Random-Post

तीन शिक्षकों का बंद हुआ वेतन

औरंगाबाद। प्रखंड के मध्य विद्यालय मोगलानी कर्मा के तीन शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। बीईओ अवध कुमार तिवारी ने प्रभारी प्रधान शिक्षक कृष्णकात, परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी शिक्षिका मनोरमा कुमारी का वेतन बंद किया है।
अपने आदेश में कहा है कि जब तक शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी पर वार्ड सदस्य सह स्कूल के अध्यक्ष बसंती देवी का हस्ताक्षर नहीं होगा शिक्षकों का वेतन बंद रहेगा। शिक्षकों के समय से न आने को लेकर कुछ दिन पहले छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया था। विद्यालय में तालाबंदी कर सड़क पर भोजन किया था। सड़क जाम कर शिक्षकों के खिलाफ नारे लगाए थे। बीइओ ने कहा कि जो शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर प्राथमिक विद्यालय महुली के प्रधान शिक्षक सिकंदर सिंह की लापरवाही के कारण स्कूल की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बीइओ अवध कुमार तिवारी ने बताया की शिक्षक के द्वारा न तो कोई प्रतिवेदन रिपोर्ट न शिक्षकों का उपस्थिति विवरणी जमा किया गया है। नियोजन इकाई के द्वारा कार्रवाई करने एवं नियोजन इकाई के द्वारा मिर्जापुर स्कूल में तबादला करने के बाद भी स्कूल में योगदान नहीं दिया है। बीइओ ने बताया की राहुल नगर के लोगों के द्वारा नियमित विद्यालय नहीं खुलने की शिकायत की गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में विद्यालय बंद पाया गया। बीइओ के द्वारा विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्मेद्र कुमार नीरज से विद्यालय बंद से संबधित स्पष्टीकरण की माग करते हुए प्रधान शिक्षक का वेतन बंद कर दिया है। मोगलानी कर्मा के ग्रामीण मुन्ना पासवान, उदय कुमार सिंह एवं वार्ड सदस्य बसंती देवी तथा विद्यालय के छात्रों ने बताया कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक अपने लड़का लड़की को निजी विद्यालय मे पढ़ाते हैं। गरीब के बच्चों को पढ़ाने स्कूल नहीं आते हैं। 

Recent Articles