भी लपेटे में आने वाले हैं। प्रथम चरण के तहत पंडौल प्रखंड में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त जो 23 चुनाव कर्मी मतदान कार्य से गायब रहे अब उनपर गाज गिरनी तय हो गई है।

आवास का ताला तोड़कर शिक्षक के घर से चार लाख की चोरी

अररिया। शहर के कोठीहाट वार्ड संख्या 3 निवासी शिक्षक नागेंद्र झा के आवास मे शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।

रिटायर्ड शिक्षक व कर्मियों को ग्रेच्युटी शीघ्र

दरभंगा। लनामिविवि में वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई।इसमें अवकाश प्राप्त शिक्षक व कर्मियों को शीघ्र ग्रेच्यूटी भुगतान करने का निर्णय लिया गया। पीजी समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी के लिए अनुमानित बजट 12 लाख 15 हजार के बदले 9 लाख 85 हजार रुपये में ही काम निष्पादन करने पर सहमति बनी।

पांच पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज। बार-बार के निर्देश के बाद भी शिक्षक नियोजन इकाई की संचिका उपलब्ध नहीं कराने के मामले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश के आलोक में मांझा प्रखंड में तैनात पांच पंचायत सचिवों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

फर्जी हस्ताक्षर पर 13.81 लाख का वेतन भुगतान

रोहतास। शिक्षा विभाग के स्थानीय कार्यालय में नियम व निर्देश को ताक पर रख शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की बात आम हो गई है। विभाग ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। कोर्ट में मामला लंबित होने व मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होने के बाद भी तथाकथित प्रबंध समिति के सचिव व प्रधानाध्यापक की फर्जी हस्ताक्षर

पांच विद्यालयों के 58 शिक्षकों से शो-काज

कैमूर। जिले के विद्यालयों में बीते दिनों डीईओ ने गुणात्मक शिक्षा के अंतर्गत पठन-पाठन की जांच जिले के कई विद्यालयों में की। जांच के दौरान पठन-पाठन में भारी अनियमितता पायी गई। जिसको ले जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों सहित सहायक शिक्षकों को

कर्मियों को पढ़ाया निर्वाचन कार्यों का पाठ

समस्तीपुर। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ शिवांगी कुमारी ने प्रखंड स्तर के सभी कर्मियों की बैठक आहुत कर निर्वाचन कार्यों का पाठ पढ़ाया। घंटों चले बैठक के दौरान उन्होंने सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने तथा पारदर्शिता के साथ युद्ध स्तर पर निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

प्लस टू स्कूल में सात विषयों के शिक्षक नहीं

सीतामढी़। प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा तो मिला, लेकिन संसाधन व शिक्षकों के अभाव में इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। हर सत्र में छात्र-छात्राओं का नामांकन यहां कराया जाता है। लेकिन शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है।

शिक्षक प्रकाशित वरीयता सूची पर दे अपत्ति

भागलपुर। बिहार पेंशनर समाज के प्रशाल में बुधवार को जिला प्रा.शि. संघ, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार पेंशनर समाज के संयुक्त समन्वय समिति की आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उमेशचंद्र चौधरी कर रहे थे।

एक शिक्षक पर 128 बच्चों का भविष्य

भागलपुर [अमरेन्द्र कुमार तिवारी] जिले में प्राथमिक शिक्षा की हालत काफी खराब है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की अपेक्षा शिक्षक नहीं हैं। औसतन 128 बच्चों की पढ़ाई एक शिक्षक के भरोसे चल रही है।

इंटर रिजल्ट को लेकर छात्रों में असमंजस

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद अब पांच मई को इंटर का रिजल्ट आने के अपने पूर्व के दावे पर टालमटोल करते दिख रहे हैं। बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। पूरी कोशिश है कि पांच मई को परिणाम आ जाना चाहिए। कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि पांच मई को हर हाल में इंटर का रिजल्ट आ जाएगा।

शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, साथी शिक्षक ही निकला हत्यारा

किशनगंज। बिहार के अररिया जिला क्षेत्र में हुए एक शिक्षक की हत्या पर से सारे पर्दे उठ चुके हैं। पुलिस ने जांच करते हुए साथी शिक्षक को ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के कवैया गांव का है। इसी गांव में शिक्षक सुमन कुमार की हत्या की गई थी।

Popular Posts