कटिहार। जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से पांच
बजे तक शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का जांच किया
गया। सुबह से ही जिला परिषद परिसर में अभ्यर्थी एवं उनके सहयोगी का भीड़ जमा
रही। कार्यालय में प्रमाण पत्र जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने से
अभ्यर्थियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
घपले का बोर्ड : परीक्षा सेंटर से ही शुरू हो गयी थी धांधली
लिखित कॉपी जमा करने से लेकर जांचने के दौरान तक की गयी मनचाही गड़बड़ी
पटना : बिहार बोर्ड घोटाले में हर स्तर पर धांधली उजागर हुई है. जांच
में पता चला कि परीक्षा केंद्रों से ही गड़बड़ी की शुरुआत हो गयी थी. नीचे
से लेकर ऊपर अध्यक्ष तक सभी इसमें शरीक हैं. जिसे जहां पैसे का लालच मिला,
उसने अपने पद का वहां जम कर दुरुपयोग किया.
प्रधान सचिव ने नियोजित शिक्षक मामले में निर्देश जारी किया, मेधा सूची रहेगी लॉकर में
भागलपुर:
शिक्षक नियोजन के तहत चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन व मेधा सूची अब शिक्षा
विभाग के कार्यालय के लॉकर में बंद रहेंगे. इससे आवेदन पत्र व मेधा सूची
में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीइअो
सहित अन्य पदाधिकारी पत्र से निर्देश जारी किया है कि शिक्षा विभाग के
स्थापना डीपीओ कार्यालय व बीइओ कार्यालय में नियोजित शिक्षकों की मेधा
सूची आदि को सुरक्षित रखे.
डीइओ पर हमले में 30 शिक्षक नामजद
जांच करने श्री शंकर इंटर स्कूल गये डीइओ को बनाया निशाना
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.
सासाराम (शहर) : शहर के श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया में डीइओ व सहायक पर हमला मामले में 30 शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
- न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी भर्ती में 15 प्रशासनिक ऑफिसर पद : अंतिम तिथि – 03 सितंबर 2016
- आयकर विभाग भर्ती में 47 इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट व एमटीएस पद : अंतिम तिथि – 12 सितंबर 2016
- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती में 53 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद : अंतिम तिथि – 16 सितंबर 2016
- आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती में 8000 टीचर (पीजीटी / टीजीटी / पीआटी) के पद : अंतिम तिथि – 13 सितम्बर 2016
हाजिरी कटी तो भड़के शिक्षकों ने डीइओ पर कर डाला जानलेवा हमला
बिहार के सासाराम में स्कूल का निरीक्षण करने गये जिला शिक्षा पदाधिकारी पर शिक्षकों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले का शिकार हुए डीईओ बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचा सके. डीईओ अशोक कुमार सिंह पर स्कूल के ही शिक्षकों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया.
बिहार में नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की होगी बहाली
पटना : बिहार
सरकार बहुत जल्द नौ हजार कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है.
शिक्षा विभाग बिहार के सभी विवि में नयी नियुक्ति करेगी. विवि में
शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति से पहले आरक्षण के रोस्टर को क्लियर कराया
जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिये तैयारी की जा रही है.
रद्द किया गया 461 बीईओ का तबादला
हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार की उस अधिसूचना को रद्द कर दिया, जिसके
तहत राज्य के 461 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया था।
डीएम का आदेश बेअसर, प्रभार नहीं दे रहें पंचायत सचिव
मधेपुरा। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए दो महीने बीत गए। अधिकांश पंचायतों में
विकास कार्यों का शुभारंभ तक नहीं हो पाया है। कारण पंचायत चुनाव सम्पन्न
होते ही जिला स्तर पर पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया गया। तबादले के बाद
प्रभार का आदान-प्रदान पूर्ण रूप से करने के जिलाधिकारी के फरमान को पंचायत
सचिवों ने गम्भीरता से नहीं लिया।
नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में आवंटन से हर्ष
मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधुबनी के
जिलाध्यक्ष राजू यादव एंव प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त प्रेस
विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के लंबित तीन माह के वेतन
भुगतान हेतु राशि आ गई है। विभाग को आवंटन प्राप्त हो चुका है।
मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी
कटिहार। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ददन कुमार ¨सह कर रहे हैं। संघ के जिला सचिव
अशोक पाठक ने बताया कि संघ लगातार अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन को लेकर
सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाती रही है।
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद
दरभंगा। गौड़ाबौराम प्रखंड के विभिन्न
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति वर्षों से जमे शिक्षकों का
प्रतिनियोजन बीईओ ने रद करते हुए मूल विद्यालय में योगदान देने का आदेश
दिया है। बीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि मूल विद्यालय में योगदान देने के
बाद ही शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा।
Inter Result Scam : बेचता था घड़ी, लालकेश्वर से रिश्तेदारी में लाखों कमाये
घपले का बोर्ड. कॉलेजों को मान्यता दिलाने व अन्य कामों में संदीप झा और विकास चंद्रा ने भी लाखों की संपत्ति बनायी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) में शिक्षा की
दुकानदारी चलाने वाले पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के दो प्रमुख
दलाल संदीप झा और विकास चंद्रा की भूमिका भी काफी अहम है.
अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे शिक्षकों के दस्तावेज
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों को दिया है निर्देश , नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को मिली िजम्मेवारी
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज
अब जिला स्तर पर सुरक्षित होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ
डीएस गंगवार ने सभी जिलों को निर्देश दे दिये हैं.
फाइलों तक सिमट गयी विशेष वर्ग की व्यवस्था
दोपहर बाद तीन से चार बजे तक करनी है कमजोर बच्चों की पढ़ाई
पढ़ाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, विभाग नकेल कसने में नाकाम
सीवान : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विषयवार कमजोर बच्चों के लिए प्रदान की जानेवाले रेमेडियल क्लास (विशेष वर्ग व्यवस्था) फाइलों तक सिमट कर रह गयी है. इससे सरकार की महत्वाकांक्षी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अवधारणा को ठेस पहुंच रही है.
पढ़ाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति, विभाग नकेल कसने में नाकाम
सीवान : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विषयवार कमजोर बच्चों के लिए प्रदान की जानेवाले रेमेडियल क्लास (विशेष वर्ग व्यवस्था) फाइलों तक सिमट कर रह गयी है. इससे सरकार की महत्वाकांक्षी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अवधारणा को ठेस पहुंच रही है.
शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा करेंगे नियोजन इकाई के सचिव
राज्य के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सुरक्षा के लिए नियोजन इकाई
के सचिव जिम्मेदार होंगे। नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षा
विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी किया है।
वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को ले शिक्षको ने दिया धरना
वैशाली। वेतन भुगतान एवं प्रारंभिक विद्यालयों के कार्यरत मैट्रिक व
स्नातक में सेवानिवृत व मृत शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति का
लाभ देने समेत अन्य कई मांगों को ले बुधवार को हाजीपुर अक्षयवट राय
स्टेडियम परिसर स्थित वैशाली कला मंच पर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले
शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया।
बकाया वेतन के सवाल पर शिक्षकों का धरना जारी
भोजपुर। मार्च 2016 से लेकर अब तक चले आ रहे बकाए वेतन भुगतान की सवाल व
नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली तैयार करने की मांग को लेकर बुधवार
को दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय
के समक्ष जारी रहा।
शिक्षकों के समक्ष नतमस्तक होगी सरकार
दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को दूसरे दिन भी अपनी 11 सूत्री
मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
अनुमंडलवार धरना प्रदर्शन के तहत बेनीपुर अनुमंडल के प्रधानाध्यापक शिक्षक
एवं शिक्षिकाओं ने मोर्चा संभाला।
सोती रही शिक्षिका और हल्ला करते रहे छात्र
बगहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद कतिपय
स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में अभी सुधार नहीं है। हालांकि अपनी ड्यूटी के
प्रति उदासीन शिक्षकों की कहानी समय समय पर सामने आती रहती है। विभागीय
स्तर से कई बार कार्रवाई भी होती है।
माध्यमिक शिक्षक बहाली में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण
मुजफ्फरपुर। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक बहाली में
महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण मिलेगा। वहीं स्वतंत्रता सेनानी के संबंधी
(पोता, पोती, नाती, नतिनी) को 2 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। माध्यमिक
शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त को आवश्यक
निर्देश दिया है। पंचम चरण की बहाली से ही महिलाओं को आरक्षण का लाभ
मिलेगा।
शिक्षकों की प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर रोक
जांच टीम सभी अभिलेखों का अध्ययन करेगी , गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लिया गया निर्णय
शेखपुरा : शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर किये गये प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश इसमें भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार आदि की शिकायत पर किया गया है. इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा प्रोन्नत शिक्षकों के योगदान देने पर रोक लगायी गयी थी.
