Random-Post

अनुकम्पा बहाली से हटाई जाए रोक : अमरेश

बेगूसराय। शिक्षा विभाग में अनुकम्पा पर लगी रोक अभी तक बरकरार है। जिससे साफ पता चलता है कि सरकार इस मामले में शिक्षक समाज को ठगने का काम कर रही है। इसी मामले को लेकर जब विगत 29 जनवरी 2016 को पटना में धरना-प्रदर्शन किया गया था, तो विभाग के सचिव ने धरनार्थियों को आश्वस्त किया था, कि जल्द ही अनुकम्पा बहाली पर से रोक हटा ली जाएगी।
परंतु, अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है।
उक्त बातें बुधवार को लोहियानगर स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिला अनुकम्पा शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि अनुकम्पा पर बहाली से अगर जल्द रोक नहीं हटाई जाती है तो संघ पहले प्रमंडल स्तर पर आंदोलन करेंगा। फिर जिला और फिर प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक हमारी लड़ाई आरंभ हो जाएगी। बैठक का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आज की बैठक में पांच सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष करने पर सहमति बनी है। आंदोलन को धारदार बनाने के लिए अगली बैठक में और भी कई महत्वूपर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में सुजीत कुमार चौधरी, अमित आनंद, संतोष परासर, रंजन कुमार, नवीन कुमार, प्रियरंजन, मेराज आलम, ग्यासुद्दीन, रुपेश कुमार, प्रभाष चन्द्र ठाकुर, संजय कुमार, अमित कुमार, नीरज कुमार, जयकृष्ण कुमार, कर्नल कुमार, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Recent Articles