Random-Post

समान काम के लिए मिले समान वेतन

लखीसरासय,  मुख्यमंत्री के निश्चिय यात्रा के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि समान काम का समान वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों का मनोबल टूटने लगा है।

संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन ने ज्ञापन में कहा है कि सरकार से वार्ता के बाद भी सेवा शर्त को लागू नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी समान काम का समान वेतन दने का आदेश पारित किया है।

नियोजित शिक्षकों का सातवें वेतन का लाभ, ग्रेड पे, राज्यकर्मी का दर्जा, पेंशन व ग्रेच्युटी सहित सेवांत लाभ, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उम्र सीमा बढ़ाने, महिला शिक्षकों को दो साल का चाइल्ड केयर लिव देने, एमडीएम, भवन निर्माण सहित गैर शैक्षणिक कार्योँ से शिक्षकों को मुक्त करने, एवं स्थनीय मांगों में प्रखंड साधन सेवी व समन्वयक का चुनाव कराने, स्नातक ग्रेड पे में प्रोन्नति एवं नवंबर तथा दिसंबर माह के वेतन का भुगतान की मांग की गई है।

Recent Articles