Random-Post

विद्यालय में 30 और एमडीएम पंजी में सौ की उपस्थिति

पूर्णिया। प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत के विद्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय घाटटोला में 15 बच्चे ही उपस्थित हुए। मगर तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक बिना सूचना के गायब रहे।
मौजूद शिक्षिका सुमन कुमारी ने बताया कि हर दिन बच्चों की यही उपस्थिति रहती है। प्रधान एमडीएम व अन्य पंजी अपने साथ रखते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी शिक्षक प्रत्येक दिन नहीं रहते हैं। किसी दिन एक तो कभी दो शिक्षक रहते हैं। बताया कि शिक्षक 11 बजे के बाद आते है एवं दो बजे चले जाते हैं। बच्चों की उपस्थिति इसलिए कम रहती है। केवल एमडीएम पंजी पर सौ से अधिक उपस्थिति रहती है। विद्यालय भवन जर्जर हालत में है। शिक्षिका ने बताया कि हमेशा बच्चों के छत से गिरने का भय बना रहता है। इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय बांसबाड़ी का संचालन होता है। विद्यालय में तीन शिक्षक व 30 बच्चे मौजूद थे। सभी बच्चे खेत में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। बीईओ भगवान झा ने विद्यालय की बदतर हालत के संबंध में कहा कि जांच के बाद विद्यालय प्रधान के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Recent Articles