शेखपुरा : शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर किये गये प्रोन्नति के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश इसमें भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार आदि की शिकायत पर किया गया है. इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा प्रोन्नत शिक्षकों के योगदान देने पर रोक लगायी गयी थी.
Good news : बिहार में 9000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर जल्द होंगे बहाल
राज्य ब्यूरो, पटना। सहायक प्रोफेसर नियुक्ति में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। तय हुआ है कि नए सिरे से सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया 2016 की रिक्तियों के आधार पर प्रारंभ होगी।
छात्राओं को अश्लील लव लेटर लिखता था कलयुगी शिक्षक
हमारे जीवन में गुरू के स्थान का विशेष महत्व है. गुरूजनों को वेदों-पुराणों में विशेष दर्जा मिला हुआ हैं. वहीं इसके उलट बिहार में एक ऐसा कलयुगी शिक्षक सामने आया है, जो मासूम छात्राओं को लव लेटर लिखता था. लव लेटर भी ऐसा कि उसमें लिखे शब्द अश्लीलता को भी मात कर दें.
शिक्षकों को लाचार व कमजोर समझने की भूल न करें सरकार
मधेपुरा । विभिन्न मांगों को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को
डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित घरना
की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समान काम के समान
वेतन तथा सेवा शर्त जैसे मामले में सरकार राज्य के माध्यमिक शिक्षक को
गुमराह कर रही है।
प्रधानमंत्री का नाम बताया नीतीश कुमार
मधुबनी। जिले में जिस तरह प्राथमिक शिक्षा दम तोड़ती नजर आ रही है। यदि
इस पर शीघ्र ही सरकारी व विभाग के अधिकारियों द्वारा ठोस पहल नहीं की गई तो
आने वाले समय में शिक्षा की स्थिति हास्यास्पद हो सकती है।
सेवा शर्त के लिए माध्यमिक शिक्षकों का धरना शुरू
बांका। राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नये माध्यमिक शिक्षकों के
सेवा शर्त प्रकाशन की मांग को लेकर समाहरणालय में अनिश्चितकालीन धरना
मंगलवार से शुरू हो गया है। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर
पंडित ने कहा कि सरकार नये शिक्षकों के कैरियर से खिलवाड़ कर रही है।
माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
मोतिहारी। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आहवान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ
द्वारा मंगलवार से डीईओ कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर
अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष
सीताराम प्रसाद यादव ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए।
धरना का आयोजन 11 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है।
शिक्षक बहाली के काउंसलिंग में पहुंचे 238 अभ्यर्थी
मुजफ्फरपुर। संगीत, नृत्य व ललित कला शिक्षक बहाली के काउंसलिंग में 238
अभ्यर्थी पहुंचे। सबसे कम नृत्य शिक्षक पद के अभ्यर्थी पहुंचे थे। बीबी
कॉलेजिएट में काउंसलिंग को लेकर संगीत, नृत्य व ललित कला विषय के लिए
अलग-अलग काउंटर खोले गये थे।
शिक्षकों को ग्रेड पे के लिए करना होगा इंतजार
पटना। प्रदेश के तकरीबन तीस से पैंतीस हजार शिक्षकों को ग्रेड पे के लिए
और इंतजार करना पड़ सकता है। वजह है खजाने पर संभावित करोड़ों का अतिरिक्त
बोझ। एक समस्या और भी है और वह है एरियर का भुगतान।
माध्यमिक शिक्षकों को दो दिनों में चार माह का वेतन भुगतान
भागलपुर:
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला संगठन की ओर से मंगलवार को
जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर कार्यक्रम हुआ. शिक्षकों का एक शिष्टमंडल
डीइओ फूलबाबू चौधरी से मुलाकात कर अपने मांगों का प्रतिवेदन सौंपा. संगठन
के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार सामान कार्य के बदले सामान वेतन
भुगतान करें. रविशंकर ने कहा कि सरकार शिक्षकों से हर काम लेती है, लेकिन
शिक्षकों को सामान वेतन भुगतान करने पर पीछे हटती है.
