सासाराम शहर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की
बैठक बुधवार को स्थानीय रौजा पार्क में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष
पंकज कुमार ने की. बैठक में सेवा शर्त का अविलंब प्रकाशित करने, स्नातक पास
शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में समायोजन की मांग पर गंभीरता पूर्वक
विचार-विर्मश किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के कुछ प्रखंडों में
बीइओ द्वारा नियमों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है. उनकी मनमानी के
कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीइओ की लापरवाही
की वजह से वेतन का ससमय भुगतान नहीं हो रहा है.
शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान न होने से आर्थिक समस्या उत्पन्न होने
लगी है. जिला सचिव उतम प्रकाश पांडेय ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों
के शिक्षकों की समस्याओं का यथाशीघ्र निदान नहीं किया गया, तो जिला शिक्षा
पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रर्दशन किया जायेगा. बैठक में
राकेश कुमार, रेखा कुमारी, शशिकला कुमारी, पुष्पा कुमारी, सावित्री देवी,
प्रियेश श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, सैयद साहिर हसन, रवि सिंह, प्रबल
प्रताप, संतोष सिंह, बिनोद कुमार, रामइकबाल मिश्रा, विनय शंकर, राजकिशोर
सिंह, मन्टू कुमार, रामइकबाल कुमार, बाशीर अंसारी, गुलाम नबी, कृष्ण कुमार
राम, ऋतुराज प्रियदर्शी, उपेन्द्र कुमार सिंह, धीरज कुमार, रामाकांत शर्मा
आदि शामिल थे.