भोजपुर। नए साल में पहले दिन वीकेएसयू में अनुपस्थित पाए गए दो
कर्मचारियों से वीसी डॉ. लीलाचंद साहा ने जवाब तलब किया है। वही इन
कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी काटने का भी निर्देश जारी कर दिया गया
है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वीकेएसयू के विभिन्न प्रशाखाओं का
वीसी ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई। सोमवार को विवि समेत कॉलेज खुला, मगर अन्य दिनों के समान साल के पहले दिन ही पीजी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निराशाजनक रही। विभागों में छात्र-छात्राएं नहीं दिखे। बीएड विभाग समेत सभी पीजी विभाग खुला मिला, मगर शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही।
-----------------
कर्मचारियों का वेतन भुगतान को वीसी ने की एसडीओ से बातचीत
जा.सं.,आरा: आर.के.एस. कॉलेज, डालमियानगर में पांच माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है। जिसे लेकर नए साल में वीकेएसयू के वीसी डॉ.लीलाचंद साहा काफी गंभीर दिखे। कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के लिए वीसी ने डालमिया नगर के एसडीओ से दूरभाष पर बातचीत की। वीसी ने वेतन भुगतान करने के लिए एसडीओ से अपील की। बता दे कि कॉलेज की शासी निकाय की बैठक नहीं होने के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत कई माह से लंबित है।
-----------------
कर्मचारियों ने की कुलपति से मुलाकात:
जा.सं.,आरा: आई.डी.बी.पी.एस. कॉलेज गढ़नोखा के एक दर्जन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वीसी डॉ.लीलाचंद साहा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का निस्तारण करने की गुहार लगाई। मुलाकात करने के लिए ये कर्मचारी सुबह में ही विवि मुख्यालय में पहुंच गए थे। वही दूसरी ओर विवि प्रतिनिधि प्रो.महेन्द्र ¨सह से भी मुलाकात कर मामला की शीघ्र निपटारा करने की गुहार लगाई।
निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई। सोमवार को विवि समेत कॉलेज खुला, मगर अन्य दिनों के समान साल के पहले दिन ही पीजी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति निराशाजनक रही। विभागों में छात्र-छात्राएं नहीं दिखे। बीएड विभाग समेत सभी पीजी विभाग खुला मिला, मगर शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही।
-----------------
कर्मचारियों का वेतन भुगतान को वीसी ने की एसडीओ से बातचीत
जा.सं.,आरा: आर.के.एस. कॉलेज, डालमियानगर में पांच माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है। जिसे लेकर नए साल में वीकेएसयू के वीसी डॉ.लीलाचंद साहा काफी गंभीर दिखे। कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के लिए वीसी ने डालमिया नगर के एसडीओ से दूरभाष पर बातचीत की। वीसी ने वेतन भुगतान करने के लिए एसडीओ से अपील की। बता दे कि कॉलेज की शासी निकाय की बैठक नहीं होने के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत कई माह से लंबित है।
-----------------
कर्मचारियों ने की कुलपति से मुलाकात:
जा.सं.,आरा: आई.डी.बी.पी.एस. कॉलेज गढ़नोखा के एक दर्जन शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वीसी डॉ.लीलाचंद साहा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का निस्तारण करने की गुहार लगाई। मुलाकात करने के लिए ये कर्मचारी सुबह में ही विवि मुख्यालय में पहुंच गए थे। वही दूसरी ओर विवि प्रतिनिधि प्रो.महेन्द्र ¨सह से भी मुलाकात कर मामला की शीघ्र निपटारा करने की गुहार लगाई।