हाईकोर्ट ने सरकार और बोर्ड से कहा- अब हर हाल में दिसंबर से पहले कराएं TET
पटना.टीईटी
लेने में हो रही देरी पर पटना हाईकोर्ट ने सरकार और बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह परीक्षा दिसंबर तक
लेने का आदेश दिया है।
अब प्रतिवर्ष होगा टीइटी कोर्ट को दिलाया भरोसा
पटना : राज्य
सरकार प्रदेश में शिक्षक नियोजन के लिए अगला शिक्षक पात्रता परीक्षा टीइटी
तीन से चार महीने के भीतर आयोजित करेगी. इसके साथ ही अब इस प्रतियोगिता
परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष होगा.
हाईकोर्ट की फटकार के बाद BSEB ने कहा- हर साल ली जाएगी TET परीक्षा
पटना [वेब डेस्क]। टीईटी लेने में हो रही
देरी पर पटना हाईकोर्ट ने सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के रवैये
पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह परीक्षा दिसंबर तक लेने का आदेश दिया है।
यहां स्टूडेंट को पढ़ाने के बजाय लव लेटर लिखते हैं टीचर
जिस गुरु का जिक्र शास्त्रों में भगवान के रूप में किया गया है, उस गुरुजी
की करतूत सुनकर यहां सभी अचंभे में है. मामला बिहार में मधुबनी के बिस्फी
थाना क्षेत्र के रघौली गांव का है.
बिहारः TTE की परीक्षा साल के अंत तक कराने का हाई कोर्ट का आदेश
पटना। शिक्षक पात्रता
परीक्षा(टीटीई) संपन्न कराने में हो रही देरी पर पटना हाई कोर्ट ने बिहार
सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आदेश दिया है कि साल के अंत तक
परीक्षा लेने का आदेश दिया है। साथ ही आवेदक को आदेश पालन नहीं होने पर
कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की पूरी छूट दी है।
गुरू-शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, छात्राओं को किताब में अश्लील पत्र देता है शिक्षक
मधुबनी। गुरु-शिष्य
के रिश्ते को लेकर वैसे तो कई कहानियां आपने सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी
कुछ ऐसी है जिसे पढ़कर कर आपको उस शिक्षक पर शर्म आएगी, जिसने ऐसी करतूत की
है। हालांकि शिक्षक का शास्त्रों में भगवान के रूप में जिक्र किया गया है,
लेकिन आज कलयुग में कुथ जानियों ने इस नाम को कंलकित किया है।
निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन जमा करने का आदेश
सुपौल। नगर के एक निजी विद्यालय में विगत दिनों छात्र की बाधकर पिटाई मामले में शिक्षा विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर
निजी विद्यालयों का स्थल निरीक्षण कर मानक के अनुरूप जाच प्रतिवेदन समर्पित
करने को कहा है।
कबाड़खाना पहुंचा शिक्षक नियोजन का दस्तावेज
रोहतास। एक तरफ शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन
इकाइयों के सचिवों पर जहां प्राथमिकी दर्ज हो रही है। वहीं इस कार्रवाई से
बचने के लिए कई इकाईयां उपाय भी ढूंढ़ ली है। नियोजन से संबंधित संचिका व
अन्य कागजात निगरानी को सौंपने के बजाए उसे कबाड़खाना में बेचा जा रहा है।
शिक्षक नियोजन का संशोधित कार्यक्रम जारी
मोतिहारी। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अलावा
पुस्तकालयाध्यक्षों के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। यह 22
अगस्त से शुरू होगा। नियोजन की प्रक्रिया 14 नवंबर को पूरी होगी। इस बावत
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरपीएस रंजन ने डीएम, आरडीडी सहित कई पदाधिकारियों
को पत्र जारी कर दिया है।
2009 के बाद पीएचडी करने वालों को भी सहायक प्रोफेसर बनने का मौका
पटना। सहायक प्रोफेसर की नए सिरे से होने वाली नियुक्ति में वैसे
उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने 2009 के बाद या 2012 के
पहले अपनी पीएचडी पूरी की है। राज्य सरकार इस मसले पर यूनिवर्सिटी ग्रांट
कमीशन से मार्गदर्शन मांगेगी।
डीएम सर की क्लास, शिक्षक और बीईओ को लगी फटकार
पटना। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर राजधानी पटना के समाहरणालय में पटना के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालयों के शिक्षक के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी ने बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को जमकर फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना गायब मिले कई शिक्षक
हाजीपुर :
जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने शुक्रवार को कई स्कूलों का औचक
निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक
बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. विद्यालयों में बड़े पैमाने पर
अनियमितता पायी गयी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की.
