डुमरांव। निज संवाददाता
प्रखंड स्तर पर शिक्षकों की होने वाले नियोजन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंगलवार को बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने बीआरसी में बैठकर बनी सूची की जांच की। गहन जांच के बाद उसे नेट पर अपलोड करने की बात कही। उन्होंने बताया कि 10 जरवरी से पहले सूची अपलोड कर उसे सार्वजनिक करते हुए कार्यालय में चस्पा दी जाएगी। नियोजन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की गई है। दावा-आपत्ति के बाद फानल सूची तैयार की गई है।