पारू में एसएच जाम, मीनापुर में बंधक बने शिक्षक

मैट्रिक फॉर्म भरने के दौरान अधिक शुल्क मांगने का आरोप लगा गुस्साये छात्रों ने शुक्रवार को पारू व मीनापुर में जमकर बवाल काटा। पारू हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल के समीप एसएच 74 को दो घंटे के लिए जाम कर दिया। इस दौरान गोपालगंज के सांसद जाम में फंसे रहे।
जबकि मीनापुर स्थित धनराज उच्च विद्यालय टेंगरारी के छात्रों ने दो घंटे तक सात शिक्षकों को विद्यालय में ही बंधक बना लिया। छात्रों ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सामान्य छात्रों को 580 रुपये जमा कराने की जानकारी दी है। जबकि स्कूल प्रशासन ऑनलाइन फार्म भरने के एवज में 630 रुपये वसूल रहा है। हालांकि मीनापुर में समझौता होने पर छात्र रसीद के साथ 600 रुपये जमा करने पर सहमत हो गये। जबकि पारू में छात्र 580 रुपये ही देने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले पारू हाईस्कूल के सैकड़ों छात्र एचएम के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सड़क पर उतर आये। जाम में फंसे गोपालगंज के सांसद जनक राम ने खुद प्रभारी हेडमास्टर से बात की। उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है। छात्रों से उचित शुल्क लिया जाये। सूचना पर पहुंची पारू पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझाकर जाम खत्म कराया। मौके पर पहुंचे बसपा के पूर्व प्रत्याशी शंकर महतो ने फोन कर डीएम को मामले से अवगत कराया। जबकि हेडमास्टर कमलेन्द्र शर्मा ने बताया कि सिर्फ फॉर्म भरने से मतलब नहीं है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए और भी खर्च है। 600 रुपये से कम नहीं लिया जाएगा। वहीं धनराज उच्च विद्यालय टेंगरारी के छात्रों ने प्रधान शिक्षक दिनेश राम सहित शिक्षक चंद्रभूषण, अजीत, रूपेश, मिथिलेश, प्रमोद व उमेश को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। बाद में मुखिया नीलम कुमारी, पूर्व मुखिया जगदीश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, लालबाबू गुप्ता व रामसेवक राम की पहल पर मामला शांत कराया गया है। प्रधानाध्यापक दिनेश राम ने बताया कि सारी घटना की जानकारी शीघ्र ही जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today