उच्चतर माध्यमिक में 621 शिक्षक की होगी बहाली
गोपालगंज। अभी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले के उच्चतर माध्यमिक
विद्यालयों को जल्द की नए शिक्षकों की सौगात मिलेगी। जिले के उच्चतर
माध्यमिक विद्यालयों में 621 नए शिक्षकों की बहाली होगी। सरकार से निर्देश
मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने जिले के उच्चतर विद्यालय में रिक्त शिक्षकों
की सूची भेज दी है। इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने नई शिक्षक नियोजन को
लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दिया है।
TET exam: पांच सेटों में तैयार होगा पेपर
मुजफ्फरपुर।
बिहार में कदाचार रोकने के मकसद से इस बार टीईटी में पांच तरह के
प्रश्नपत्र रखे जाने की तैयारी चल रही है। दिसंबर में होनेवाली शिक्षक
पात्रता परीक्षा (टीइटी) में पांच तरह के प्रश्नपत्र रखे जाने की बात सामने
आ रही है। प्रश्नपत्र का डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
जब किताब देने के बहाने शिक्षक ने घर बुलाकर छात्रा से की एेसी हरकतें...
चंबा : हिमाचल में 9वीं की छात्रा से उनके एक अध्यापक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। अापको बता दें कि छात्रा स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से हिंदी विषय पढ़ाने के लिए तैनात था।
बिहार सरकार का शिक्षा विभाग फिर शर्मसार: शिक्षकों से मनचाहे पोस्टिंग के लिए लगी 50-50 हजार की बोली
शेखपुरा.ललन कुमार जिले
के विभिन्न मिडिल स्कूलों में प्रोन्नति से बने नए एचएम शिक्षकों से
मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 50 -50 हजार रूपये की बोली लगाई गयी।
जो शिक्षक इस राशि का भुगतान नहीं कर सके उन्हें सुदूरवर्ती इलाके के मिडिल
स्कूलों भेज दिया गया।
शिक्षा विभाग में हड़कंप कार्रवाई. 89 प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी के आदेश
सरकारी
विद्यालयों के भवन निर्माण की राशि निकासी के बाद बरसों से काम पूरा नहीं
करने वाले प्रधानाध्यापकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पूर्व में 53
स्कूलों के प्रधान पर प्राथमिकी के आदेश के बाद भी मात्र 17 शिक्षकों पर
प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए नये सिरे से बनायी
गयी 89 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी के आदेश दिये हैं.
बिहारः 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की ज्वाइनिंग प्रोसेस पर रोक
पटना। बिहार सरकार ने बीपीएससी की ओर से चल रही असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए BPSC को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया के तहत मैथिली भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के चल रही प्रक्रिया में छह विषयों का इंटरव्यू हो चुका है जबकि छह रिजल्ट्स (दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित, रसायन व भौतिकी) अभी पेंडिंग पड़ा हुआ है।
बिहार में 3364 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पर रोक...
बिहार प्रदेश सरकार ने बिहार प्रदेश सर्विस कमीशन (BBSC) की ओर से चल रही
असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. फैसले से
संबंधित निर्देश बीपीएससी को भेजे जाएंगे. राज्य के विश्व विद्यालयों में
असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सितंबर 2014 में ही प्रक्रिया
शुरू हुई थी.
2012 तक पीएचडी करने वालों को भी मिलेगा मौका!
पटना| सहायकप्रोफेसर नियुक्ति में वर्ष 2012 तक पीएचडी करने वाले
अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग यूजीसी से
मार्गदर्शन मांगेगा। यूजीसी ने पीएचडी एमफिल के लिए 11 जुलाई, 2009 को नया
रेगुलेशन जारी किया।
बिहार सरकार ने सहायक प्रोफेसर की बहाली पर रोक लगायी
पटना :
बिहार की नौकरियों में यहां के अभ्यर्थियों के लिए अधिक सीटें आरक्षित
किये जाने की, राज्य के राजनीतिक दलों की मांग के बीच राज्य सरकार ने
बिहार लोक सेवा आयोग से सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती करने पर रोक लगाने
कहा है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)