; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए जारी किया गया मॉडल प्रश्नपत्र

मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय ने मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया है। विभाग द्वारा प्रश्नपत्र सभी स्कूलों को दिए जा रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक डीईओ कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मॉडल सेट में सभी विषयों के अलग-अलग प्रश्न तैयार किए गए हैं।

शुरुआत गणित से की गई है। इसके बाद इतिहास भूगोल जैसे विषयों के प्रश्नपत्र हैं। मॉडल सेट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने अपना संदेश जारी किया है। इसमें सभी स्कूलों को इस मॉडल सेट के आधार पर टेस्ट लेने को कहा है।

परीक्षा का कार्यक्रम

तिथि विषय

16जनवरी गणित

17 जनवरी अंग्रेजी

18 जनवरी सोशल साइंस

19 जनवरी हिंदी

20 जनवरी विज्ञान

21 जनवरी संस्कृत

22 जनवरी एडिशनल सब्जेक्ट

प्री बोर्ड परीक्षा का रूटीन भी जारी

जिलाशिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने सरकार के आदेशानुसार प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके तहत 16 से 22 जनवरी तक परीक्षा होगी। इसमें सभी छात्रों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

UPTET news